First in the Space in Hindi (Male/Female): अंतरिक्ष में प्रथम स्थान पाने वाले व्यक्तियों की सूचि

Here you will find complete information about First in the Space in Hindi

First in the Space: अंतरिक्ष पर अब तक देश विदेशो से बहुत से वैज्ञानिक विज्ञान के मकसद से गए है, और विज्ञान सम्बंधित जानकारियां प्राप्त करके देश को बहुत सी ऐसी जानकारी प्रदान की है, जिनकी हम कल्पना भी नहीं कर सकते. परन्तु अंतरिक्ष अभी तक मनुष्यो की जिज्ञासा का महत्‍वपूर्ण केंद्र रहा है. अंतरिक्ष के बारे में ऐसे बहुत से रोचक तथ्य है जिनकी हम पिछले अध्याय में अध्यन कर चुके है और यहाँ हम जनेंगे अंतरिक्ष में प्रथम (महिला एवं पुरुष) के बारे में जानकारी हिंदी भाषा में. Interesting Facts about Vikram Sarabhai

List of First in the Space in Hindi for competitive exams

संख्याउपलब्धिप्रथम व्यक्ति
1अंतरिक्ष मे जाने वाला पहला इंसानयूरी गागरिन
2सर्वप्रथम अंतरिक्ष में उपग्रह भेजने वाला देशरूस
3अंतरिक्ष मे जाने वाला पहला स्‍पेस डॉगलाईका
4अंतरिक्ष मे जाने वाली पहली महिलावेलेन्टिना तरेश्कोवा
5अंतरिक्ष मे जाने वाला पहला भारतीयराकेश शर्मा
6चांद पर कदम रखने वाला पहला इंसाननील आर्मस्‍ट्रॉन्‍ग
7चन्द्रमा पर आदमी भेजने वाला पहला देशअमेरिका
8मंगल ग्रह पर चालक रहित अंतरिक्षयान भेजने वाला पहला देशअमेरिका
9भारत का प्रथम चालक रहित विमानलक्ष्य
10चन्द्रमा की परिक्रमा करने वाला पहला अंतरिक्ष यानलूना-10
11मंगल ग्रह पर उतरने वाला पहला अंतरिक्ष यानवाइकिंग-1
12चन्द्रमा पर उतरने वाला पहला चालक युक्त अंतरिक्षयानईगल
13चन्द्रमा पर मानव को पहुचाने वाला यानअपोलो-11
14अंतरिक्ष मे भेजे जाने वाला प्रथम स्‍पेस शटलकोलंबिया
15सबसे अधिक उम्र का अंतरिक्ष यात्रीकार्ल जी हैनिजे
16सबसे कम उम्र का अंतरिक्ष यात्रीगेरेमान तितोब
17अंतरिक्ष में जाने वाली प्रथम टीचरशेरिन क्रिस्टा मेकोलिफ (अमरिका)
18अंतरिक्ष में जाने वाली पहली अमेरिकी महिलासैली राइड
19अंतरिक्ष में विचरण करने वाली पहली महिलाश्वेतलाना सेवित्स्काया
20प्रथम भारतीय महिला अंतरिक्ष यात्रीकल्पना चावला
21सबसे अधिक दिनों तक अंतरिक्ष मे रहने वाला यात्रीवलेरी पोल्याकोव
22दो बार अंतरिक्ष मे जाने वाला पहला यात्रीकर्नल ब्लादीमीर कोमारोव
23अंतरिक्ष यान से बाहर निकलने वाला पहला व्यक्तिएलैक्सी लियोनोव
24चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर उतरने वाला पहला मिशनचंद्रयान-3 (भारत)

हमे उम्मीद है की आपको इस पोस्ट का अध्यन करके “अंतरिक्ष पर प्रथम व्यक्ति व् महिला” के बारे में सही व् सटीक सामान्य ज्ञान जानकारी अच्छी तरह से समझ आ गयी होगी, यदि फिर भी कुछ ऐसा जो यहाँ प्रकाशित नहीं किया या कुछ इसमें सुधार करना हो तो कृपया हमे आप ईमेल के जरिये बताये.

Previous Post Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *