25+ Hindi Gk Questions on First in Indian States Competitive Exams

First in Indian States One Liner Quiz

25+ First in Indian States Gk Quiz in Hindi: Here you can read top 40 Hindi gk questions with answers on First in Indian States in One Line for SSC, UPSC, Railway, Banking and other Competitive Exams.

  1. भारत का पहला नागरिक उड्डयन पार्क कहा स्थित है ? – गुजरात
  2. भारत का पहला अंतरिक्ष पार्क कहा स्थित है ? – बेंगलुरु
  3. भारत का पहला सौर शक्तियुक्त नौका कहा स्थित है ? – केरल
  4. भारत का पहला आईटी सहकारी यूएल साइबरपर्क कहा स्थित है ? – केरल
  5. भारत का पहला जेंडर पार्क कहा स्थित है ? – केरल
  6. भारत का पहला एलसीडी पैनल प्लांट कहा स्थित है ? – महाराष्ट्र
  7. भारत के पहले रेलवे विश्वविद्यालय कहा स्थापित है ? – वडोदरा, गुजरात
  8. भारत का पहला पानी के नीचे रेस्तरां कहा स्थित है? ? – अहमदाबाद
  9. भारत का पहला राष्ट्रीय जैविक खेती अनुसंधान संस्थान कहा स्थित है? ? – सिक्किम
  10. भारत का पहला पूर्ण सोलर संचालित शैक्षणिक संस्थान का क्या नाम है व् कहा स्थित है? ? – श्री अरबिंदो इंटरनेशनल सेंटर फॉर एजुकेशन, पांडिचेरी
  11. भारत का पहला स्व-सफाई वाले स्मार्ट शौचालय हैं ? – चेन्नई में
  12. भारत का पहला डिजिटल राज्य कोन है ? – केरल
  13. भारत का पहला रेल-ऑटो परिवहन और लॉजिस्टिक्स हब जिसका राज्य होगा ? – वालजबाद, चेन्नई, तमिलनाडु
  14. भारत का पहला ऑनलाइन इंटरैक्टिव हेरिटेज पोर्टल का क्या नाम है ? – सहपाडिया
  15. कोच्चि में भारत का पहला ? – जल मेट्रो
  16. भारत का पहला चिकित्सा उपकरण पार्क कहा स्थित है? ? – गुजरात
  17. दक्षिण भारत को हैदराबाद में अपना पहला ? – बच्चा अदालत मिला
  18. भारत का पहला ई-कोर्ट कहा स्थित है? ? – हैदराबाद
  19. भारत का पहला लिंग विश्वविद्यालय कहा स्थित है? ? – केरल
  20. भारत की पहली महिला उद्यमी पार्क कहा स्थित है? ? – उत्तराखंड
  21. भारत का पहला स्मार्ट ग्रिड कहा स्थित है? ? – गुरुग्राम, हरियाणा
  22. भारत का पहला ग्रीन रेल कॉरिडोर कहा स्थित है? ? – तमिलनाडु
  23. भारत के हिंगोली जिले में भारत का पहला एलआईजीओ (लेजर इंटरफेरमीटर गुरुत्वाकर्षण-वेव वेधशाला) प्रयोगशाला का क्या नाम है ? – औंध
  24. भारत का पहला, वाणिज्यिक कोर्ट, वाणिज्यिक विवाद समाधान केन्द्र कहा स्थित है? ? – रायपुर, छत्तीसगढ़
  25. भारत का पहला आयुष विश्वविद्यालय कहा स्थित है? ? – हरियाणा
  26. भारत का निकल उत्पादन करने वाली पहली सुविधा हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड (एचसीएल) कहा से शुरू की गयी ? – झारखंड द्वारा शुरू की गई थी।
  • सूरत में भारत का पहला ? – कपड़ा विश्वविद्यालय

    Read Also: bcci president sourva ganguly records achievements hindi
  • Previous Post Next Post

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *