Forms of Tenses English with Hindi Meaning
- Gk Section
- 0
- Posted on
Present Tense (वर्तमान काल)
Present Indefinite (सामान्य वर्तमान) – ता है, ती है, ते है
- आरती छत पर नाचती है – Aarti dances on the roof .
- वह दफ्तर जाता है – He goes to the office .
Present Continous (अपूर्ण वर्तमान) – रहा है, रही है, रहे है Is, Are, Am तथा Verb क्रिया की first form में ing का प्रयोग करते है
- लड़के गाना गा रही है – The boys are singing the song.
- सीमा कक्षा में पढ़ा रही है – Seema is teaching in the class.
Present Perfect (पूर्ण वर्तमान) – चूका है, चुकी है, चुके है, या, यी, ये verb (क्रिया) की Third form लगाते है –
- राम ने एक सांप मार दिया है – Raam has killed a snake.
- तुम दिल्ली जा चुके हो -You have gone to Delhi.
Present Perfect Continuous (सतत् पूर्ण वर्तमान) – रहा है, रही है, रहे है, एकवचन में Ha been तथा बहुवचन में Have been तथा verb क्रिया की first form में ing का प्रयोग करते है (Certain) निश्चित समय के लिए Since तथा (Uncertain) अनिश्चित समय के लिए For का प्रयोग करते है
- तुम चार घंटे से अपना कार्य कर रहे हो – you have been doing your work for four hours
- रोहन 3 बजे से सो रहा है – Rohan has been sleeping since 3o, Clock
Past Tense (भूत काल)
Past Indefinite (सामान्य भूत) – ता था, ती थी, ते थे, आ, ई, ये, यी, ये तथा Verb (क्रिया) की Second form का प्रयोग करते है
- उसने क्रिकेट खेला – He play the cricket.
- तुम कल यहाँ आये – You came hear yesterday .
Past continuous (अपूर्ण भूत) – रहा था, रही थी, रहे थे Verb क्रिया की first form में ing का प्रयोग करते है
- बरखा रो रही थी – Barkha was weeping .
- मोर छत पर नाच रहा था – The peacock was dancing on the roof .
Past Perfect (पूर्ण भूत) – चूका था, चुकी थी, चुके थे, Verb क्रिया की Third form का प्रयोग करते है
- मैं बर्गर खा चुका था – I had eaten burger.
Past Perfect Continous (सतत् पूर्ण भूत) – रहा था, रही थी, रहे थे, तथा verb क्रिया की first form में ing का प्रयोग करते है (Certain) निश्चित समय के लिए Since तथा (Uncertain) अनिश्चित समय के लिए For का प्रयोग करते है
- मैं बुधवार से इतिहास पढ रहा हूँ – I had been reading History since Wednesday .
Future Tense (भविष्य काल)
Future Indefinite (सामान्य भविष्य) – गा, गी, गे, आदि I , We के साथ shall बाकी के साथ Will का प्रयोग किया जाता है
- वह कल मुंबई जायेगा – He will go to Mumbai tomorrow.
- मैं आज स्कूल नहीं आऊंगा -I shell not come to School Today .
Future Continous (अपूर्ण भविष्य) – रहा होगा, रही होगी, रहे होंगे, I , We के साथ shall be बाकी के साथ Will be का प्रयोग किया जाता है
- वह पत्र लिख रही होगी – He will be writhing the letter .
- मैं इतिहास पढ़ रहा हूँगा – I shell be reading History.
Future Perfect (पूर्ण भविष्य) – चुका होगा, चुकी होगी, चुके होंगे Verb क्रिया की Third form का प्रयोग करते ही तथा I, We के साथ shall have बाकी के साथ Will have का प्रयोग किया जाता है
- हम अपना याद कर चुके होंगे – We shell have learnt our lesson.
- वह स्कुल जा चुका होगा – He will have gone to school.
Future Perfect Continous (सतत् अपूर्ण भविष्य) – रहा होगा रही होगी, रहे होंगे, तथा verb क्रिया की first form में ing का प्रयोग करते है I , We के साथ shall have been बाकी के साथ Will have been का प्रयोग किया जाता है (Certain) निश्चित समय के लिए Since तथा (Uncertain) अनिश्चित समय के लिए For का प्रयोग करते है
- वह 2 बजे से मेरी प्रतीक्षा कर रहा होगा – He will have been waiting for me since 2o, clock.
- मैं 6 घंटे से सो रहा हुंगा – I shell have been sleeping for six hours.