बाणभट्ट जीके सवाल और जवाब हिंदी में – Banabhatta Gk Questions in Hindi

Baanabhatt gk questions in Hindi: बाणभट्ट एक संस्कृत गद्य लेखक और कवि थे, जो रजा हर्षवर्धन के कवी थे, इन्होने जीवन-चरित्र रजा हर्षवर्धन के लिए और दुनिया का पहला उपन्यास कादंबरी लिखा. कादंबरी को पूरा करने का काम पुत्र भूषण भट्ट ने अपने हाथ में लिया. यहाँ पर हमने बाणभट्ट पर आधारित सामान्य ज्ञान के प्रश्न और उत्तर (Banabhatta Gk Questions and Answers in Hindi) प्रकाशित किए है जोकि UPSC, SSC जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सहायक होगी.

Gk Quiz on Banabhatta in Hindi (बाण भट्ट पर जीके प्रश्न और उत्तर)

प्रश्न – बाण भट्ट सातवीं शताब्दी के कौन थे?
उत्तर – संस्कृत गद्य लेखक और कवि

प्रश्न – राजा हर्षवर्धन के आस्थान कवि कौन थे?
उत्तर – बाण भट्ट

प्रश्न – बाणभट्ट के दो प्रमुख ग्रंथ कौनसे है?
उत्तर – हर्षचरितम् तथा कादम्बरी

प्रश्न – हर्षचरितम् किसका का जीवन-चरित्र था?
उत्तर – राजा हर्षवर्धन

प्रश्न – दुनिया का पहला उपन्यास कौनसा था?
उत्तर – कादंबरी

प्रश्न – महाश्वेता-दर्शन में एक वाक्य कितनी पंक्तियों का है?
उत्तर – 67

प्रश्न – कादम्बरी दर्शन में एक वाक्य कितनी पंक्तियों का हो गया है?
उत्तर – 72

प्रश्न – कादंबरी उपन्यास को बाण भट्ट के देहांत के बाद किसने पूरा किया?
उत्तर – भूषण भट्ट (बाणभट्ट के पुत्र)

प्रश्न – बाणभट्ट के पुत्र का नाम क्या है?
उत्तर – भूषण भट्ट

प्रश्न – बाणभट्ट के पिता और माता का नाम क्या था?
उत्तर – चित्रभानु (पिता), राज्यदेवी (माता)

प्रश्न – निम्न में से कौन कन्नौज के सम्राट थे जिनके राजकवि के राजकवि बाणभट्ट थे?
उत्तर – हर्षवर्धन (606-646)

प्रश्न – बाणभट्ट उल्लेख 9वीं शताब्दी में अलंकार शास्त्र के किस ज्ञाता ने किया?
उत्तर – आनन्दवर्धन

प्रश्न – बाणभट्ट द्वारा रचित कौनसा एक नाटक माना जाता है?
उत्तर – ‘पार्वती परिणय’ (परन्तु वस्तुतः इस नाटक का लेखक कोई पश्चाद्वर्ती वामन भट्टबाण है।

प्रश्न – बाणभट्ट ने ध्वनि के लिए कितने शब्दों का प्रयोग किया है?
उत्तर – 19

Read Also:

Previous Post Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *