GMAT Exam Eligibility, Pattern Common Details in Hindi

GMAT क्या है?

GMAT (स्नातक प्रवंध परीक्षा) यह एक परीक्षा है। यह एक computer based परीक्षा होती है। इसमे आपका विश्लेषणात्मक, मात्रात्मक, मौखिक और लेखन कौशल का अंकलन किया जाता है। यह एक बहुविकल्पीय परीक्षा होती है। यह एक कम्प्युटर एडेप्टिव टेस्ट है। इसमें जैसे – जैसे आप परीक्षण में आगे बढ़ते हैं सोफ्टवेयर आपके अनुकूल होता जाता है। इससे यह तय होता है की आगे आपसे कितने कठिन प्रश्न पुछे जाएंगे। इस एक्जाम में चार अलग – अलग सेक्शन दिये जाते हैं जिनमे आपकी विभिन्न क्षेत्रों में योग्यता का आंकलन किया जाता है। इस एक्जाम आवश्यकता विदेशी उनिवेर्सिटीज में एमबीए में एड्मिशन लेने के लिए होती है। इसे GMAC (Graduate management admission council) द्वारा आयोजित कराया जाता है। इसे पास करने के बाद लगभग 7100 मैनेजमेंट कोर्सेस में प्रवेश लिया जा सकता है। इसका आयोजन विश्व के 114 देशों के 600 केन्द्रों पर कराया जाता है।

GMAT परीक्षा के लिए योग्यता?

योग्यता – इस परीक्षा में शामिल होने के लिए कोई तय योग्यता निर्धारित नहीं की गई है। यह आप पर निर्भर करता है की आप किस मैनेजमेंट कोर्स में एड्मिशन लेना चाहते हैं। हर कोर्स की अपनी अलग योग्यता निर्धारित होती है। अप जिसमे प्रवेश लेना चाहते हैं। वही योग्यता आपको हासिल करनी होती है। बस आपकी आयु 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए तथा आपके पास कोई ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। इसमे कोई अधिकतम आयु सीमा निर्धारित नहीं की गई है।
इस एक्जाम को साल में 5 बार दिया जा सकता है।

GMAT की परीक्षा के लिए निर्धारित फीस

Read Also...  MBA salary in India: Top 5 Skills Graduates should have for a High Salary

एक्जाम फीस – GMAT एक्जाम की फीस 250 डौलर (करीब 17000 रुपये) है। अगर आप
एक्जाम को रीशेड्यूल करना चाहते हैं। तो आपको 50 डौलर फीस देनी होती है। यदि आप GMAT कैन्सल करना चाहते हैं तो आपको 80 डौलर की फीस भरनी होती है। इसे आप ऑनलाइन या ऑफलाइन भर सकते है।
GMAT स्कोर – इसमे 200 से 800 के बीच स्कोर रेंज होती है और प्रत्येक मैनेजमेंट संस्थान का अपना अलग स्कोर निर्धारित होता है। जीएमएसी के अनुसार दो तिहाई उम्मीदवारों का 400-600 के बीच रहता है। आप जिस GMAT संस्थान में दाखिला लेना चाहते हैं उस संस्थान की ओफिसियल वेबसाइट पर जाकर उसका GMAT सकोर देख सकते हैं।
विदेसी मैनेजमेंट संस्थान में प्रवेश के लिए औसत 650-790 GMATE score सही माना जाता है।

GMAT की परीक्षा के लिए निर्धारित प्रक्रिया

Exam प्रक्रिया – इस एक्जाम की रजिश्टेसन साल भर खुले रहते हैं। आप कभी भी आवेदन कर सकते हैं। परंतु परीक्षा, केन्द्रों की उपलब्धता के अनुसार होती है। एक उम्मीदवार साल के 12 महीनों में 5 बार एक्जाम दे सकता है। प्रत्येक एक्जाम के बीच 16 दिनों का अंतर होना आवश्यक है।
आवेदन करने के लिए आप mba.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं तथा ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों माध्यमों से शुल्क भुगतान कर सकते हैं। ऑफलाइन शुल्क भुगतान के लिए आप मनी ऑर्डर का उपयोग कर सकते हैं। चेक द्वारा भी आप भुगतान कर सकते हैं।

GMAT की परीक्षा के बारे में अन्य आवश्यक जानकारी

अन्य आवश्यक जानकारी – 16 अप्रेल 2018 को इस एक्जाम में एक महत्वपूर्ण बदलाव किया गया था। जिसके मुताबिक GMAT एक्जाम में 30 मिनिट का समय कम कर दिया गया है। इसलिए अब उम्मीदवारों को एक्जाम के लिए 3 घंटे 30 मिनिट का समय दिया जाता है.

Read Also...  Difference Between BBA and BBM - Introduction, Similarities, Which is Better
Previous Post Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *