सुशासन दिवस – Good Governance Day 2025 in Hindi
- Gk Section
- Posted on
Sushasan Divas 2025 in Hindi – Good Governance Day Hindi
Good Governance Day 2025 in Hindi: ‘सुशासन दिवस’ भारत में प्रति वर्ष भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर 25 दिसम्बर के दिन मनाया जाता है.
When was good governance day declared?
उल्लेखनीय है कि अटलजी के 90वें जन्म दिवस पर सुशासन दिवस मनाने की पहली घोषणा भारत सरकार के डिपार्टमेंट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स र एण्ड इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (DEITY) द्वारा की गई थी पहला राष्ट्रीय सुशासन दिवस 25 दिसम्बर, 2014 को मनाया गया था.
Why good governance day is celebrated
जनता के प्रति सरकार की जवाबदेही को बढ़ाने हेतु एवं लोगों में इसे लेकर जागरूकता फैलाने के लिए वर्ष 2014 में ‘सुशासन दिवस’ (Sushashan Divas) की शुरूआत की गई थी.
Good Governance day theme 2024
वर्ष 2021 में 7वाँ सुशासन दिवस मनाया गया, जिसका थीम (Theme) ‘प्रशासन गाँव की ओर (Prashasan Gaon Ki Aur) था. सुशासन दिवस 2024 की थीम आम जनमानस के जीवन को आसान बनाती है। इस बार प्रशासन गांव की ओर “Prashasan Gaon Ki Ore” थीम पर Good Governance Day 2024 मनाया जा रहा है।
Good Governance Day: Objective
- देश में पारदर्शी और जवाबदेह प्रशासन प्रदान करने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता से लोगों को अवगत कराना.
- सुशासन के माध्यम से देश की वृद्धि और विकास को बढ़ावा देना.
- सरकारी प्रक्रिया को व्यावहारिक बनाकर देश में एक ‘खुला और जवाबदेह प्रशासन’ प्रदान करना.
- यह दिवस भारत में सुशासन के एक मिशन को पूरा करने के लिए अच्छी ने और प्रभावी नीतियों को लागू करने के लिए मनाया जाता है.
- यह भारत में आम नागरिकों के कल्याण और भलाई को बढ़ाने के लिए ज्यों मनाया जाता है।
- सुशासन प्रक्रिया में नागरिकों कोसरकार के करीब लाना और उन्हें सक्रिय भागीदार बनाना।
When was Good Governance Week celebrated?
केन्द्र सरकार ने 20-25 दिसम्बर, 2021 तक एक राष्ट्रव्यापी ‘सुशासन सप्ताह’ मनाया, जिसका उद्देश्य जनता की शिकायतों का निवारण और निपटान करना तथा ग्रामीण स्तर तक सेवा वितरण में सुधार करना है.
केन्द्रीय मंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह ने ‘प्रशासन गाँव की ओर’ थीम पर सुशासन सप्ताह अभियान का उदघाटन किया. ‘प्रशासन गाँव की ओर’ नामक अभियान के तहत इस सप्ताह (20-26 दिसम्बर) के दौरान विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए.
केन्द्र सरकार के ‘सुशासन सप्ताह’ के जरिए देश भर में वर्षों से लम्बित जन शिकायतों व समस्याओं की सुनवाई कर उनका समाधान किया गया देश के हर जिले की प्रत्येक तहसील में यह कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
यह कार्यक्रम प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग, कार्मिक लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय (भारत सरकार) द्वारा विभिन्न अन्य मंत्रालयी एवं विभागों के सहयोग से मनाया के गया. इस अवसर पर सुशासन सप्ताह पोर्टल भी लॉन्च किया गया.
नोट: हममें उम्मीद है “सुशासन दिवस” लेख आपने पूरा पढ़ा होगा, यदि “सुशासन दिवस” के इस लेख में कुछ गलत प्रकाशित हो गया है तो उसमे सुधार करने में हमारी मदद करैं इसके लिए कृपया हमें मेल करैं या फिर कमेंट करैं.