गुरु नानक जयंती प्रश्न और उत्तर – Guru Nanak Jayanti Gk Questions in Hindi

Guru Nanak Jayanti Gk Questions in Hindi– प्रथम सिख गुरु, गुरु नानक देव जी जन्म को गुरुपुरव या प्रकाश उत्सव के नाम से जाना जाता है. गुरुपर्व सिख समुदाय के लोगो का एक पवित्र उत्सव है जोकि दुनिया भारत में रह रखे सिख व्यक्ति इस उत्सव को बड़े उत्साह के साथ मनाते हैं। यहाँ पर गुरु नानक जयंती प्रश्न और उत्तर प्रकाशित किए है.

Guru-Nanak-Jayanti
Guru Nanak Jayanti in Hindi

Q1. किस सिख गुरु के जन्मदिवस के रूप में “गुरुपर्व” मनाया जाता है?

(A) गुरु नानक साहिब
(B) गुरु ग्रंथ साहिब
(C) गुरु अमर दास
(D) गुरु हरगोबिंद

Ans. (A)

Q2. गुरु नानक गुरुपर्व गुरु नानक देव जयंती का प्रतीक है। यह किस धर्म के सबसे पवित्र दिवसों में से एक है?

(A) हिंदू
(B) मुस्लिम
(C) सिख
(D) ईसाई

Ans. (C)

Q3. भारत के किस राज्य में गुरुपर्व को सबसे अधिक मान्यता दी जाती है?

(A) कर्नाटक
(B) तमिलनाडु
(C) पंजाब
(D) जम्मू और कश्मीर

Ans. (C)

Q4. गुरु नानक गुरुपर्व किस अन्य नाम से भी जाना जाता है?

(A) प्रकाश उत्सव
(B) रंग उत्सव
(C) किरपा उत्सव
(D) कार्तिक उत्सव

Ans. (A)

Q5. गुरु नानक देव जी का जन्म किस सन में हुआ था?

(A) 1396
(B) 1432
(C) 1449
(D) 1469

Ans. (D)

Q6. भारतीय कैलेंडर के किस माह में “गुरुपर्व” मनाया जाता है?

(A) कार्तिका
(B) पौष
(C) अश्विनी
(D) अग्रहायण

Ans. (A)

Q7. गुरुपर्व उत्सव के पहले कार्यक्रम को क्या कहा जाता है?

(A) रेहरास
(B) लंगर
(C) प्रभात फेरी
(D) नगर कीर्तन

Ans. (C)

Q8. गुरु नानक देव जी का जन्म कहाँ पर हुआ था?

Read Also...  50 Hindi Gk Questions and Answers (One Line)

(A) पुंजा साहिब
(B) ननकाना साहिब
(C) बंगला साहिब
(D) रकाब गंज साहिब

Ans. (B)

Q9. जुलूस की अगुवाई कर रहे “पंज प्यारे” द्वारा उठाए गए सिख ध्वज का क्या नाम है?

(A) खंडा साहिब
(B) खालसा साहिब
(C) निशान साहिब
(D) कृपाण साहिब

Ans. (C)

Q10. गुरुद्वारों में आयोजित विशेष सामुदायिक दोपहर के भोजन को क्या कहा जाता है

(A) लंगर
(B) भोजन
(C) भोजनालय
(D) खिदमत

Ans. (A)

Previous Post Next Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *