FIH Awards 2025 List in Hindi- FIH Hockey Star Award 2024 Winners List (Men-Women)
- Gk Section
- Posted on
FIH Awards 2025 List- अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ वर्ष 2024 पुरस्कार विजेता
FIH Awards 2025 List- भारतीय टीम के कप्तान हरमप्रीत सिंह को वर्ष के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी व पी. आर. श्रीजेश को सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर का पुरस्कार अन्तर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ (FIH) ने वर्ष 2023-24 के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के लिए अपने स्टार पुरस्कारों की घोषणा ओमान में मस्कट में 8 नवम्बर, 2024 को की.
भारत की पुरुषों की हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह को वर्ष 2023-24 के लिए सर्वश्रेष्ठ (पुरुष) खिलाड़ी (Men’s Player of the Year) का पुरस्कार इन पुरस्कारों के तहत् दिया गया है. यह तीसरा वर्ष है जब एफआईएच का यह पुरस्कार इन्हें दिया गया है. इससे पहले वर्ष 2020-21 व 2022-23 के लिए उन्हें एफआईएच का यह पुरस्कार दिया गया था.
भारत की पुरुषों की हॉकी टीम के गोलकीपर पी. आर. श्रीजेश को वर्ष 2023-24 के सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर का पुरस्कार इन पुरस्कारों के तहत् दिया गया है. एफआईएच के वर्ष 2023-24 के पुरस्कारों की पूरी सूची निम्नलिखित है-
एफआईएच हॉकी स्टार अवार्ड्स 2024 के विजेता
पुरुष वर्ग
वर्ष के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी (Player of the Year) – हरमनप्रीत सिंह (भारत)
वर्ष के सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर (Goal-keeper of the Year) पी. आर. श्रीजेश (भारत)
वर्ष के उभरते सितारे (Rising Star of the Year)- सुफयान खान (पाकिस्तान) वर्ष के सर्वश्रेष्ठ कोच (Coach of the Year)- जीरोन डेल्मी (Jeroen
Delmee), नीदरलैण्ड्स
वर्ष के सर्वश्रेष्ठ अम्पायर (Umpire of the Year) – स्टीव रोजर्स (ऑस्ट्रेलिया)
महिला वर्ग
वर्ष की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी (Player of the Year) – यिब्बी जैनसन (Yibbi Jansen), नीदरलैण्ड्स
वर्ष की सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर (Goal-keeper of the Year)- ये जियाओ (Ye Jiao), चीन
वर्ष की उभरती स्टार (Rising Star of the Year) – जो डियाज (Zoe Diaz), अर्जेन्टीना
वर्ष की सर्वश्रेष्ठ कोच (Coach of the Year) – एलीसन अन्नान (चीन)
वर्ष की सर्वश्रेष्ठ अम्पायर (Umpire of the Year) – सारा विल्सन (स्कॉटलैण्ड)