Majhi Ladki Bahin Scheme in Hindi – मुख्यमंत्री माझी लड़की बहिन योजना महाराष्ट्र

Maharashtra Majhi Ladki Bahin Scheme: मुख्यमंत्री माझी लड़की बहिन योजना से महिलाओं के खाते में पहुंचे 1500 रूपये, जानें कौन ले सकता है लाभ?

Maharashtra Majhi Ladki Bahin Yojana: महाराष्ट्र में महिलाओं के लिए शुरू की गई मुख्यमंत्री माझी लड़की बहिन योजना के तहत अब राशि भेजना शुरू हो गया है. बड़ी संख्या में महिलाओं के खाते में पैसा पहुंच चुका है.

Maharashtra Majhi Ladki Bahin Scheme: मुख्यमंत्री माझी लड़की बहिन योजना के तहत महाराष्ट्र में महिलाओं के खाते में पैसा पहुंचना शुरू हो गया है. बता दें कि महाराष्ट्र सरकार ने इस योजना की शुरुआत राज्य की आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं की मदद के लिए की है. इस योजना के तहत पात्र महिलाओं के खाते में हर महीने 1500 रूपये डाले जाते हैं. इस योजना से बड़ी संख्या में महाराष्ट्र की महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनने में मदद मिलेगी.

इस योजना के लिए ये है पात्रता

मुख्यमंत्री माझी लड़की बहिन योजना के लिए पात्रता के कुछ मापदंड निर्धारित किए गए हैं. जो महिलाएं इस योजना के लिए आवेदन की पात्र हैं, उनके लिए ये है पात्रता संबंधी पूरी जानकारी-

  • इस योजना का लाभ उठाने के लिए महिलाओं को महाराष्ट्र राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए.
  • महिला के परिवार की वर्षित आय 2.5 लाख रूपये से ज्यादा नहीं होगा चाहिए. अन्यथा वह आवेदन की पात्र नहीं होंगी.
  • इस योजना का लाभ उठाने के लिए यह भी जरूरी है कि महिला के पास कोई भी चार पहिया वाहन ना हो.
  • इस योजना का लाभ 21 वर्ष से 65 साल तक की महिलाएं ही ले सकती हैं.
Read Also...  एसएसओ आईडी राजस्थान की मदद से ले सकते है विभिन्न सरकारी सेवाओं का लाभ, जानें अन्य जानकारी

आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज

महाराष्ट्र की महिलाओं को इस योजना का लाभ लेने के लिए निम्न दस्तावेजों की जरूरी पड़ेगी. इन्हीं डॉक्यूमेंट्स को सबमिट करके योजना के तहत मिलने वाली राशि महिलाओं के खाते में भेजी जा सकेगी.

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • स्वघोषणा पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता
  • मोबाइल नंबर

योजना के लिए इस तरह करें आवेदन

अगर आप मुख्यमंत्री माझी लड़की बहिन योजना के लिए पात्र हैं, तो इसका लाभ उठाने के लिए आपको निम्न स्टेप्स को फॉलो करके अपना आवेदन फॉर्म भरना होगा-

  1. सबसे पहले महिला उम्मीदवारों को अपने मोबाइल में ‘नारी शक्ति दूत’ ऐप डाउनलोड करना होगा.
  2. इसके बाद आपको जरूरी जानकारी भरकर रजिस्ट्रेशन करना है.
  3. इसके बाद लॉगिन आईडी और पासवर्ड से अपना आवेदन फॉर्म भरकर सबमिट करना होगा.
  4. इसके अलावा महिलाएं आंगनवाड़ी वर्कर या सेतु सुविधा केंद्र, ग्राम सेवक और आशा वर्कर या वार्ड अधिकारी से संपर्क कर ऑफलाइन आवेदन भी कर सकती हैं.
Previous Post Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *