Rani Laxmibai Scooty Yojana in Hindi- उत्तर प्रदेश सरकार देगी मेधावी छात्राओं फ्री स्कूटी, फुल डिटेल यहां जानिए
- Gk Section
- Posted on
Rani Laxmi Bai Scooty Yojana 2025- UP की लड़कियों को मिलेगी फ्री स्कूटी, कौन पात्र और कौन नहीं, जानें आवेदन प्रक्रिया, डॉक्यूमेंट्स
UP Free Scooty Scheme in Hindi: उत्तर प्रदेश 2025 के बजट में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रानी लक्ष्मीबाई स्कूटी योजना को शुरू करने का ऐलान किया है. रानी लक्ष्मीबाई स्कूटी स्कि(Rani Laxmibai Scooty Yojana) के अंतर्गत राज्य की मेधावी छात्राओं को मुफ्त में स्कूटी दी जाएगी जिससे वे छात्राएं अपनी शिक्षा को बिना बाधा के आगे जारी रख सकें.
रानी लक्ष्मीबाई स्कूटी योजना खासतौर पर राजय की उन छात्राओं के लिए फायदेमंद होगी, जो कई किलोमीटर कर सफर करके गांवों से शहरों में शिक्षा प्राप्त करने आती हैं और जिन्हें पब्लिक परिवहन की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
कब शुरू की गई यूपी मुफ्त स्कूटी योजना
रानी लक्ष्मीबाई स्कूटी योजना की घोषणा 20 फरवरी 2025 को उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने यूपी बजट 2025 के भाषण के दौरान की थी. इस योजना के लिए राजय सरकार ने 400 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया है.
किन लड़कियों को मिलेगा रानी लक्ष्मीबाई स्कूटी योजना का लाभ?
खासतौर पर इस योजना का लाभ राज्य की ग्रामीण क्षेत्रों की आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की छात्राओं को मिलेगा, जिसका मकसद केवल राज्य की लड़कियों को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना और उनके लिए आवागमन को और आसान बनाना है.
पात्रता
- आर्थिक रूप से कमजोर छात्रा उत्तर प्रदेश की निवासी होनी चाहिए.
- छात्रा के 12वीं कक्षा में 75% से अधिक अंक होने पर प्राथमिकता दी जाएगी.
- राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों की छात्राओं को अधिक महत्व मिलेगा.
- छात्रा के परिवार की सालाना आय 2.5 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए.
- सरकारी और मान्यता प्राप्त संस्थानों में पढ़ाई करने वाली उत्तर प्रदेश की छात्राएं ही आवेदन कर सकती हैं.
कौन लाभ के पात्र नहीं?
- राज्य की वे छात्राओं जिनके परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख रुपये से अधिक है, वे इस योजना का लाभार्थी नहीं होंगी.
- राज्य की कोई छात्रा यदि किसी अन्य सरकारी स्कूटी योजना का लाभ पहले से ले चुकी है, तो वे छात्रा इस योजना में शामिल नहीं कि जाएगी.
- निजी कॉलेजों या अनमान्यता प्राप्त संस्थानों में पढ़ने वाली राज्य कि छात्राएं भी इस योजना के लाभ के लिए पात्र नहीं होंगी.
लाभ
- यूपी की मेधावी छात्राओं को प्रोत्साहन मिलेगा.
- उत्तर प्रदेश ग्रामीण क्षेत्रों की लड़कियों को उच्च शिक्षा जारी रखने में मदद एवं प्रोत्साहन मिलेगी.
- छात्राओं की सुरक्षित यात्रा की सुविधा मिलेगी.
- राज्य की आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की छात्राओं को राहत मिलेगी.
जरूरी डॉक्यूमेंट्स
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र (उत्तर प्रदेश का निवासी होना जरूरी)
- आय प्रमाण पत्र
- मार्कशीट (योग्यता साबित करने के लिए)
- पासपोर्ट साइज फोटो
कैसे करें आवेदन?
- राज्य सरकार इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू करेगी. इसके लिए छात्रा आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार कर सकेंगी.
- यूपी सरकार की आधिकारिक वेबसाइट (up.gov.in) पर जाएं.
- होम पेज पर रानी लक्ष्मीबाई स्कूटी योजना के लिंक पर क्लिक करें.
- दिए गए ऑनलाइन फॉर्म को सही से भरें, जिसमें छात्रा का नाम, पता, शिक्षा विवरण और पारिवारिक आय की जानकारी भरनी होगी.
- छात्रा के आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें (आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, मार्कशीट, आय प्रमाण पत्र आदि).
- फॉर्म सबमिट करें और आवेदन की कॉपी प्राप्त करें.
स्कूटी वितरण की प्रक्रिया
राज्य सरकार पहले चरण में उत्तर प्रदेश कि 1 लाख छात्राओं को मुफ्त स्कूटी वितरित करेगी. चयनित छात्राओं को रजिस्टर मोबाइल नंबर पर SMS और ईमेल के माध्यम से सूचना दी जाएगी. सरकार उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जिले में एक वितरण केंद्र बनाएगी, जहां राज्य की छात्राओं को निशुल्क स्कूटी सौंपी जाएगी.