Asia Cup 2023 Schedule Out: India-Pakistan Match, Date, Total Team, Venue

Asia Cup 2023 Schedule Announced: Know Date, Team and Venue in Hindi

Asia Cup 2023 Schedule Released in Hindi: एशियन क्रिकेट कौंसिल द्वारा एशिया कप-2023 के शेड्यूल जारी कर दिया गया है. इस टूर्नामेंट की शुरुआत 30 अगस्त 2023 से किया जायेगा. इस मैच की प्रथम मेजबानी पाकिस्तान और नेपाल के बीच मुल्तान में की जाएगी. इस मैच को के लिए लोग काफी उत्तेजित है क्युकी एशियन क्रिकेट-कप-2023 शेड्यूल में भारत-पाकिस्तान का के बीच महामुकाबला मैच देखने को मिलेगा निचे जानें कब और कहाँ खेले जाने वाले है एशिया कप-2023 के मैच और इंडिया-पाकिस्तान एशिया क्रिकेट 2023 खेल कब हैं. Check Here: Cricket Records of 2018 in Hindi

एशिया कप 2023 टूर्नामेंट का आयोजन इस बार वनडे फॉर्मेट एवं हाईब्रिड मॉडल में किया जा रहा है. हाईब्रिड मॉडल का प्रस्ताव पूर्व पीसीबी चेयरमैन नजम सेठी ने रखा था जिसकी मंजूरी ACC के अध्यक्ष जय शाह ने दी थी.

कब है भारत-पाक महामुकबाला, जानें

asia cup 2023 india pakistan match

एशिया कप-2023 में भारत और पाकिस्तान का रोमांचक खेल देखने को मिलेगा जिसके लिए काफी संख्या में लोग इच्छुक हैं, बता दे की इस बार एशिया कप-2023 इंडिया-पाकिस्तान मैच 2 सितम्बर को श्रीलंका के कैंडी में खेला जायेगा. और इसके बात भारत 4 सितम्बर 2023 को नेपाल के साथ मैच खेलेगा.

Visit here for: Cricket gk questions and answers in Hindi

एशिया कप 2023 में कुल कितने टूर्नामेंट खेले जायेगे? जानें,

इस टूर्नामेंट को ग्रुप A, B के रूप में बांटा गया है इस टूर्नामेंट गेम में कुल 13 क्रिकेट मैच खेले जाने वाले है. ग्रुप A में भारत और नेपाल के साथ पाकिस्तान को रखा गया है वहीँ ग्रुप B में श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान देश शामिल है. एशिया कप 2023 का फाइनल महामुकबला 17 सितंबर को श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में खेला जायेगा.

Read: Cricket Essay in Hindi

एशिया कप 2023 का घोषित शेड्यूल:

शेड्यूल
डेटबनामवेन्यू
30 अगस्त पाकिस्तान बनाम नेपालमुल्तान
31 अगस्त बांग्लादेश बनाम श्रीलंका कैंडी
2 सितंबर पाकिस्तान बनाम भारतकैंडी
3 सितंबरबांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान लाहौर
4 सितंबरभारत बनाम नेपालकैंडी
5 सितंबरश्रीलंका बनाम अफगानिस्तान लाहौर
सुपर 4S
6 सितंबरA1 बनाम B2लाहौर
9 सितंबरB1 बनाम B2कोलंबो
10 सितंबर  A1 बनाम A2कोलंबो
12 सितंबरA2 बनाम B1 कोलंबो
14 सितंबरA1 बनाम B1कोलंबो
15 सितंबरA2 बनाम B2कोलंबो
17 सितंबर फाइनल कोलंबो

एशिया कप-2023 टूर्नामेंट में कितनी टीमें ले रही हैं हिस्सा? जानें,

एशिया कप-2023 टूर्नामेंट में कुल 6 क्रिकेट टीमें भाग ले रही है. इन टीमों को ग्रुप A और ग्रुप B में बनाया गया है. यदि भारत और पाकिस्तान सुपर फॉर के लिए क्वालीफाई करेंगी तो इस बार एशिया कप 2023 में दो बार इंडिया-पाकिस्तान क्रिकेट मैच देखने को मिलेगा.

Previous Post Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *