Current Affairs in Hindi – 9 January 2019 GK Questions and Answers

9 January 2019 Current Affairs GK Questions and Answers Preparation in Hindi with Complete Information

यहाँ हमने 9 जनवरी 2019 भारत और विदेश से सम्बंधित कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब हिंदी भाषा व् संछिप्त में प्रकाशित किए है | यहाँ अंकित किए गए सभी करंट अफेयर्स प्रश्न ‘9 January 2019‘ के मुख्य समाचारों से लिए गए है जिन्हें हमने प्रश्न व् उत्तर के साथ अंकित किए है| सभी प्रश्न व् उत्तर आने वाली सरकारी व निजी नोकरी व परीक्षाओं (SSC, BANK, Railway, Clerk, PO, UPSC Exam) के लिए आपके लिए महत्वपूर्ण व् सहायक होंगे.


9 जनवरी 2019 महत्वपूर्ण सामयिकी (Current Affairs ) प्रश्नोत्तरी हिंदी भाषा में


प्रश्‍न 1. हाल ही में माइक्रोसॉफ्ट को पीछे छोड़कर कौन सी कंपनी पहली बार दुनिया की सबसे ज्यादा वैल्यूएशन वाली कंपनी बन गई है?
क. वालमार्ट
ख. टीसीएस
ग. विप्रो
घ. अमेज़न

सही उत्तर देखे
उत्तर: घ. अमेज़न - हाल ही में माइक्रोसॉफ्ट को पीछे छोड़कर अमेज़न कंपनी पहली बार दुनिया की सबसे ज्यादा वैल्यूएशन वाली कंपनी बन गई है, हाल ही में अमेरिकी शेयर बाजार बंद होने पर अमेजन का मार्केट कैप 56 लाख करोड़ रुपए हो गया. जबकि माइक्रोसॉफ्ट का मार्केट कैप 54.81 लाख करोड़ रुपए रहा.

प्रश्‍न 2. निम्न में से किस लग्जरी कार निर्माता कंपनी की “जगुआर लैंड रोवर” की वर्ष 2018 में सबसे ज्यादा बिक्री हुई है?
क. बेंज मोटर्स
ख. टाटा मोटर्स
ग. हुंडई मोटर्स
घ. बीएमडब्लू मोटर्स

सही उत्तर देखे
उत्तर: ख. टाटा मोटर्स - टाटा मोटर्स के द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक, वर्ष 2018 में टाटा मोटर्स की लग्जरी कार "जगुआर लैंड रोवर" की सबसे ज्यादा बिक्री हुई है. "जगुआर लैंड रोवर" की वर्ष 2018 में भारत में 4,596 यूनिट बिकी है.

प्रश्‍न 3. सीबीआई विवाद मामले में किसने सीबीआई चीफ आलोक वर्मा पर बड़े फैसले लेने पर रोक लगा दी है?
क. केंद्र सरकार
ख. सुप्रीमकोर्ट
ग. हाईकोर्ट
घ. निति आयोग

सही उत्तर देखे
उत्तर: ख. सुप्रीमकोर्ट - सुप्रीमकोर्ट ने हाल ही में सीबीआई विवाद मामले में आलोक वर्मा को सीबीआई चीफ के पद पर बने रहने की अनुमति दे दी है साथ ही सुप्रीमकोर्ट ने सीबीआई चीफ आलोक वर्मा पर बड़े फैसले लेने पर रोक लगा दी है. साथ ही सीबीआई के अतंरिम निदेशक नागेश्वर राव की नियुक्ति को रद्द कर दी है.

प्रश्‍न 4. वर्ल्ड बैंक के प्रेजिडेंट ________ ने हाल ही में जनवरी के आखिर में अपने पद से इस्तीफा देने का ऐलान किया है?
क. जिम यॉन्ग किम
ख. सुमित वर्मा
ग. अलेक्स हेल्स
घ. सिंग जोंग कोंग

सही उत्तर देखे
उत्तर: क. जिम यॉन्ग किम - हाल ही में वर्ल्ड बैंक के प्रेजिडेंट जिम यॉन्ग किम ने जनवरी के आखिर में अपने पद से इस्तीफा देने का ऐलान किया है. उन्होंने जलवायु परिवर्तन पर ट्रंप प्रशासन की नीति से नाखुश होकर यह फैसला लिया है.

प्रश्‍न 5. किस आईटी कंपनी के ग्लोबल हेड सुदीप सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है?
क. गूगल
ख. इन्फोसिस
ग. टीसीएस
घ. माइक्रोसॉफ्ट

सही उत्तर देखे
उत्तर: ख. इन्फोसिस - हाल ही में इन्फोसिस आईटी कंपनी के ग्लोबल हेड सुदीप सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. वे करीब 20 वर्षो से इन्फोसिस कंपनी से जुड़े हुए थे.

प्रश्‍न 6. निम् ने से किस बैंक ने डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए डिजिटल पेमेंट कमेटी बनायीं है?
क. बैंक ऑफ़ बड़ोदा
ख. भारतीय रिजर्व बैंक
ग. आईसीआईसीआई बैंक
घ. यस बैंक

सही उत्तर देखे
उत्तर: ख. भारतीय रिजर्व बैंक - भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने हाल ही में डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए डिजिटल पेमेंट कमेटी बनायीं है जिसका चेयरमैन उद्योगपति नंदन नीलेकणि को नियुक्त किया है. वे इंफोसिस के चेयरमैन और को-फाउंडर रहे हैं.

प्रश्‍न 7. ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतने वाली टीम इंडिया को किसने नकद पुरस्कार देने का ऐलान किया है?
क. केंद्र सरकार
ख. बीसीसीआई
ग. आईसीसी
घ. इनमे से कोई नहीं

सही उत्तर देखे
उत्तर: ख. बीसीसीआई - भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतने वाली टीम इंडिया को नकद पुरस्कार देने का ऐलान किया है, जिसे टेस्ट खेलने वाले हर खिलाडी को 15 लाख रूपए और बेंच पर रहने वाले क्रिकेटर्स को प्रति मैच 7.5 लाख रुपए देने का ऐलान किया है.

प्रश्‍न 8. हाल ही में कौन श्रीलंका के खिलाफ शतक लगाकर वनडे शतक सबसे ज्यादा लगाने वाले पहले न्यूजीलैंड खिलाड़ी बन गया है?
क. केन विलियम्सन
ख. हेनरी निकोल्स
ग. रोस टेलर
घ. ब्रैंडन मक्कुलम

सही उत्तर देखे
उत्तर: ग. रोस टेलर - श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे में शतक लगाकर रोस टेलर सबसे ज्यादा वनडे शतक लगाने वाले पहले न्यूजीलैंड खिलाड़ी बन गए है, रोस टेलर ने आखिरी टेस्ट मैच में 137 रन बनाए और न्यूजीलैंड के हेनरी निकोल्स ने आखिरी वनडे में नाबाद 124 रन बनाये.

प्रश्‍न 9. हाल ही में घोषित की गयी फीफा 2019 टीम ऑफ द ईयर में किस खिलाडी को जगह नहीं मिली है?
क. लियोनल मेसी
ख. क्रिस्टियानो रोनाल्डो
ग. पॉल पोग्बा
घ. डेविड डी गिया

सही उत्तर देखे
उत्तर: ग. पॉल पोग्बा - हाल ही में घोषित की गयी फीफा 2019 टीम ऑफ द ईयर में अर्जेंटीना के लियोनल मेसी और पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो को शामिल किया है लेकिन फीफा 2019 टीम ऑफ द ईयर में वर्ल्डकप फाइनल में गोल करने वाले फ्रांस के पॉल पोग्बा को जगह नहीं मिली है.

प्रश्‍न 10. सऊदी अरब के बाद किस देश ने पाकिस्तान को 434 अरब की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है?
क. भारत
ख. यूएई
ग. चीन
घ. ऑस्ट्रेलिया

सही उत्तर देखे
उत्तर: ख. यूएई - सऊदी अरब के बाद हाल ही में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के क्राउन प्रिंस शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने भी पाकिस्तान को 434 अरब की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है.
Previous Post Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *