ICC World CUP 2019 All Records Hindi – आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में बने सभी रिकॉर्ड

ICC World CUP 2019 All Records Hindi – आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में बने सभी रिकॉर्ड

हमने यहाँ पर इंग्लैंड में हुए आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 में बनांये गए सभी रिकॉर्ड प्रकाशित किया है. ये सभी रिकॉर्ड इस वर्ल्ड में बनाये गए है. जो की अपनी सामान्य जानकारी की महत्वपूर्ण है.

आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में बने रिकॉर्ड – ICC World CUP 2019 Records Hindi

  • वर्ल्ड कप 2019 में साउथ अफ्रीका के 40 वर्षीया इमरान खान किसी भी वर्ल्ड कप में पहली गेंद डालने वाले पहले स्पिनर गेंदबाज बने
  • वर्ल्ड कप 2019 में बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन वनडे में सबसे तेज 5 हजार रन और 250 विकेट लेने वाले क्रिकेटर बने
  • भारतीय कप्तान विराट कोहली वर्ल्ड कप के अपने पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका हराकर सबसे कम 69 मैच में से 50 मैच कप्तान के तोर पर जीतने वाले भारतीय कप्तान बने. और वे 50 वनडे जीतने वाले चोथे भारतीय कप्तान बन गए है.
  • रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप 2019 के पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना 23वा वनडे शतक बनाया.
  • महेंद्र सिंह धोनी वर्ल्ड कप 2019 में 600वीं पारी में विकेटकीपरिंग करने वाले पहले विकेटकीपर बन गया है.
  • रोहित शर्मा और शिखर धवन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में सबसे अधिक 1273 रन की साझेदारी करने वाले पेयर बने
  • भारतीय कप्तान विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ते हुए वनडे में सबसे तेज 11000 रन 230 मैच और 222 पारी में बनाए
  • भारतीय टीम ने पकिस्तान को वर्ल्ड कप 2019 में रनों के लिहाज 89 रन से हराकर सबसे बड़ी जीत दर्ज की.
  • इंग्लैंड ने अफगानिस्तान को वर्ल्ड कप 2019 के एक मैच में 150 रन से हराया वर्ल्ड कप के इस मैच में रिकॉर्ड 33 छक्के लगे.
  • वर्ल्ड कप 2019 के बहुत बड़ा उलटफेर करते हुए श्री लंका ने इंग्लैंड को 20 रन से हराया
  • भारतीय तेज गेंदबाज मोहमद शमी ने इस वर्ल्ड के पहली हेट्रिक ली और वे कप में हैट्रिक लेने वाले दूसरे भारतीय बने.
  • अफगानिस्तान के खिलाफ अनावश्यक अपील करने पर कप्तान विराट कोहली पर मैच फीस का 25% जुर्माना लगाया गया.
  • सचिन तेंदुलकर और ब्रेन लारा का रिकॉर्ड तोड़ते हुए विराट कोहली ने सबसे कम 417 पारियों में 20 हजार रन पूरे किए
  • वर्ल्ड कप रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत दर्ज करते हुए भारत ने वेस्टइंडीज को एक मैच में 125 रन से हराया.
  • दक्षिण अफ्रीका ने श्री लंका टीम को वर्ल्ड कप 2019 में लगातार चौथी बार हराया, 9 विकेट से जीत दज की.
  • वर्ल्ड कप 2019 के 37वें मुकाबले में न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस वर्ल्ड की दूसरी हेट्रिक ली.
  • वर्ल्ड कप 2019 में इंग्लैंड की ओपनिंग जोड़ी जेसन रॉय और जॉनी बेयरस्टो वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 84.8 की औसत से ओपनिंग साझेदारी करने वाले जोड़ी बनी.
  • वर्ल्ड कप 2019 में पकिस्तान के सबसे सीनियर खिलाडी शोएब मलिक ने वनडे क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की.
  • वर्ल्ड कप 2019 के मैच में पहली बार पाकिस्तान ने बांग्लादेश पर वर्ल्ड कप इतिहास में पहली सबसे बड़ी जीत 94 रन से दर्ज की.
  • बांग्लादेश के शाकिब अल हसन बांग्लादेश की ओर से वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में 500 से ज्यादा रन बनाने पहले खिलाड़ी बने और उन्होंने 10 विकेट भी अपने नाम किया है.
  • वर्ल्ड कप 2019 में श्रीलंका के खिलाफ रोहित शर्मा ने अपना 5वां शतक लगाया.
  • भारतीय तेज जसप्रीत बुमराह वनडे में सबसे कम मैच में 100 विकेट लेने वाले दुसरे भारतीय तेज गेंदबाज बने.
  • इंग्लैंड क्रिकेट टीम पहली बार वर्ल्ड कप चैम्पियन बनी उन्होंने यह वर्ल्ड कप जीता.
  • वर्ल्ड कप 2019 में कप इतिहास में पहली बार फाइनल में सुपर ओवर खेला गया.
  • वर्ल्ड कप 2019 में कप इतिहास में फाइनल में पहली बार 2 सुपर ओवर खेले गए.
  • वर्ल्ड कप 2019 जीतने के साथ ही इंग्लैंड वर्ल्ड कप जीतने वाले छठा देश बना.
  • वर्ल्ड कप 2019 जीतने वाली इंग्लैंड टीम को 28 करोड़ का इनाम दिया गया.
  • वर्ल्ड कप 2019 में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवार्ड दिया गया.
  • वर्ल्ड कप 2019 में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवार्ड दिया गया.
  • भारतीय टीम के ओपनर रोहित शर्मा वर्ल्ड कप 2019 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाडी बने उन्होंने 9 पारियों में 648 रन बनाए उन्हें गोल्डन बैट दिया गया.
  • वर्ल्ड कप 2019 में ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर दुसरे स्थान पर रहे उन्होंने 10 पारियों में 647 रन बनाए.
  • ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क वर्ल्ड कप 2019 में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने उन्होंने 27 विकेट लिए.
  • वर्ल्ड कप 2019 में फाइनल मैच जीतने वाली टीम को 11 किलो की ट्रॉफी दी गयी जो की सोने और चांदी से मिलकर बनी जिसकी उंचाई 60 सेंटीमीटर थी.
  • वर्ल्ड कप 2019 में वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर ने 105 मीटर का टूर्नामेंट का सबसे लंबा छक्का मारा.
  • वर्ल्ड कप 2019 में इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने सबसे ज्यादा 22 छक्के मारे.

Cricket Records of Year 2018 in Hindi

Sport GK Quiz in Hindi

Previous Post Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *