20+ Hindi Gk Questions on Indian History Competitive Exams (One Liner)
- Gk Section
- 0
- Posted on
भारतीय इतिहास एवं संस्कृति से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर एक रेखा में
20+ Indian History Gk Quiz in Hindi: Here you can read top 20+ Hindi gk questions with answers on Indian History in One Line for SSC, UPSC, Railway, Banking and other Competitive Exams.
- बाबर की मृत्यु कहां हुई थी ? – आगरा
- प्रसिद्ध विरुपाक्ष मंदिर कहां स्थित है ? – हम्पी में
- कोलकाता में डेविड हरे तथा एलेक्ज़ेंडर डफ के साथ काम करके हिंदू कॉलेज की स्थापना किसने की थी ? – राजा राममोहन राय
- शेख मोइनुद्दीन, बख्तियार काकी तथा फरीद उद्दीन गंज ए शंकर कौन थे ? – प्रसिद्ध चिश्ती संत
- किस स्थान के उत्खनन में तांबे की मुहरें प्राप्त हुई थी ? – हड़प्पा के उत्खनन में
- कौन सी सभ्यता सिंधु घाटी सभ्यता के समकालीन मानी जाती है ? – मेसोपोटामिया की सभ्यता
- महात्मा बुद्ध का जन्म, निर्वाण और ज्ञान प्राप्ति किस तिथि को हुआ ? – वैशाख पूर्णिमा को
- भारत सरकार अधिनियम 1935 को ‘चार्टर ऑफ स्लेवरी’ किसने कहा था ? – पंडित जवाहरलाल नेहरु
- 1866 में लंदन में ‘ईस्ट इंडिया एसोसिएशन’ की स्थापना किसने की थी ? – दादाभाई नौरोजी ने
- 26 जुलाई 1876 को बंगाल में स्थापित ‘इंडियन एसोसिएशन’ के प्रमुख कौन सदस्य थे ? – आनंद मोहन बोस तथा सुरेंद्रनाथ बनर्जी
- कैबिनेट मिशन प्लान 1946 में चुनाव किसका निर्माण करने के लिए हुए थे ? – संविधान सभा बनाने के लिए
- वह कौन सा क्रांतिकारी था जिसने लंदन के कैक्सटन हॉल में डायर को गोली मारकर जलियांवाला बाग हत्याकांड का बदला लेने की अपनी प्रतिज्ञा पूर्ण की ? – उधम सिंह
- साउथ इंडिया इन 1857 वर्ल्ड ऑफ इंडिपेंडेंस शीर्षक से प्रसिद्ध थीसिस किसने लिखी थी ? – भी.डी दिवेकर ने
- कौटिल्य ने किस भाषा में अर्थशास्त्र की रचना की थी ? – संस्कृत
- मंगोलों ने सबसे पहले किसके शासन में भारत पर आक्रमण किया था ? – इल्तुतमिश के शासन में
- मामल्लपुरम के ‘रथ स्मारकों’ का निर्माण किन शासकों ने कराया था ? – पल्लव शासकों ने
- मुगल सम्राट औरंगजेब किस वाद्य यंत्र का प्रयोग करता था ? – वीणा का
- ऋग्वेद काल में ‘निषेक’ निश्चित किस अंग में पहनने का गहना था ? – गले में पहनने का
- कौन सा राज्य अंग्रेजों के लिए दुधारू गाय कहलाता था ? – अवध
- महात्मा गांधी को सर्वप्रथम राष्ट्रपिता किसने कहा था ? – सुभाष चंद्र बोस
- भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने भारत छोड़ो प्रस्ताव किस अधिवेशन में तथा कब पारित किया ? – वर्धा अधिवेशन 1942 में
Read Also: geological survey of india discovers hybodont shark
Read Also: f1 grand prix 2021 winners complete list in hindi
Read Also: 246 athletes coaches conferred with 1st sai awards