
भारत की औद्योगिक उत्पादन की दर में 𝟮.𝟭 फीसदी की गिरावट
- Gk Section
- Posted on
औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (IIP) केवल 2.9% की वृद्धि दर्ज कर पाया
भारत की औद्योगिक उत्पादन दर (𝗜𝗜𝗣) तेजी से साथ घटती जा रही है. दरअसल फरवरी 𝟮𝟬𝟮𝟱 में देश की औद्योगिक उत्पादन दर बीते जनवरी की तुलना में 𝟮.𝟭 फीसदी गिर गई. इसके बाद फरवरी की 𝗜𝗜𝗣 दर महज 𝟮.𝟵 फीसदी रही.
औद्योगिक उत्पादन दर (𝗜𝗜𝗣) में भारत को तगड़ा झटका लगा है. दरअसल सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय (𝗠𝗼𝗦𝗣𝗜) की ओर से महत्वपूर्ण आंकड़ों जारी किए गए हैं. इन आंकड़ों के अनुसार फरवरी माह में महज 𝟮.𝟵 फीसदी की भारत की वृद्धि रही है. औद्योगिक उत्पादन की दर जनवरी के मुकाबले काफी कम रही है. जनवरी में यह दर 𝟱 फीसदी थी, लेकिन फरवरी में यह सिर्फ 𝟮.𝟵 फीसदी रही है. इस दौरान फरवरी में करीब 𝟮.𝟭 फीसदी की गिरावट हुई है. वहीं यह वृद्धि बीते 𝟳 महीनों में सबसे कम रही है.
ग्रोथ के अनुमानों से कम रहे आंकड़े
भारत की औद्योगिक उत्पादन दर को लेकर फरवरी माह के लिए ब्लूमबर्ग ने अनुमानित आंकड़े जारी किए थे. इसके तहत फरवरी माह में औद्योगिक उत्पादन दर 𝟯.𝟲 फीसदी रहने का अनुमान था, लेकिन असल आंकड़ों में भारत इससे काफी पीछे रहा. भारत ने अनुमानित आंकड़ों से करीब 𝟬.𝟳 फीसदी कम वृद्धि की है. हालांकि इसके पीछे का एक प्रमुख कारण मैन्युफैक्चरिंग गतिविधियों में सुस्ती पड़ना भी बताया जा रहा है.
इन सेक्टर्स में ग्रोथ का आंकड़ा सामान्य
औद्योगिक उत्पादन दर में भले ही भारत की वृद्धि दर कम रही है, लेकिन कुछ सेक्टर्स में ग्रोथ रेट ठीक ठाक रही है. दरअसल माइनिंग आउटपुट में भारत की वृद्धि समान रही है. फरवरी में जनवरी के बराबर ही 𝟭.𝟲% की वृद्धि रही. हालांकि बिजली उत्पादन में भारत की वृद्धि दर फरवरी में 𝟯.𝟲% रही, जो जनवरी माह के 𝟮.𝟰% की तुलना में काफी बेहतर थी. वहीं फरवरी में कैपिटल गुड्स का उत्पादन करीब 𝟴.𝟮% रहा. साथ ही फरवरी में इंफ्रा गुड्स का उत्पादन 𝟲.𝟲% रहा है.