
JEE Mains रिजल्ट 2025 जारी: NTA जेईई मेन Session 1 स्कोरकार्ड jeemain.nta.nic.in, कैसे चेक करैं?
- Gk Section
- Posted on
JEE Main 2025 सेशन 1 रिजल्ट जारी हुए
जेईई मेन 2025 विधार्थी JEE Main 2025 Session 1 स्कोरकार्ड jeemain.nta.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते है.
NTA ने हाल ही में JEE Main 2025 session 1 रिजल्ट घोषित किए है. उम्मीदवार JEE Main 2025 परिणाम स्कोरकार्ड jeemain.nta.nic.in वेबसाइट पर जाकर अपने application number एवं password की मदद से लॉग इन कर डाउनलोड कर सकते है.
NTA JEE Mains 2025 परिणाम घोषित – Download Link Here
NTA ने जारी की JEE Mains 2025 के परिणाम. स्कोरकार्ड के डाउनलोड लिंक्स निचे दिए गए है.
https://examinationservices.nic.in/resultservices/JEEMAIN2025S1P1/Login
https://cnr.nic.in/ResultDir/JEEMAIN2025S1P1/Login
कैसे चेक करैं NTA JEE Main 2025 Result?
- अपने फ़ोन या कंप्यूटर पर jeemain.nta.nic.in JEE Main 2025 वेबसाइट को खोलें.
- अब JEE Main 2025 Result login page पर जायें.
- अपने अपना application number, password, और security pin दर्ज करैं.
- इसके बाद Submit बटन पर क्लिक करैं. आपका JEE Main Result 2025 आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा.
स्क्रीन पर दिखाई गए आपके JEE Main 2025 Result की जानकारी की जाँच करैं एवं स्कोरकार्ड की पीडीऍफ़ को डाउनलोड भी कर सकते है.
JEE Main 2025 Session 1 टोपर
इस वर्ष लगभग 13 लाख उम्मीदवारों ने JEE Advanced 2025 Paper 1 की परीक्षा दी है जिनमे से केवल 250,000 उम्मीदवार ही अगले राउंड के लिए क्वालीफाई हो सके है.
इस साल 14 उम्मीदवार का स्कोर 100 रहा जिनके नाम निचे दिए है. [percentile in JEE Main 2025 session 1 परीक्षा:
- आयुष सिंघल
- कुशाग्र गुप्ता
- दक्ष
- हर्षा झा
- राजित गुप्ता
- श्रेयस लोहिया
- सक्षम जिंदल
- सौरव
- विशद जैन
- अर्णव सिंह
- शिवेन विकास तोशनीवाल
- साई मनोग्ना गुथिकोंडा
- ओम प्रकाश बेहरा
- बानी ब्रता माजी
JEE Main 2025 Final Answer Key
National Testing Agency (NTA) ने आधिकारिक तौर पर JEE Main 2025 Session 1 की फाइनल आंसर की जारी की है. जिन उम्मीदवारों ने सेशन 1 परीक्षा दी है, वह JEE Main Final Answer Key 2025 jeemain.nta.ac.in से प्राप्त कर सकते है.