एनवीएस कक्षा 11 एडमिशन 2024 – पात्रता मानदंड, ऑनलाइन आवेदन कैसे भरे, परीक्षा तिथि जानें

NVS Class 11 Admission 2024: नवोदय विद्यालय समिति द्वारा जेएनवीएसटी कक्षा 11 आवेदन 2024 (Navodaya class 11 application form in Hindi) की प्रक्रिया 15 नवंबर 2023 को समाप्त कर दी गई है. एनवीएस प्रवेश परीक्षा कक्षा 11 के लिए आवेदन सुधार विंडो सुविधा की प्रक्रिया 16-17 नवंबर, 2023 तक सक्रिय रही थी.

लेटेस्जेट अपडेट: एनवी 11वीं प्रवेश परीक्षा 2024 के लिए नवोदय कक्षा 11 एडमिट कार्ड 19 जनवरी 2024 को जारी किए गए. छात्र एनवीएस की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। एनवीएस कक्षा 11 प्रवेश परीक्षा 10 फरवरी 2024 को आयोजित की जाने वाली है.

डाउनलोड करें:- नवोदय कक्षा 11 प्रवेश परीक्षा एडमिट कार्ड 2024

एनवीएस प्रवेश 2024 कक्षा 11 – महत्वपूर्ण तिथियाँ

निम्न तालिका में आप नवोदय विद्यालय एडमिशन कक्षा 11 की महत्वपूर्ण तारीखों के बारे जानोगे जैसे आवेदन प्रक्रिया शुरू और समाप्त होने की तिथि, एडमिट कार्ड डेट, परीक्षा परिणाम डेट आदि.

इवेंटतिथि
जेएनवीएसटी कक्षा 11 आवेदन प्रक्रियासमाप्त
नवोदय विद्यालय आवेदन अंतिम तिथि15 नवंबर 2023 (समाप्त)
नवोदय कक्षा 11 एडमिशन आवेदन सुधार तिथि16-17 नवंबर, 2023(शुरू)
नवोदय कक्षा 11 एडमिट कार्ड 2024-25 तिथि19 जनवरी 2024 (जारी)
जेएनवी 11वीं परीक्षा10 फरवरी 2024 (सुबह 11 बजे)
एनवीएस 11वीं रिजल्ट डेटजून, 2024

एनवीएस कक्षा 11 एडमिशन 2024: पात्रता मानदंड

उम्मीदवारों को जेएनवीएसटी 11वीं एडमिशन 2024 (JNVST Admission Class 11 2024 in hindi) लेने के लिए नवोदय द्वारा जारी पात्रता मानदंड की जांच करनी चाहिए। जो छात्र इसके अनुसार पात्र नहीं है उनके जमा फॉर्म अस्वीकार्य हो सकते है।

  1. नवोदय द्वारा निर्धारित की गई तिथि एवं साल के अनुसार जेएनवीएसटी प्रवेश पाने के लिए कक्षा 11 के छात्र की आयु 14 से 18 वर्ष की होनी चाहिए।
  2. छात्र किसी शासकीय या मान्यता प्राप्त विधालय में कक्षा 10 में अध्ययनरत होना अनिवार्य।
  3. छात्रों का कक्षा 10वीं उत्तीर्ण होना अनिवार्य होगा
  4. एनवीएस कक्षा 11 एडमिशन 2024 के लिए छात्र का भारत की राष्ट्रीयता होना अनिवार्य है
  5. छात्र का उसी जिले से उतीर्ण होना चाहिए जहाँ पर जवाहर नवोदय विद्यालय संचालित हो और उसने जहाँ प्रवेश पाना चाहा हो।

नवोदय एडमीशन कक्षा 11 आवेदन पत्र 2024: कैसे भरे?

एनवीएस एडमिशन कक्षा 11 2024 फॉर्म (NVS Admission Class 11 2024 Form) जमा करने की प्रक्रिया 15 नवंबर, 2023 को सम्पन्न हो चुकी है। निम्न बिन्दुओं को देखें कैसे ऑनलाइन भरें जेएनवी प्रवेश कक्षा 11 2024 फॉर्म हिंदी में:-

  • सबसे पहले जेएनवीएसटी की आधिकारिक वेबसाइट: nvsadmissionclassnine.in खोलें।
  • होम पेज पर “JNV admission class 11 2024-25 registration form” पर क्लिक करें
  • इसके बाद नवोदय कक्षा 11 ‘पंजीकरण – फेज 1’ के लिंक पर क्लिक अक्रें
  • फॉर्म में पूछे गए विवरण को भरें
  • मांगे गए जरुरी दस्तावेजों को मांगे गए आकार और साइज़ के अनुसार अपलोड करें
  • फॉर्म जमा करने से पहले एक बार जांच ले और सुनिश्चित कर लें की कही कुछ गलत जानकारी तो नहीं भर दी।
  • क्रॉस-चेक करने के लिए सबमिट बटन पर क्लिक कर जेएनवी कक्षा 11 एडमिशन 2024-25 ऑनलाइन जमा कर दें।
Previous Post Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *