JSW Steel बनी दुनिया की नंबर 1 स्टील कंपनी
- Gk Section
- Posted on
JSW बनी दुनिया की सबसे बड़ी स्टील कंपनी, टाटा ही नहीं मित्तल और अंबानी की कंपनियों को भी छोड़ा पीछे
JSW Steel: जिंदल ग्रुप की जेएसडब्ल्यू कंपनी दुनिया की सबसे बड़ी स्टील कंपनी बन गई है. इसने टाटा, अंबानी और मित्तल की कंपनियों को भी पीछे छोड़ दिया है. जेएसडब्ल्यू दुनिया की नंबर 1 स्टील कंपनी के रूप में उभरी है. इतना ही नहीं इसने अमेरिका जैसे देशों की स्टील कंपनी को भी पीछे छोड़ दिया है. बता दें कि फिलहाल दुनिया की सभी स्टील कंपनियों में सबसे ज्यादा मार्केट कैप वाली कंपनी जेएसडब्ल्यू है. इस कंपनी का शेयर तेजी के साथ ऊपर चढ़ा है. बीते एक महीने में इसके शेयर में करीब 11 फीसदी और बीते एक हफ्ते में लगभग 4 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है.
सज्जन जिंदल की अगुवाई वाली JSW स्टील कंपनी ने बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है. दरअसल दुनिया की सबसे मूल्यवान और बड़ी कंपनी के रूप में JSW स्टील उभरकर सामने आई है. इसमें टाटा, अंबानी और मित्तल ग्रुप की कंपनियों को भी पीछे छोड़ दिया है.
अमेरिका की Nucor Corp को भी छोड़ा पीछे
जेएसडब्ल्यू स्टील कंपनी ने सिर्फ भारतीय कंपनियों ही नहीं, बल्कि दुनिया की सभी स्टील कंपनियों को पीछे छोड़ दिया है. बता दें कि स्टील कंपनी के रूप में अमेरिका की Nucor Corp काफी आगे थी, लेकिन जेएसडब्ल्यू ने इसे भी पीछे छोड़ दिया. अमेरिकी कंपनी Nucor Corp के मार्केट कैप की बात करें, तो ये वक्त 29.92 अरब डॉलर है. वहीं JSW स्टील कंपनी का मार्केट कैप 30 अरब डॉलर को भी पार कर गया है. ऐसे में इस कंपनी के टक्कर में फिलहाल कोई कंपनी नहीं है.
5वें नंबर पर है टाटा की कंपनी
JSW स्टील दुनिया की पहली मूल्यवान स्टील कंपनी है. वहीं अन्य भारतीय स्टील कंपनियों से तो यह मूवी और भी ज्यादा आगे है. दरअसल टाटा स्टील की तुलना में भी यह कंपनी बहुत आगे है. वहीं जिंदल स्टील एंड पावर और स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAIL) से भी बहुत आगे है. अगर रतन टाटा की टाटा स्टील की बात करें, तो ये भारत की दूसरी सबसे मूल्यवान कंपनी है और दुनिया की 5वीं सबसे मूल्यवान कंपनी है. टाटा स्टील कंपनी का मार्केट कैप लगभग 23.09 अरब डॉलर है.