Weekly (1st to 11th July 2020) 1st Week Current Gk in Hindi
- Gk Section
- Posted on
Top 10 July-2020 1st week hindi current affairs GkSection team published here very important top current affairs of 1st to 11th July in Hindi with the help of you will know what happened in July 2020 First week with questions and answers in Hindi.
Top 10 July First Week (1st to 11th July) 2020 Current Affairs Quiz in Hindi
प्रश्न 1. फूड डिलिवरी प्लेटफॉर्म स्विगी ने किस बैंक के साथ मिलकर डिजिटल वॉलेट स्विगी मनी लांच किया है?
- भारतीय स्टेट बैंक
- बैंक ऑफ़ बड़ोदा
- आईसीआईसीआई बैंक
- यस बैंक
प्रश्न 2. भारत की किस साइकिल कंपनी ने चीन का बहिष्कार करते हुए उसके साथ 900 करोड़ रुपये का व्यापार रद्द करने की घोषणा की है?
- हीरो साइकिल
- एटलस साइकिल
- एवन साइकिल
- हर्कुलस साइकिल
प्रश्न 3. भारती एयरटेल की सब्सिडियरी ‘नेक्सट्रा डेटा’ में अमेरिकी निवेश ग्रुप कार्लाइल ने कितने फीसदी हिस्सेदारी लेने की घोषणा की है?
- 10 फीसदी
- 15 फीसदी
- 25 फीसदी
- 35 फीसदी
प्रश्न 4. इसरो ने हाल ही में किस ग्रह के नजदीकी और सबसे बड़े चंद्रमा फोबोस की तस्वीर भेजी है?
- बुध
- शुक्र
- शनि
- मंगल
प्रश्न 5. संविधान संशोधन की मंजूरी मिलने के बाद राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन किस वर्ष तक रूस के राष्ट्रपति रह सकते है?
- 2022
- 2025
- 2032
- 2036
प्रश्न 6. एपल ने इंटरनेट पालिसी के तहत एपल स्टोर से कितने चीनी गेम्स एप्प हटा दिए है?
- 1500 गेम्स ऐप
- 2500 गेम्स ऐप
- 3500 गेम्स ऐप
- 4500 गेम्स ऐप
प्रश्न 7. इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कौन सी अमेरिकी कंपनी 209 बिलियन डॉलर वैल्यूएशन के साथ विश्व की सबसे वैल्यूएबल कंपनी बन गई है?
- टोयोटा
- टेस्ला
- रीनॉल्ट
- महिंद्रा
प्रश्न 8. अमेरिका ने नोवावैक्स द्वारा निर्मित कोरोनावायरस की वैक्सीन के विकास और निर्माण के लिए कितने बिलियन डॉलर देने के घोषणा की है?
- 1.2 बिलियन डॉलर
- 1.4 बिलियन डॉलर
- 1.6 बिलियन डॉलर
- 1.8 बिलियन डॉलर
प्रश्न 9. निम्न में से किस सोशल नेटवर्किंग प्लेटफार्म ने टिकटॉक इंस्पायर्ड वीडियो ऐप लास्सो को बंद करने की घोषणा की है?
- माइक्रोसॉफ्ट
- ट्विटर
- फेसबुक
- इनमे से कोई नहीं
प्रश्न 10. बॉलीवुड के वेटरन कॉमेडियन जिन्होंने शोले फिल्म में अभिनय किया है ____ का हाल ही में निधन हो गया है?
- अमजद खान
- रमेश सिप्पी
- मैक मोहन
- जगदीप
प्रश्न 11. हाल ही में किसने कृषि अवसंरचना कोष’ के तहत वित्त पोषण सुविधा के लिए केंद्रीय क्षेत्र योजना को मंजूरी दी है?
- सुप्रीमकोर्ट
- निति आयोग
- योजना आयोग
- केंद्र सरकार