Weekly (12th to 18th July 2020) 2nd Week Current Gk in Hindi

Top 10 July-2020 2nd Week hindi current affairs GkSection team published here very important top current affairs of 12th to 18th July in Hindi with the help of you will know what happened in July 2020 Second week with questions and answers in Hindi.

Top 10 July Second Week (12th to 18th July) 2020 Current Affairs Quiz in Hindi


प्रश्न 1. भारत में किस वर्ष में बाघों पर किया गया सर्वे गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज हो गया है?

  1. 2015
  2. 2017
  3. 2018
  4. 2019
सही उत्तर देखे
उत्तर: 2018 - भारत में वर्ष 2018 में बाघों पर किया गया सर्वे गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज हो गया है. बाघों पर किया गया सर्व दुनिया का सबसे बड़ा सर्वे साबित हुआ है यह 1 लाख 21 हजार 337 वर्ग किमी में किया गया है.

प्रश्न 2. इंग्लैंड के विश्व कप विजेता फुटबॉल खिलाड़ी जैक चार्लटन का हाल ही में कितने वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?

  1. 80 वर्ष
  2. 85 वर्ष
  3. 90 वर्ष
  4. 95 वर्ष
सही उत्तर देखे
उत्तर: 85 वर्ष - इंग्लैंड के विश्व कप विजेता फुटबॉल खिलाड़ी और आयरलैंड के पूर्व कोच जैक चार्लटन का हाल ही में इंग्लैंड के पूर्वोत्तर में नॉर्थम्बरलैंड स्थित उनके पैतृक घर में 85 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. उन्होंने वर्ष 1966 विश्व कप फाइनल जर्मनी को 4-2 से हराकर इंग्लैंड को विश्व चैम्पियन बनना था.

प्रश्न 3. केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जम्मू में सीमा सड़क संगठन द्वारा बनाये गए कितने नए पुलों का उदघाटन किया है?

  1. 2 पुलों
  2. 4 पुलों
  3. 6 पुलों
  4. 10 पुलों
सही उत्तर देखे
उत्तर: 6 पुलों - केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जम्मू में सीमा सड़क संगठन द्वारा बनाये गए 6 नए पुलों का उदघाटन किया है. जिसमे लगभग 43 करोड़ रुपये की लागत आई है. इस पूल से महत्वपूर्ण क्षेत्रों में सशस्त्र बलों को आवाजाही की सुविधा हो जाएगी.

प्रश्न 4. नोएडा की टेक कंपनी ______ के चेयरमैन शिव नाडर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है उनकी जगह रोशनी नाडर मल्होत्रा को चुना गया है?

  1. टाटा
  2. रिलायंस
  3. एचसीएल
  4. विप्रो
सही उत्तर देखे
उत्तर: एचसीएल - नोएडा की टेक कंपनी एचसीएल के चेयरमैन शिव नाडर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है उनकी जगह उनकी बेटी रोशनी नाडर मल्होत्रा को चुना गया है. रेगुलेटरी फाइलिंग के अनुसार, चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी को 2925 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है.

प्रश्न 5. भारत के किस राज्य के नादौन थाना को भारत के सर्वश्रेष्ठ पुलिस स्टेशन में चुना गया है?

  1. पंजाब
  2. गुजरात
  3. हिमाचल प्रदेश
  4. महाराष्ट्र
सही उत्तर देखे
उत्तर: हिमाचल प्रदेश - भारत के हिमाचल प्रदेश राज्य के नादौन थाना को भारत के सर्वश्रेष्ठ पुलिस स्टेशन में चुना गया है. राज्य के मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की ओर से इस पुलिस थाने को उत्कृष्टता प्रमाण पत्र दिया गया है.

प्रश्न 6. हाल ही में अमेरिकी नौसेना में किस मूल की लेफ्टिनेंट मेडलिन स्‍वीगल ने पहली अश्‍वेत महिला पायलट बनकर इतिहास बना दिया है?

  1. भारतीय मूल
  2. अफ़्रीकी मूल
  3. ऑस्ट्रियाई मूल
  4. जापानी मूल
सही उत्तर देखे
उत्तर: अफ़्रीकी मूल - हाल ही में अमेरिकी नौसेना में अफ़्रीकी मूल की लेफ्टिनेंट मेडलिन स्‍वीगल ने पहली अश्‍वेत महिला पायलट बनकर इतिहास बना दिया है. लेफ्टिनेंट मेडलिन स्‍वीगल को इस महीने के आखिरी तक फ्लाइट अधिकारी का बैज मिलेगा जिसे विंग्स ऑफ गोल्ड के नाम से जाना जाता है.

प्रश्न 7. निम्न में से किस प्रतिष्ठित स्पोर्ट्स मैगजीन में पहली बार ट्रांसजेंडर मॉडल वेलेंटिनो को स्थान मिला है?

  1. स्पोर्ट्स एलेस्ट्रेड
  2. रुन्नेर्स वर्ल्ड
  3. बाईसाइक्लिंग
  4. गोल्फ डाइजेस्ट
सही उत्तर देखे
उत्तर: स्पोर्ट्स एलेस्ट्रेड - अमेरिकन स्पोर्ट्स मैगजीन स्पोर्ट्स एलेस्ट्रेड में पहली बार ट्रांसजेंडर मॉडल वेलेंटिनो को स्थान मिला है. इस स्पोर्ट्स मैगजीन स्पोर्ट्स एलेस्ट्रेड का सर्कुलेशन 10 लाख है। इसे दो बार नेशनल मैगजीन अवार्ड प्राप्त है.

प्रश्न 8. गृह मंत्रालय ने अर्धसैनिक बलों के जवानों को किस एप्प के इस्तेमाल करने पर प्रतिबंध लगा दिया है?

  1. ट्विटर
  2. फेसबुक
  3. गूगल
  4. माइक्रोसॉफ्ट
सही उत्तर देखे
उत्तर: फेसबुक - गृह मंत्रालय ने अर्धसैनिक बलों के (सीआरपीएफ, आईटीबीपी, बीएसएफ, सीआईएसएफ, और एनएसजी) जवानों को फेसबुक एप्प का इस्तेमाल करने पर प्रतिबंध लगा दिया है. साथ ही विदेश ऐप के इस्तेमाल को भी रोकने के लिए कहा है.

प्रश्न 9. क्वालकॉम वेंचर्स ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के जियो प्लेटफार्म्स में 0.15 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए कितने करोड़ रुपये का निवेश किया है?

  1. 500 करोड़ रुपये
  2. 730 करोड़ रुपये
  3. 930 करोड़ रुपये
  4. 970 करोड़ रुपये
सही उत्तर देखे
उत्तर: 730 करोड़ रुपये - क्वालकॉम वेंचर्स ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के जियो प्लेटफार्म्स में 0.15 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए 730 करोड़ रुपये का निवेश किया है. पिछले कुछ हफ्ते में जियो प्लेटफार्म्स में क्वालकॉम 12वीं निवेशक है.

प्रश्न 10.रिलायंस जियो ने किस आईटी कंपनी के साथ मिलकर एंट्री लेवल के 4G/5G स्मार्टफोन के लिए एक ऑपरेटिंग सिस्टम बनाने की घोषणा की है?

  1. फेसबुक
  2. विप्रो
  3. गूगल
  4. माइक्रोसॉफ्ट
सही उत्तर देखे
उत्तर: गूगल - रिलायंस जियो ने आईटी कंपनी गूगल के साथ मिलकर एंट्री लेवल के 4G/5G स्मार्टफोन के लिए एक ऑपरेटिंग सिस्टम बनाने की घोषणा की है. दोनों कंपनी का उद्देश्य भारत को 2G-मुक्त बनाना है. साथ ही गूगल ने रिलायंस जियो में 33,737 करोड़ रुपये का निवेश किया है.
Previous Post Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *