Weekly (19th to 25th July 2020) 3rd Week Current Gk in Hindi

Top 10 July-2020 3rd Week hindi current affairs GkSection team published here very important top current affairs of 19th to 25th July in Hindi with the help of you will know what happened in July 2020 Third week with questions and answers in Hindi.

Top 10 July Third Week (19th to 25th July) 2020 Current Affairs Quiz in Hindi


प्रश्न 1. भारत की पहली कोरोना वैक्सीन का ह्यूमन ट्रायल हाल ही में किस शहर के एम्स में किया गया है?

  1. दिल्ली
  2. मुंबई
  3. पटना
  4. चेन्नई
सही उत्तर देखे
उत्तर: पटना - बिहार के पटना के एम्स में भारत की पहली कोरोना वैक्सीन "Covaxin" का हाल ही में ह्यूमन ट्रायल किया गया है. इस के पहले और दूसरे चरण के ट्रायल में करीब 90 दिन लगेंगे. ट्रायल के बाद सामने आए आंकड़ों को ड्रग कंट्रोलर ऑफ इंडिया के पास भेजा जाएगा.

प्रश्न 2. भारत के किस राज्य की पहली महिला चुनाव आयुक्त नीला सत्यनारायण को हाल ही में निधन हो गया है?

  1. केरल
  2. गुजरात
  3. महाराष्ट्र
  4. पंजाब
सही उत्तर देखे
उत्तर: महाराष्ट्र - भारत के महाराष्ट्र की पहली महिला चुनाव आयुक्त नीला सत्यनारायण को हाल ही में निधन हो गया है. वे 1972 बैच की आईएएस थी. वे वर्ष 2014 में नीला सत्यनारायण सेवानिवृत्त हुई थीं. चुनाव आयुक्त के अलावा, वह एक प्रवीण कवयित्री, लेखक, गायिका, कंपोजर और संगीत निर्देशक थीं.

प्रश्न 3. निम्न में से किस आईआईटी संस्थान ने फोल्डेबल पोर्टेबल हॉस्पिटल बनाया है?

  1. आईआईटी दिल्ली
  2. आईआईटी पटना
  3. आईआईटी खडगपुर
  4. आईआईटी मद्रास
सही उत्तर देखे
उत्तर: आईआईटी मद्रास - आईआईटी मद्रास ने हाल ही में फोल्डेबल पोर्टेबल हॉस्पिटल बनाया है. आईआईटी मद्रास ने इनक्यूबेटेड स्टार्टअप के साथ मिलकर एक पोर्टेबल हॉस्पिटल यूनिट तैयार किया है. इस फोल्डेबल पोर्टेबल हॉस्पिटल में डॉक्टर का कमरा, एक आइसोलेशन रूम, एक मेडिकल रूम / वार्ड और एक ट्विन-बेड आईसीयू शामिल है.

प्रश्न 4. 20 जुलाई को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?

  1. अंतर्राष्ट्रीय शतरंज दिवस
  2. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट दिवस
  3. अंतर्राष्ट्रीय हॉकी दिवस
  4. अंतर्राष्ट्रीय बैडमिंटन दिवस
सही उत्तर देखे
उत्तर: अंतर्राष्ट्रीय शतरंज दिवस - 20 जुलाई को विश्वभर में अंतर्राष्ट्रीय शतरंज दिवस International Chess Day मनाया जाता है. आज के दिन वर्ष 1924 को अंतर्राष्ट्रीय शतरंज संघ (FIDE) की स्थापना की गयी थी. जबकि 20 जुलाई को यह दिवस मनाने के लिए यूनेस्को द्वारा सुझाव दिया गया था.

प्रश्न 5. एकेडमिक ईयर 2019-20 में किस यूनिवर्सिटी ने जेएमआई समग्र मूल्यांकन में 95.23 प्रतिशत हासिल किए हैं?

  1. दिल्ली यूनिवर्सिटी
  2. इग्नू यूनिवर्सिटी
  3. जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी
  4. पंजाब यूनिवर्सिटी
सही उत्तर देखे
उत्तर: जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी - मानव संसाधन विकास मंत्रालय के मुताबिक, एकेडमिक ईयर 2019-20 में जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी ने जेएमआई समग्र मूल्यांकन में 95.23 प्रतिशत हासिल किए हैं. जबकि इससे पहले एनआईआरएफ रैंकिंग में इस यूनिवर्सिटी को 10वां स्थान मिला था.

प्रश्न 6. ब्रिटेश एयरवेज ने अपने कौन से हवाई जहाज को ऑपरेशन में होने वाले खर्च की वजह से रिटायर करने की घोषणा की है?

  1. बोइंग 305
  2. बोइंग 547
  3. बोइंग 747
  4. बोइंग 947
सही उत्तर देखे
उत्तर: बोइंग 747 - ब्रिटेश एयरवेज ने कोविड-19 महामारी में आई मंदी और पैसेंजर्स की संख्या में कमी के साथ-साथ ऑपरेशन में होने वाले खर्च की वजह से ये बोइंग 747 हवाई जहाज को रिटायर करने की घोषणा की है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, कार्गो विमानों के बीच 747 की मांग अभी भी सबसे ज्यादा है.

प्रश्न 7. बीडब्ल्यूएफ ने अध्यक्ष पद का कार्यकाल कितने बार के लिए सीमित कर दिया है?

  1. 2 बार
  2. 3 बार
  3. 4 बार
  4. 5 बार
सही उत्तर देखे
उत्तर: 4 बार - बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन (बीडब्ल्यूएफ) ने हाल ही में काउंसिल में जेंडर इक्विलिटी के लिए 30% महिला सदस्यों की नियुक्ति की मंजूरी के साथ अध्यक्ष पद का कार्यकाल 4 बार के लिए सीमित कर दिया है. साथ ही ऑनलाइन एजीएम के दौरान सदस्यों ने संविधान में बदलाव को मंजूरी दी है.

प्रश्न 8. ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने किस कंपनी में 100% हिस्सेदारी का अधिग्रहण करने के अगस्त में फ्लिपकार्ट होलसेल सर्विस लॉन्च करने की घोषणा की है?

  1. वॉलमार्ट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड
  2. अमेज़न इंडिया प्राइवेट लिमिटेड
  3. टाटा इंडिया प्राइवेट लिमिटेड
  4. शॉपक्लुएस प्राइवेट लिमिटेड
सही उत्तर देखे
उत्तर: वॉलमार्ट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड - ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने वॉलमार्ट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में 100% हिस्सेदारी का अधिग्रहण करने के अगस्त में फ्लिपकार्ट होलसेल सर्विस लॉन्च करने की घोषणा की है. वॉलमार्ट इंडिया, बेस्ट प्राइस कैश-एंड-कैरी बिजनेस का संचालन करती है.

प्रश्न 9. भारत की कौन सी आईटी कंपनी ने अमेरिका की इनवेस्टमेंट फर्म Vanguard के साथ 1.5 अरब डॉलर की डील की है?

  1. विप्रो
  2. इन्फोसिस
  3. टाटा
  4. इनमे से कोई नहीं
सही उत्तर देखे
उत्तर: इन्फोसिस - भारत की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी इन्फोसिस ने अमेरिका की इनवेस्टमेंट फर्म Vanguard के साथ 1.5 अरब डॉलर की डील की है. एक रिपोर्ट के मुताबिक यह डील 10 साल पहले की है और इस दौरान डील की राशि 2 अरब डॉलर के भी पार जा पहुंच सकती है.

प्रश्न 10. यूपीएससी ने भारतीय आर्थिक सेवा परीक्षा 2020 को कब आयोजित करने की घोषणा की है?

  1. अगस्त
  2. सितम्बर
  3. अक्टूबर
  4. दिसम्बर
सही उत्तर देखे
उत्तर: अक्टूबर - यूपीएससी ने भारतीय आर्थिक सेवा परीक्षा 2020 को 16 से 18 अक्टूबर तक आयोजित करने की घोषणा की है. जिसके लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन 11 अगस्त को आयोग की तरफ से जारी किया जायेगा.
Previous Post Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *