July 2020 IBPS, RRB Banking, Exam Current Affairs in Hindi

प्रश्न 11. 26 जुलाई को पूरे भारत में कौन सा दिवस मनाया जाता है?

  1. कारगिल विजय दिवस
  2. चिपको आन्दोलन दिवस
  3. महिला सुरक्षा दिवस
  4. डाक दिवस
सही उत्तर देखे
उत्तर: कारगिल विजय दिवस - 26 जुलाई को पूरे भारत में कारगिल विजय दिवस मनाया जाता है. यह युद्ध लगभग 60 दिनों तक चला और 26 जुलाई को खत्म हुआ था. जिसमे आखिरी में भारत की विजय हुई थी.

प्रश्न 12. उपभोक्ताओं को भ्रामक विज्ञापनों से बचने के लिए सरकार ने कब नया उपभोक्ता संरक्षण कानून 2019 लागू करने की घोषणा की है?

  1. 20 जुलाई
  2. 22 जुलाई
  3. 25 जुलाई
  4. 28 जुलाई
सही उत्तर देखे
उत्तर: 20 जुलाई - उपभोक्ताओं को भ्रामक विज्ञापनों से बचने के लिए सरकार ने 20 जुलाई नया उपभोक्ता संरक्षण कानून 2019 लागू करने की घोषणा की है. जिसके लिए जुलाई 2020 में केंद्र सरकार ने उपभोक्ता संरक्षण कानून 2019 का नोटिफिकेशन जारी किया है.

प्रश्न 13. भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने जुलाई 2020 में अपने कौन से स्थापना दिवस पर तीन योनो शाखा शुरू करने की घोषणा की है?

  1. 55वें स्थापना दिवस
  2. 65वें स्थापना दिवस
  3. 68वें स्थापना दिवस
  4. 72वें स्थापना दिवस
सही उत्तर देखे
उत्तर: 65वें स्थापना दिवस - भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने जुलाई 2020 में अपने 65वें स्थापना दिवस पर तीन योनो शाखा शुरू करने की घोषणा की है. बैंक की आने वाले 5 वर्ष में पूरे देश में योनो शाखा खोलने की योजना है.

प्रश्न 14. एमवे इंडिया आने वाले कितने साल में भारत में 100 करोड़ रुपए का अतिरिक्त निवेश करने की घोषणा की है?

  1. 2 साल
  2. 4 साल
  3. 6 साल
  4. 8 साल
सही उत्तर देखे
उत्तर: 2 साल - एमवे इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अंशु बुद्धिराजा ने कहा है की एमवे इंडिया आने वाले 2 साल में मैन्यूफैक्चरिंग ऑटोमेशन और डिजिटल पहल को मजबूत करने के लिए भारत में 100 करोड़ रुपए का अतिरिक्त निवेश करेगी.

प्रश्न 15. साइबर हमलों से निपटने के लिए भारत और किस देश के बीच एक समझोता हुआ है?

  1. अमेरिका
  2. ऑस्ट्रेलिया
  3. इजरायल
  4. जापान
सही उत्तर देखे
उत्तर: इजरायल - साइबर हमलों से निपटने के लिए भारत और इजरायल के बीच एक समझोता हुआ है. जिसके तहत कोरोना वायरस के समय नई परिस्थितियों में डिजिटलीकरण की प्रक्रिया तेज हुई है. जिससे वर्चुअल दुनिया के लिए नए खतरे निकले है.

प्रश्न 16. निम्न में से निजी क्षेत्र के किस बैंक को पहली तिमाही में 1,244.45 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ है?

  1. केनरा बैंक
  2. यस बैंक
  3. कोटक महिंद्रा बैंक
  4. आईसीआईसीआई बैंक
सही उत्तर देखे
उत्तर: कोटक महिंद्रा बैंक - निजी क्षेत्र के चौथे सबसे बड़े बैंक कोटक महिंद्रा बैंक को पहली तिमाही में 1,244.45 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ है. जबकि एक वर्ष पहले इसी तिमाही में हुए लाभ 1,360 करोड़ रुपए की तुलना में यह 8.5 प्रतिशत कम है.

प्रश्न 17. यूरोपीय संघ के नेता कोरोना वायरस से निपटने के लिए कितने अरब यूरो का फण्ड बनाने की घोषणा की है?

  1. 250 अरब यूरो
  2. 450 अरब यूरो
  3. 750 अरब यूरो
  4. 950 अरब यूरो
सही उत्तर देखे
उत्तर: 750 अरब यूरो - यूरोपीय संघ के नेता कोरोना वायरस से निपटने के लिए 750 अरब यूरो (करीब 858 अरब डॉलर या 64.04 लाख करोड़ रुपये ) का फण्ड बनाने की घोषणा की है. साथ ही इस पैकेज से अरबों यूरो की रकम उन देशों को मदद के रूप में दी जा सकती है.

प्रश्न 18. 1 जुलाई को भारत के किस बैंक स्थापना दिवस मनाया जाता है?

  1. भारतीय स्टेट बैंक
  2. भारतीय रिजर्व बैंक
  3. बैंक ऑफ़ बड़ोदा
  4. यस बैंक
सही उत्तर देखे
उत्तर: भारतीय स्टेट बैंक - 1 जुलाई को भारत के भारतीय रिजर्व बैंक का स्थापना दिवस मनाया जाता है. देश में 10 हज़ार शाखाओं और 8,500 एटीएम के नेटवर्क वाला भारतीय स्टेट बैंक सार्वजानिक क्षेत्र के बैंकों में सबसे बड़ा बैंक है.

प्रश्न 19. 28 जुलाई को पूरे विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?

  1. विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस
  2. विश्व हेपेटाइटिस दिवस
  3. दोनों
  4. इनमे से कोई नहीं
सही उत्तर देखे
उत्तर: दोनों - 28 जुलाई को पूरे विश्वभर में विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस (World Nature Conservation Day) और World Hepatitis Day (विश्व हेपेटाइटिस दिवस) मनाया जाता है साथ ही भारत में आज के दिन वन महोत्सव दिवस भी मनाया जाता है.

प्रश्न 20. एकेडमिक ईयर 2019-20 में किस यूनिवर्सिटी ने जेएमआई समग्र मूल्यांकन में 95.23 प्रतिशत हासिल किए हैं?

  1. दिल्ली यूनिवर्सिटी
  2. इग्नू यूनिवर्सिटी
  3. जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी
  4. पंजाब यूनिवर्सिटी
सही उत्तर देखे
उत्तर: जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी - मानव संसाधन विकास मंत्रालय के मुताबिक, एकेडमिक ईयर 2019-20 में जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी ने जेएमआई समग्र मूल्यांकन में 95.23 प्रतिशत हासिल किए हैं. जबकि इससे पहले एनआईआरएफ रैंकिंग में इस यूनिवर्सिटी को 10वां स्थान मिला था.

पृष्ठ: 1 2 3 4

प्रातिक्रिया दे0

Your email address will not be published. Required fields are marked *