July 2020 IBPS, RRB Banking, Exam Current Affairs in Hindi

प्रश्न 21. एफएमसीजी कंपनी आईटीसी ने जुलाई 2020 में किस मसाला कंपनी का 2,150 करोड़ रुपये में अधिग्रहण किया है?

  1. सनराइज फूड्स
  2. एवेरस्ट स्पिसीस
  3. एमडीएच स्पिसीस
  4. बादशाह मसाले
सही उत्तर देखे
उत्तर: सनराइज फूड्स - एफएमसीजी कंपनी आईटीसी ने जुलाई 2020 में मसाला कंपनी सनराइज फूड्स का 2,150 करोड़ रुपये में अधिग्रहण किया है. कोलकाता स्थित कंपनी सनराइज फूड के अधिग्रहण से आईटीसी को मसालों के बिजनेस में भी अपनी पैठ बनाने में मदद मिलेगी.

प्रश्न 22. एक्सॉन (Exxon) को पीछे छोड़कर मुकेश अम्बानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज दुनिया की कौन से नंबर की एनर्जी कंपनी बन गई है?

  1. पहले नंबर
  2. दुसरे नंबर
  3. तीसरे नंबर
  4. चौथे नंबर
सही उत्तर देखे
उत्तर: दुसरे नंबर - एक्सॉन (Exxon) को पीछे छोड़कर मुकेश अम्बानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज दुनिया की दुसरे नंबर की एनर्जी कंपनी बन गई है. इस वर्ष रिलायंस के शेयर में अब तक 46 फीसदी की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है.

प्रश्न 23. निजी क्षेत्र के किस बैंक को उसके शेयरहोल्डर्स ने बॉन्ड्स के जरिए 50 हजार करोड़ रुपए की पूंजी जुटाने के लिए मंजूरी दे दी है?

  1. आईसीआईसीआई बैंक
  2. एक्सिस बैंक
  3. एचडीएफसी बैंक
  4. रिलायंस बैंक
सही उत्तर देखे
उत्तर: एचडीएफसी बैंक - निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक को 26वी एन्युअल जनरल मीटिंग (एजीएम) में उसके शेयरहोल्डर्स ने बॉन्ड्स के जरिए 50 हजार करोड़ रुपए की पूंजी जुटाने के लिए मंजूरी दे दी है. जबकि केनरा बैंक भी 5000 करोड़ रुपए जुटाने की योजना बना रहा है.

प्रश्न 24. जुलाई 2020 में किस बैंक ने देश भर के किसानों के लिए ‘ई-किसान धन’ ऐप लॉन्च किया है?

  1. यस बैंक
  2. आईसीआईसीआई बैंक
  3. एचडीएफसी बैंक
  4. भारतीय स्टेट बैंक
सही उत्तर देखे
उत्तर: एचडीएफसी बैंक - जुलाई 2020 में एचडीएफसी बैंक ने देश भर के किसानों के लिए 'ई-किसान धन' ऐप लॉन्च किया है. जिसके माध्यम से मोबाइल फोन के जरिए बैंकिंग और कृषि दोनों सेवाओं का किसान लाभ उठा सकते है. इस एप्प में मंडी की कीमतों, नवीनतम खेती की जानकारी के आलावा अन्य जानकारी भी होगी.

प्रश्न 25. एसबीआई कार्ड और किसने मिलकर जुलाई 2020 में एक नया रुपे क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है?

  1. केंद्र सरकार
  2. निति आयोग
  3. आईआरसीटीसी
  4. आईसीआईसीआई बैंक
सही उत्तर देखे
उत्तर: आईआरसीटीसी - एसबीआई कार्ड और आईआरसीटीसी ने मिलकर जुलाई 2020 में एक नया रुपे क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है. इस कार्ड से ट्रांसएक्शन करने पर ग्राहकों को टिकट बुकिंग पर वैल्यू बैक के साथ रिटेल, डाइनिंग और एंटरटेनमेंट पर लाभ मिलेगा.

प्रश्न 26. एमएसएमई आपातकालीन उपाय कार्यक्रम’ के लिए विश्व बैंक ने भारत सरकार के बीच कितने मिलियन डॉलर का समझोता हुआ है?

  1. 250 मिलियन डॉलर
  2. 350 मिलियन डॉलर
  3. 550 मिलियन डॉलर
  4. 750 मिलियन डॉलर
सही उत्तर देखे
उत्तर: 750 मिलियन डॉलर - विश्व बैंक ने भारत सरकार के बीच जुलाई 2020 में एमएसएमई आपातकालीन उपाय कार्यक्रम’ के लिए 750 मिलियन डॉलर का समझोता हुआ है. जिसका उद्देश्य देश में कोरोना वायरस से बुरी तरह प्रभावित सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों को साहियोग देना है.

प्रश्न 27. दुबई स्थित फाउंडेशन होल्डिंग्स ने इनमे से किस कंपनी में सीरीज-डी राउंड की फंडिंग में निवेश किया है?

  1. टोपर
  2. बायजू
  3. जियो
  4. इनमे से कोई नहीं
सही उत्तर देखे
उत्तर: टोपर - दुबई स्थित फाउंडेशन होल्डिंग्स ने टोपर कंपनी में सीरीज-डी राउंड की फंडिंग में निवेश किया है. अब फंडिंग के साथ स्टार्टअप कंपनी एआई बेस्ड टॉपर स्कूल ऑपरेटिंग सिस्टम का बनाएगी. कोरोना के दौरान एजुकेशन टेक स्टार्टअप्स जैसे बायजू, अनएकेडमी, वेदांतु ने काफी फंड जुटाया है.

प्रश्न 28. भारत की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी ______ का नेट प्रॉफिट जून 2020 तिमाही में 14% गिरकर 7008 करोड़ रुपए रहा है?

  1. इनफ़ोसिस
  2. विप्रो
  3. टाटा कंसल्टेंसी सर्विस
  4. माइक्रोसॉफ्ट
सही उत्तर देखे
उत्तर: टाटा कंसल्टेंसी सर्विस - भारत की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विस (टीसीएस) का नेट प्रॉफिट जून 2020 तिमाही में 14% गिरकर 7008 करोड़ रुपए रहा है. साथ ही टीसीएस ने 5 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड देने की घोषणा की है.

प्रश्न 29. निम्न में से किस बैंक के निदेशक मंडल ने इक्विटी और बॉन्ड दोनों माध्यमों से 10,000 करोड़ रुपए जुटाने के लिए प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है?

  1. यस बैंक
  2. आईसीआईसीआई बैंक
  3. पंजाब नेशनल बैंक
  4. बैंक ऑफ़ बड़ोदा
सही उत्तर देखे
उत्तर: पंजाब नेशनल बैंक - पंजाब नेशनल बैंक के निदेशक मंडल ने इक्विटी और बॉन्ड दोनों माध्यमों से 10,000 करोड़ रुपए जुटाने के लिए प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. इस वर्ष अप्रैल में पंजाब नेशनल बैंक में ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया को मर्ज किया गया है.

प्रश्न 30. जुलाई 2020 में जीवन बीमा उत्पादों की पेशकश के लिए किस बैंक ने बजाज आलियांज के साथ समझौता किया है?

  1. उज्जवल फाइनेंस बैंक
  2. केनरा बैंक
  3. करूर वैश्य बैंक
  4. बैंक ऑफ़ बड़ोदा
सही उत्तर देखे
उत्तर: करूर वैश्य बैंक - करूर वैश्य बैंक ने जुलाई 2020 में जीवन बीमा उत्पादों की पेशकश के लिए किस बैंक ने बजाज आलियांज के साथ समझौता किया है. करूर वैश्य बैंक किस स्थापना वर्ष 1916 में हुई थी. जिसका मुख्यालय तमिलनाडु के करूर शहर में है.

Pages: 1 2 3 4

Previous Post Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *