July 2020 IBPS, RRB Banking, Exam Current Affairs in Hindi
- Gk Section
- 0
- Posted on
प्रश्न 21. एफएमसीजी कंपनी आईटीसी ने जुलाई 2020 में किस मसाला कंपनी का 2,150 करोड़ रुपये में अधिग्रहण किया है?
- सनराइज फूड्स
- एवेरस्ट स्पिसीस
- एमडीएच स्पिसीस
- बादशाह मसाले
प्रश्न 22. एक्सॉन (Exxon) को पीछे छोड़कर मुकेश अम्बानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज दुनिया की कौन से नंबर की एनर्जी कंपनी बन गई है?
- पहले नंबर
- दुसरे नंबर
- तीसरे नंबर
- चौथे नंबर
प्रश्न 23. निजी क्षेत्र के किस बैंक को उसके शेयरहोल्डर्स ने बॉन्ड्स के जरिए 50 हजार करोड़ रुपए की पूंजी जुटाने के लिए मंजूरी दे दी है?
- आईसीआईसीआई बैंक
- एक्सिस बैंक
- एचडीएफसी बैंक
- रिलायंस बैंक
प्रश्न 24. जुलाई 2020 में किस बैंक ने देश भर के किसानों के लिए ‘ई-किसान धन’ ऐप लॉन्च किया है?
- यस बैंक
- आईसीआईसीआई बैंक
- एचडीएफसी बैंक
- भारतीय स्टेट बैंक
प्रश्न 25. एसबीआई कार्ड और किसने मिलकर जुलाई 2020 में एक नया रुपे क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है?
- केंद्र सरकार
- निति आयोग
- आईआरसीटीसी
- आईसीआईसीआई बैंक
प्रश्न 26. एमएसएमई आपातकालीन उपाय कार्यक्रम’ के लिए विश्व बैंक ने भारत सरकार के बीच कितने मिलियन डॉलर का समझोता हुआ है?
- 250 मिलियन डॉलर
- 350 मिलियन डॉलर
- 550 मिलियन डॉलर
- 750 मिलियन डॉलर
प्रश्न 27. दुबई स्थित फाउंडेशन होल्डिंग्स ने इनमे से किस कंपनी में सीरीज-डी राउंड की फंडिंग में निवेश किया है?
- टोपर
- बायजू
- जियो
- इनमे से कोई नहीं
प्रश्न 28. भारत की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी ______ का नेट प्रॉफिट जून 2020 तिमाही में 14% गिरकर 7008 करोड़ रुपए रहा है?
- इनफ़ोसिस
- विप्रो
- टाटा कंसल्टेंसी सर्विस
- माइक्रोसॉफ्ट
प्रश्न 29. निम्न में से किस बैंक के निदेशक मंडल ने इक्विटी और बॉन्ड दोनों माध्यमों से 10,000 करोड़ रुपए जुटाने के लिए प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है?
- यस बैंक
- आईसीआईसीआई बैंक
- पंजाब नेशनल बैंक
- बैंक ऑफ़ बड़ोदा
प्रश्न 30. जुलाई 2020 में जीवन बीमा उत्पादों की पेशकश के लिए किस बैंक ने बजाज आलियांज के साथ समझौता किया है?
- उज्जवल फाइनेंस बैंक
- केनरा बैंक
- करूर वैश्य बैंक
- बैंक ऑफ़ बड़ोदा