July 2020 IBPS, RRB Banking, Exam Current Affairs in Hindi

प्रश्न 31. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रवींद्र जगन्नाथ ने किस देश के नए सुप्रीम कोर्ट भवन का उद्घाटन किया है?

  1. मालदीव
  2. अमेरिका
  3. मॉरीशस
  4. जापान
सही उत्तर देखे
उत्तर: मॉरीशस - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मॉरीशस के पीएम प्रवींद्र जगन्नाथ ने जुलाई 2020 में विडियो कांफ्रेंस के माध्यम से मॉरीशस के नए सुप्रीम कोर्ट भवन का उद्घाटन किया है. प्रधानमंत्री प्रवींद्र जगन्नाथ ने हिंदी में लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी का आभार जताया है.

प्रश्न 32. कार खरीदने वालों को फाइनेंसिंग में आसानी देने की उद्देश्य से किस कंपनी ने एक्सिस बैंक के साथ कोलोबोरेशन किया है?

  1. हुंडई मोटर्स
  2. हौंडा मोटर्स
  3. मारुति सुजुकी
  4. वोल्कासवेगा
सही उत्तर देखे
उत्तर: मारुति सुजुकी - कार खरीदने वालों को फाइनेंसिंग में आसानी देने की उद्देश्य से मारुति सुजुकी ने एक्सिस बैंक के साथ कोलोबोरेशन किया है. इस कोलोबोरेशन के साथ ही एक्सिस बैंक हर कैटेगरी के ग्राहकों के लिए ऑटो लोन का ऑफर कर रही है.

प्रश्न 33. चालू वित्त वर्ष में किस बैंक को 8,000 करोड़ रुपए जुटाने के लिए बैंक को बोर्ड ने मंजूरी दे दी है?

  1. यस बैंक
  2. केनरा बैंक
  3. भारतीय स्टेट बैंक
  4. बैंक ऑफ़ बड़ोदा
सही उत्तर देखे
उत्तर: केनरा बैंक - चालू वित्त वर्ष में केनरा बैंक को 8,000 करोड़ रुपए जुटाने के लिए बैंक को बोर्ड ने मंजूरी दे दी है. जिसमे से आधी से अधिक राशि इक्विटी शेयर जारी करके इकट्ठी की जाएगी.

प्रश्न 34. क्वालकॉम वेंचर्स ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के जियो प्लेटफार्म्स में 0.15 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए कितने करोड़ रुपये का निवेश किया है?

  1. 500 करोड़ रुपये
  2. 730 करोड़ रुपये
  3. 930 करोड़ रुपये
  4. 970 करोड़ रुपये
सही उत्तर देखे
उत्तर: 730 करोड़ रुपये - क्वालकॉम वेंचर्स ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के जियो प्लेटफार्म्स में 0.15 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए 730 करोड़ रुपये का निवेश किया है. पिछले कुछ हफ्ते में जियो प्लेटफार्म्स में क्वालकॉम 12वीं निवेशक है.

प्रश्न 35. गूगल सीईओ सुंदर पिचाई ने पीएम मोदी से की वर्चुअल मीटिंग के दौरान भारत में कितने करोड़ रुपए का निवेश करने की घोषणा की है?

  1. 25,000 करोड़ रुपए
  2. 50,000 करोड़ रुपए
  3. 75,000 करोड़ रुपए
  4. 85,000 करोड़ रुपए
सही उत्तर देखे
उत्तर: 75,000 करोड़ रुपए - गूगल सीईओ सुंदर पिचाई ने पीएम मोदी से की वर्चुअल मीटिंग के दौरान भारत में 75,000 करोड़ रुपए का निवेश करने की घोषणा की है. साथ ही वर्चुअल मीटिंग के दौरान भारत के किसानों, युवाओं और उद्यमियों के जीवन को बदलने के लिए टेक्नोलॉजी के इस्‍तेमाल और कई मुद्दों पर चर्चा हुई है.

प्रश्न 36. फिस्कल ईयर 2021 की पहली तिमाही में किस कंपनी कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 2390 करोड़ रुपए रहा है?

  1. इंफोसिस
  2. विप्रो
  3. टाटा
  4. अशोक लेलैंड
सही उत्तर देखे
उत्तर: विप्रो - भारत की आईटी कंपनी विप्रो का फिस्कल ईयर 2021 की पहली तिमाही में कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 2390 करोड़ रुपए रहा है. जबकि पिछले वर्ष इसी तिमाही के दौरान कंपनी को 2388 करोड़ रूपये का प्रॉफिट हुआ था.

प्रश्न 37. दुनिया की सबसे बड़ी किस उर्वरक सहकारी समिति को वित्त वर्ष 2019-20 के दौरान 1005 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड शुद्ध मुनाफा हुआ है?

  1. इफको
  2. नेशनल फ़र्टिलाइज़र
  3. मोनोड्रैगन कारपोरेशन
  4. ओसियन स्प्रे
सही उत्तर देखे
उत्तर: इफको - दुनिया की सबसे बड़ी किस उर्वरक सहकारी समिति इफको यानी इंडियन फारमर्स फर्टिलाइजर कोआपरेटिव लि को वित्त वर्ष 2019-20 के दौरान 1005 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड शुद्ध मुनाफा हुआ है. जबकि पिछले वर्ष 2018-19 में कंपनी ने 841.58 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था.

प्रश्न 38. ऐपल ने किस स्मार्टफोन कंपनी को करीब 950 मिलियन डॉलर (करीब 7156 करोड़ रुपये) का जुर्माना दिया है?

  1. माइक्रोमैक्स
  2. सैमसंग
  3. पेनासोनिक
  4. रेड्मी
सही उत्तर देखे
उत्तर: सैमसंग - ऐपल ने जुलाई 2020 में सैमसंग को करीब 950 मिलियन डॉलर (करीब 7156 करोड़ रुपये) का जुर्माना दिया है. एप्पल को कम डिस्प्ले खरीदने के चलते को हर्जाना चुकाना पड़ा है. शायद आपको जानकारी ना हो कि ऐपल अपने आईफोन स्मार्टफोन्स के लिए डिस्प्ले सैमसंग से लेती है.

प्रश्न 39. एशियाई विकास बैंक ने जुलाई 2020 में चुनाव आयुक्त ____ को नया उपाध्यक्ष नियुक्त किया है?

  1. संजय विश्वास
  2. अजय मिश्रा
  3. विजय शर्मा
  4. अशोक लवासा
सही उत्तर देखे
उत्तर: अशोक लवासा - एशियाई विकास बैंक ने जुलाई 2020 में चुनाव आयुक्त अशोक लवासा को नया उपाध्यक्ष नियुक्त किया है. वे दिवाकर गुप्ता का स्थान लेंगे जिनका कार्यकाल 31 अगस्त को समाप्त होने वाला है.

प्रश्न 40. इनमे से किसने जुलाई 2020 में बैंकों और वित्तीय संस्थानों को 5000 करोड़ रुपये का कर्ज उपलब्ध कराने की घोषणा की है?

  1. भारतीय स्टेट बैंक
  2. केंद्र सरकार
  3. नाबार्ड
  4. निति आयोग
सही उत्तर देखे
उत्तर: नाबार्ड - जुलाई 2020 में राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) ने बैंकों और वित्तीय संस्थानों को 5000 करोड़ रुपये का कर्ज उपलब्ध कराने की घोषणा की है. इनका उपयोग जल संग्रहण क्षेत्र परियोजनाओं के लाभार्थियों को कर्ज सहायता देने के लिए किया जायेगा.

प्रश्न 41. संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट के मुताबिक, विश्वभर में करीब कितने करोड़ लोग भूखे है?

  1. 29 करोड़
  2. 39 करोड़
  3. 69 करोड़
  4. 89 करोड़
सही उत्तर देखे
उत्तर: 69 करोड़ - संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट के मुताबिक, विश्वभर में करीब 69 करोड़ लोग भूखे है. जबकि पिछले 5 साल में 6 करोड़ लोग इसमें शामिल हुए है. पिछले वर्ष की भुखमरी के शिकार लोगों की संख्या में इस साल 1 करोड़ लोगों का बढ़ावा होगा.

प्रश्न 42. भारत के किस आईआईटी संस्थान ने “SHUDH” नामक एक अल्ट्रा वायलेट सैनिटाइजिंग उत्पाद विकसित किया है?

  1. आईआईटी दिल्ली
  2. आईआईटी मद्रास
  3. आईआईटी कानपुर
  4. आईआईटी पंजाब
सही उत्तर देखे
उत्तर: आईआईटी कानपुर - भारत के आईआईटी कानपुर ने "SHUDH” नामक एक अल्ट्रा वायलेट सैनिटाइजिंग उत्पाद विकसित किया है. जो की यूवी (अल्ट्रावायलेट) सेनेटाइजिंग उत्पाद होने से इसमें किसी प्रकार के केमिकल का प्रयोग नहीं किया गया है.

Pages: 1 2 3 4

Previous Post Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *