1st to 7th June 2020 Top 10 (1st Week) Current Gk in Hindi

Top 10 June-2020 First week hindi current affairs GS team published here very important top current affairs of 1st to 7th June in Hindi with the help of you will know what happened in June 2020 First week with questions and answers in Hindi.

Top 10 June First Week (1st to 7th June) 2020 Current Affairs Quiz in Hindi


प्रश्न 1. बीसीसीआई ने वर्ष 2020 के लिए राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार के लिए किस खिलाडी का नाम नामांकित करने की घोषणा की है?

  1. शिखर धवन
  2. विराट कोहली
  3. रोहित शर्मा
  4. के एल राहुल
सही उत्तर देखे
उत्तर: रोहित शर्मा - भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर रोहित शर्मा का नाम बीसीसीआई ने वर्ष 2020 के लिए राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार के लिए नामांकित किया है. साथ ही इशांत शर्मा, शिखर धवन और महिला टीम की खिलाड़ी दीप्ति शर्मा का नाम अजुर्न अवार्ड के लिए नामांकित किया है.

प्रश्न 2. बॉलीवुड की मशूहर संगीतकार जोड़ी साजिद-वाजिद में से वाजिद खान का हाल ही में कितने साल की उम्र में निधन हो गया है?

  1. 42 साल
  2. 52 साल
  3. 67 साल
  4. 74 साल
सही उत्तर देखे
उत्तर: 42 साल - बॉलीवुड की मशूहर संगीतकार जोड़ी साजिद-वाजिद में से वाजिद खान का हाल ही में 42 साल की उम्र में निधन हो गया है. वे कोरोना संक्रमित होने के साथ-साथ लंबे समय से किडनी की समस्या से जूझ रहे थे. उनके निधन पर महानायक अमिताभ बच्चन ने दुःख व्यक्त किया है.

प्रश्न 3. मारुति सुजुकी को पिछले छोड़कर किस कंपनी की क्रेटा भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गयी है?

  1. महिंद्रा
  2. हौंडा
  3. हुंडई
  4. वोल्कासवेगन
सही उत्तर देखे
उत्तर: हुंडई - मारुति सुजुकी हाल ही में पहली बार अपने नंबर वन रैंकिंग से नीचे उतर गई है. क्योंकि मारुति सुजुकी को पिछले छोड़कर हुंडई की क्रेटा भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गयी है. ऐसा कई वर्ष में पहली बार हुआ है की मारुति की कार बेस्ट सेलिंग कार नहीं है.

प्रश्न 4. कोरोना वायरस के बीच किस कंपनी ने दो इंसानों को अंतरिक्ष भेजकर इतिहास रच दिया है?

  1. नासा
  2. स्पेसएक्स
  3. ईसा
  4. इसरो
सही उत्तर देखे
उत्तर: स्पेसएक्स - देशो के फैले कोरोना वायरस के बीच अमेरिका की कंपनी स्पेसएक्स ने दो इंसानों को अंतरिक्ष भेजकर इतिहास रच दिया है. ऐसा एक दशक में पहली बार है जब अमेरिकी जमीं से मानवों को कक्षा में भेजा है.

प्रश्न 5. इस वर्ष के लिए किसने हैदराबाद ओपन बैडमिंटन का आयोजन रद्द कर दिया है?

  1. बीसीसीई
  2. आईसीसी
  3. बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन
  4. ओलिंपिक संघ
सही उत्तर देखे
उत्तर: बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन - बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन ने हाल ही में इस वर्ष के लिए कोरोना वायरस की वजह से हैदराबाद ओपन बैडमिंटन का आयोजन रद्द कर दिया है. जो की 11 अगस्त से 16 अगस्त के बीच मे होना था. साथ ही इंडिया जूनियर इंटरनेशनल ग्रां प्री का आयोजन भी रोक दिया गया है.

प्रश्न 6. मशहूर फिल्ममेकर बासु चटर्जी का हाल ही में कितने साल की उम्र में निधन हो गया है?

  1. 65 साल
  2. 75 साल
  3. 85 साल
  4. 90 साल
सही उत्तर देखे
उत्तर: 90 साल - रजनीगंधा' और 'शौकीन'फिल्मो के मशहूर फिल्ममेकर बासु चटर्जी का हाल ही में 90 साल की उम्र में निधन हो गया है. उनके निधन पर महानायक अमिताभ बच्चन जी ने भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी है.

प्रश्न 7. 2 जून को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?

  1. अंतर्राष्ट्रीय सेक्स वर्कर्स डे
  2. अंतर्राष्ट्रीय साइंस डे
  3. अंतर्राष्ट्रीय वीमेन डे
  4. अंतर्राष्ट्रीय वीमेन सेफ्टी डे
सही उत्तर देखे
उत्तर: अंतर्राष्ट्रीय सेक्स वर्कर्स डे - 2 जून को विश्वभर में International Sex Workers Day (अंतर्राष्ट्रीय सेक्स वर्कर्स डे) मनाया जाता है. इस दिन सेक्स वर्कर्स का सम्मान करता है. यह दिन दिन सेक्स वर्कर्स का सम्मान करता है.

प्रश्न 8. भाजपा ने दिल्ली में मनोज तिवारी को अध्यक्ष पद से हटाकर किसे अध्यक्ष पद दिया है?

  1. आदेश गुप्ता
  2. संजय महरा
  3. विष्णुदेव साय
  4. टिकेंद्र सिंह
सही उत्तर देखे
उत्तर: आदेश गुप्ता - भाजपा सरकार ने हाल ही में अपनी पार्टी में बड़े बदलाव किए हैं. उन्होंने दिल्ली, छत्तीसगढ़ और मणिपुर में प्रदेश अध्यक्षों को आपस में बदल दिया है. दिल्ली से मनोज तिवारी की आदेश गुप्ता और छत्तीसगढ़ में विक्रम उसेंडी की जगह विष्णुदेव साय को अध्यक्ष चुना है.

प्रश्न 9. निम्न में से किसने हाल ही में नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक का पदभार ग्रहण किया है?

  1. संजय कुमार
  2. विजय कुमार दत्त
  3. वीरेंद्र नाथ दत्त
  4. सतेन्द्र शर्मा
सही उत्तर देखे
उत्तर: वीरेंद्र नाथ दत्त - वीरेंद्र नाथ दत्त ने हाल ही में नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक का पदभार ग्रहण किया है. वे कंपनी में निदेशक (विपणन) के रूप में अक्टूबर 2018 से कार्यरत है.

प्रश्न 10. बैंक बोर्ड ब्यूरो ने हाल ही में एसबीआई में चौथे एमडी के पद के लिए किसके नाम को मंजूरी दे दी है?

  1. अश्विनी भाटिया
  2. इंदिरा नूयी
  3. जेम्स अलीशा
  4. मनीषा शर्मा
सही उत्तर देखे
उत्तर: अश्विनी भाटिया - बैंक बोर्ड ब्यूरो ने हाल ही में एसबीआई में चौथे एमडी के पद के लिए म्यूचुअल फंड कंपनी एसबीआई म्यूचुअल फंड के प्रबंध निदेशक अश्विनी भाटिया के नाम को मंजूरी दे दी है. लेकिन उनकी नियुक्ति कैबिनेट की अपॉइंटमेंट कमिटी के फैसले के बाद होगी.
Previous Post Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *