Weekly (22nd to 30th June 2020) 4th Week Current Gk in Hindi

Top 10 June-2020 4th week hindi current affairs GkSection team published here very important top current affairs of 22nd to 30th June in Hindi with the help of you will know what happened in June 2020 Fourth week with questions and answers in Hindi.

Top 10 June Fourth Week (22nd to 30th June) 2020 Current Affairs Quiz in Hindi


प्रश्न 1. निम्न में से किसने ग्राहकों के लिए टीवी के मनपसंद चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए हाल ही में एप्प लांच किया है?

  1. बीएसएनएल
  2. इरडा
  3. ट्राई
  4. निति आयोग
सही उत्तर देखे
उत्तर: ट्राई - ट्राई (भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण) ने हाल ही में टीवी चैनल सेलेक्टर (TV Channel Selector) नाम से एप्प लांच किया है जिसके माध्यम से ग्राहक टीवी के मनपसंद चैनल को सब्सक्राइब कर सकते है और नापसंद चैनलों को अपने पैक से हटा सकते है.

प्रश्न 2. सरकारी कंपनी बेवको ने बिगबास्केट और किस कंपनी को बंगाल में शराब की होम डिलिवरी देने की मंजूरी दे दी है?

  1. फ्लिप्कार्ट
  2. अमेजन
  3. शॉपक्लुएस
  4. पैन इंडिया
सही उत्तर देखे
उत्तर: अमेजन - सरकारी कंपनी बंगाल स्टेट बेवरेजेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बेवको) ने हाल ही में बिगबास्केट और अमेज़न कंपनी को बंगाल में शराब की होम डिलिवरी देने की मंजूरी दे दी है. साथ ही कोलकाता की दो कंपनियों सेनरिसा टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड और गोल्डन गोयनका कॉमर्स प्राइवेट लिमिटेड को भी को समझौतों पर हस्ताक्षर करने के लिए आमंत्रित किया गया है.

प्रश्न 3. जापानी कंपनी ओलंपस ने अपने कितने साल पुराना कैमरे का बिज़नस बेच दिया है?

  1. 52 साल
  2. 68 साल
  3. 84 साल
  4. 92 साल
सही उत्तर देखे
उत्तर: 84 साल - जापानी कंपनी ओलंपस ने अपने 84 साल पुराने कैमरे का बिज़नस बेच दिया है. अब यह कंपनी मेडिकल इमेजिंग उपकरण ही बनाएगी। जापान इंडस्ट्रियल पार्टनर्स (जेआईपी) ने ओलंपस से यह कारोबार खरीदा है.

प्रश्न 4. शंकरसिंह वाघेला ने हाल ही में किस पोलिटिकल पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव के पद से इस्तीफ़ा दे दिया है?

  1. कांग्रेस
  2. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी
  3. भारतीय जनता पार्टी
  4. आम आदमी पार्टी
सही उत्तर देखे
उत्तर: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी - शंकरसिंह वाघेला ने हाल ही में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के राष्ट्रीय महासचिव के पद से इस्तीफ़ा दे दिया है. वे गुजरात में एनसीपी अध्यक्ष के पद पर जयंत पटेल उर्फ बोस्की की नियुक्ति के बाद से ही पार्टी नेतृत्व से नाराज थे.

प्रश्न 5. 29 जून को पूरे भारत में कौन सा राष्ट्रीय दिवस मनाया जाता है?

  1. राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस
  2. राष्ट्रीय जनगणना दिवस
  3. राष्ट्रीय विज्ञानं दिवस
  4. राष्ट्रीय महिला सुरक्षा दिवस
सही उत्तर देखे
उत्तर: राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस - 29 जून को पूरे भारत में राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस मनाया जाता है. जिसका उद्देश्य सामाजिक-आर्थिक नियोजन और नीति तैयार करने में सांख्यिकी के महत्व के बारे में जन जागरूकता पैदा करना है.

प्रश्न 6. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कैबिनेट की बैठक में किस राज्य के कुशीनगर हवाई अड्डे को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा घोषित करने की मंजूरी दे दी गयी है?

  1. केरल
  2. गुजरात
  3. महाराष्ट्र
  4. उत्तर प्रदेश
सही उत्तर देखे
उत्तर: उत्तर प्रदेश - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कैबिनेट की बैठक में उत्तर प्रदेश राज्य के कुशीनगर हवाई अड्डे को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा घोषित करने की मंजूरी दे दी गयी है. जिसके बाद थाईलैंड, मलेशिया, सिंगापुर, श्रीलंका जैसे देशों के अनुयायियों को कुशीनगर आने में आसानी होगी.

प्रश्न 7. फेड ने हाल ही में करीब कितनी ऐसी कंपनियों की एक सूची जारी की है जिनके कॉरपोरेट बांड की वह अगले कुछ महीनों में खरीदेगा?

  1. 250 कंपनियों
  2. 500 कंपनियों
  3. 750 कंपनियों
  4. 950 कंपनियों
सही उत्तर देखे
उत्तर: 750 कंपनियों - फेड यानी अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने हाल ही में 750 ऐसी कंपनियों की एक सूची जारी की है जिनके कॉरपोरेट बांड की वह अगले कुछ महीनों में खरीदेगा. इस सूची में एपल, वालमार्ट और एक्सॉनमोबिल जैसी कंपनियां भी शामिल हैं.

प्रश्न 8. विश्व एथलेटिक्स ने किसे हाल ही में वैश्विक विकास (ग्लोबल डेवलपमेंट) प्रमुख के तौर पर नियुक्त किया है?

  1. वारेन बफ्फेट
  2. लॉरेंट बोक्विलेट
  3. जेम्स कैमरून
  4. जेम्स एंडरसन
सही उत्तर देखे
उत्तर: लॉरेंट बोक्विलेट - विश्व एथलेटिक्स ने हाल ही में लॉरेंट बोक्विलेट को वैश्विक विकास (ग्लोबल डेवलपमेंट) प्रमुख के तौर पर नियुक्त किया है. इस पोस्ट की नियूक्ति के लिए विश्व स्तर पर उपयुक्त अधिकारी की खोज जनवरी 2020 में की गई थी.

प्रश्न 9. निम्न में से कौन सी कंपनी 150 अरब डॉलर के बाजार पूंजीकरण वाली देश की पहली कंपनी बन गयी है?

  1. रिलायंस इंडस्ट्रीज
  2. टाटा कंसल्टेंट
  3. अडानी ग्रुप
  4. इनमे से कोई नहीं
सही उत्तर देखे
उत्तर: रिलायंस इंडस्ट्रीज - मुकेश अम्बानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज 150 अरब डॉलर के बाजार पूंजीकरण वाली देश की पहली कंपनी बन गयी है. हाल ही में रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट-कैप 11 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया है.

प्रश्न 10. डोपिंग के आरोप से मुक्त होने के बाद चैम्पियन वेटलिफ्टर संजीता चानू को किस अवार्ड से सम्मानित करने की घोषणा की गयी है?

  1. पदम् श्री
  2. पदम् विभूषण
  3. अर्जुन अवॉर्ड
  4. भारत रतन
सही उत्तर देखे
उत्तर: अर्जुन अवॉर्ड - डोपिंग के आरोप से मुक्त होने के बाद चैम्पियन वेटलिफ्टर संजीता चानू को अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित करने की घोषणा की गयी है. संजीता चानू पर वर्ष 2018 के दिल्ली हाई कोर्ट के आदेश के मुताबिक यह पुरस्कार दिया जाएगा.

Previous Post Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *