Weekly (22nd to 30th June 2020) 4th Week Current Gk in Hindi
- Gk Section
- 0
- Posted on
Top 10 June-2020 4th week hindi current affairs GkSection team published here very important top current affairs of 22nd to 30th June in Hindi with the help of you will know what happened in June 2020 Fourth week with questions and answers in Hindi.
Top 10 June Fourth Week (22nd to 30th June) 2020 Current Affairs Quiz in Hindi
प्रश्न 1. निम्न में से किसने ग्राहकों के लिए टीवी के मनपसंद चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए हाल ही में एप्प लांच किया है?
- बीएसएनएल
- इरडा
- ट्राई
- निति आयोग
प्रश्न 2. सरकारी कंपनी बेवको ने बिगबास्केट और किस कंपनी को बंगाल में शराब की होम डिलिवरी देने की मंजूरी दे दी है?
- फ्लिप्कार्ट
- अमेजन
- शॉपक्लुएस
- पैन इंडिया
प्रश्न 3. जापानी कंपनी ओलंपस ने अपने कितने साल पुराना कैमरे का बिज़नस बेच दिया है?
- 52 साल
- 68 साल
- 84 साल
- 92 साल
प्रश्न 4. शंकरसिंह वाघेला ने हाल ही में किस पोलिटिकल पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव के पद से इस्तीफ़ा दे दिया है?
- कांग्रेस
- राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी
- भारतीय जनता पार्टी
- आम आदमी पार्टी
प्रश्न 5. 29 जून को पूरे भारत में कौन सा राष्ट्रीय दिवस मनाया जाता है?
- राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस
- राष्ट्रीय जनगणना दिवस
- राष्ट्रीय विज्ञानं दिवस
- राष्ट्रीय महिला सुरक्षा दिवस
प्रश्न 6. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कैबिनेट की बैठक में किस राज्य के कुशीनगर हवाई अड्डे को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा घोषित करने की मंजूरी दे दी गयी है?
- केरल
- गुजरात
- महाराष्ट्र
- उत्तर प्रदेश
प्रश्न 7. फेड ने हाल ही में करीब कितनी ऐसी कंपनियों की एक सूची जारी की है जिनके कॉरपोरेट बांड की वह अगले कुछ महीनों में खरीदेगा?
- 250 कंपनियों
- 500 कंपनियों
- 750 कंपनियों
- 950 कंपनियों
प्रश्न 8. विश्व एथलेटिक्स ने किसे हाल ही में वैश्विक विकास (ग्लोबल डेवलपमेंट) प्रमुख के तौर पर नियुक्त किया है?
- वारेन बफ्फेट
- लॉरेंट बोक्विलेट
- जेम्स कैमरून
- जेम्स एंडरसन
प्रश्न 9. निम्न में से कौन सी कंपनी 150 अरब डॉलर के बाजार पूंजीकरण वाली देश की पहली कंपनी बन गयी है?
- रिलायंस इंडस्ट्रीज
- टाटा कंसल्टेंट
- अडानी ग्रुप
- इनमे से कोई नहीं
प्रश्न 10. डोपिंग के आरोप से मुक्त होने के बाद चैम्पियन वेटलिफ्टर संजीता चानू को किस अवार्ड से सम्मानित करने की घोषणा की गयी है?
- पदम् श्री
- पदम् विभूषण
- अर्जुन अवॉर्ड
- भारत रतन