Weekly (8th to 14th June 2020) 2nd Week Current Gk in Hindi

Top 10 June-2020 2nd week hindi current affairs GS team published here very important top current affairs of 8th to 14th June in Hindi with the help of you will know what happened in June 2020 Second week with questions and answers in Hindi.

Top 10 June Second Week (8th to 14th June) 2020 Current Affairs Quiz in Hindi


प्रश्न 1. वित्त वर्ष 2019-20 की आखिरी तिमाही में किस कंपनी को 12,521 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है?

  1. टीसीएस
  2. वेदांता
  3. आदित्य बिरला
  4. भारती एयरटेल
सही उत्तर देखे
उत्तर: वेदांता - वित्त वर्ष 2019-20 की आखिरी तिमाही में वेदांता को 12,521 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है. जबकि पिछले वर्ष जनवरी-मार्च तिमाही के दौरान वेदांता को 2,615 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था.

प्रश्न 2. निम्न में से किस देश को हाल ही में कोरोना वायरस से मुक्त घोषित किया गया है?

  1. चीन
  2. जापान
  3. अमेरिका
  4. न्यूजीलैंड
सही उत्तर देखे
उत्तर: न्यूजीलैंड - न्यूजीलैंड देश को हाल ही में कोरोना वायरस से मुक्त घोषित किया गया है. अब न्यूजीलैंड में एक भी सक्रिय मामला नहीं है. करीब 50 लाख की आबादी वाले देश न्यूजीलैंड में कोरोना वायरस के 1154 मामले थे. जिसमे से 22 की मौतें हुईं थी.

प्रश्न 3. मशहूर शायर और गीतकार जावेद अख्तर प्रतिष्ठित रिचर्ड डॉकिन्स पुरस्कार से सम्मानित होने वाले कौन से भारतीय बन गए है?

  1. पहले
  2. दुसरे
  3. तीसरे
  4. चौथे
सही उत्तर देखे
उत्तर: पहले - मशहूर शायर और गीतकार जावेद अख्तर प्रतिष्ठित रिचर्ड डॉकिन्स पुरस्कार से सम्मानित होने वाले पहले भारतीय बन गए है. इस पुरस्कार को प्रति वर्ष अंग्रेजी विकासवादी जीवविज्ञानी रिचर्ड डॉकिंस के नाम पर दिया जाता है.

प्रश्न 4. कन्नड़ एक्टर चिरंजीवी सरजा का हाल ही में कितने वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?

  1. 22 वर्ष
  2. 39 वर्ष
  3. 45 वर्ष
  4. 65 वर्ष
सही उत्तर देखे
उत्तर: 39 वर्ष - कन्नड़ एक्टर चिरंजीवी सरजा का हाल ही में 39 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. वे एक्टर ध्रुव सारजा के बड़े भाई थे. साउथ के एक्शन किंग कहे जाने वाले अर्जुन सारजा उनके चाचा हैं.उन्होंने वर्ष 2009 में कन्नड़ फिल्म 'वायुपुत्र' से डेब्यू किया था.

प्रश्न 5. भारत के किस राज्य के गिर के जंगलो में पाए जाने वाले एशियाई शेरों की संख्या 2015 के मुकाबले बढ़कर 674 हो गई है?

  1. केरल
  2. गुजरात
  3. महाराष्ट्र
  4. केरल
सही उत्तर देखे
उत्तर: गुजरात - भारत के गुजरात राज्य के गिर के जंगलो में पाए जाने वाले एशियाई शेरों की संख्या 2015 के मुकाबले बढ़कर 674 हो गई है. इस गिर के जंगलो में 137 शावक भी मौजूद हैं. जिसमे अतिरिक्त 22 ऐसे शेर मौजूद हैं.

प्रश्न 6. निम्न में से किस ई-कॉमर्स कंपनी ने हाल ही में विक्रेताओं के लिए रजिस्ट्रेशन और अकाउंट मैनेजमेंट की सेवाओं को हिंदी में भी लॉन्च किया है?

  1. पेटीएम माल
  2. फ्लिप्कार्ट
  3. अमेज़न
  4. शॉपक्लुएस
सही उत्तर देखे
उत्तर: अमेज़न - ई-कॉमर्स कंपनी अमेज़न ने हाल ही में विक्रेताओं के लिए रजिस्ट्रेशन और अकाउंट मैनेजमेंट की सेवाओं को हिंदी में भी लॉन्च किया है. जिससे देश के छोटे मझोले उद्यमों से जुड़े विक्रेताओं को फायदा होगा वे आसानी से रजिस्ट्रेशन करके अपने प्रोडक्ट्स बेच सकते है.

प्रश्न 7. 42 साल की निसाबा किस ग्रुप के नई एम डी और सीईओ नियुक्त की गयी है?

  1. टाटा ग्रुप
  2. रिलायंस ग्रुप
  3. अदानी ग्रुप
  4. गोदरेज ग्रुप
सही उत्तर देखे
उत्तर: गोदरेज ग्रुप - 42 साल की निसाबा गोदरेज ग्रुप के नई एम डी और सीईओ नियुक्त की गयी है. लेकिन वे अभी गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड की कार्यकारी अध्यक्ष हैं. साथ ही निसाबा टीच फॉर इंडिया’ फाउंडेशन की चेयरपर्सन होने के साथ-साथ गोदरेज एग्रोवेट और वीआईपी इंडस्ट्रीज के बोर्ड में भी शामिल हैं.

प्रश्न 8. आईडब्ल्यूएफ ने किस भारतीय वेटलिफ्टर पर लगे डोपिंग के आरोप को हटा दिया है?

  1. राखी हैदर
  2. गुरदीप सिंह
  3. स्वाति
  4. संजीता चानू
सही उत्तर देखे
उत्तर: संजीता चानू - भारतीय वेटलिफ्टर खुमुकचम संजीता चानू पर लगे लगे डोपिंग के आरोप को वाडा की सिफारिश के आधार पर आईडब्ल्यूएफ ने हटा दिया है. आईडब्ल्यूएफ के वकील लीला सागी ने कहा कि संजीता चानू के सैंपल में कुछ भी गलत नहीं पाया गया है.

प्रश्न 9. निम्न में से किस यूनिवर्सिटी की वैक्सीन एजेडडी1222 का दूसरे और तीसरे चरण का ट्रायल जारी किया गया है?

  1. लन्दन यूनिवर्सिटी
  2. कैलिफ़ोर्निया यूनिवर्सिटी
  3. ऑस्ट्रेलिया यूनिवर्सिटी
  4. ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी
सही उत्तर देखे
उत्तर: ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी - इंग्लैंड की ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की वैक्सीन एजेडडी1222 का दूसरे और तीसरे चरण का ट्रायल जारी किया गया है. लेकिन कंपनी एक्स्ट्राजेनेका ने इसका उत्पादन शुरू कर दिया है. वैज्ञानिकों के मुताबिक, यह वैक्सीन कारगर होगी और अगस्त के अंत तक बाजार में आ जाएगी.

प्रश्न 10. 12 जून को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?

  1. विश्व बालश्रम निषेध दिवस
  2. विश्व तबाकू निषेध दिवस
  3. विश्व ड्रग्स निषेध दिवस
  4. इनमे से कोई नहीं
सही उत्तर देखे
उत्तर: विश्व बालश्रम निषेध दिवस - 12 जून को विश्वभर में विश्व बालश्रम निषेध दिवस (World Day Against Child Labour) मनाया जाता है. वर्ष 2020 के लिए "बच्चों को कोविड-19 महामारी" के दौरान बचाना है.
Previous Post Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *