June 2021 Current Affairs in Hindi


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में योग प्रशिक्षण वीडियो प्रदान करने के लिए कौन सा एप्प लांच किया है?

      • mYoga

      • vYoga

      • India Yoga

      • sYoga

    उत्तर: mYoga – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में योग प्रशिक्षण वीडियो प्रदान करने के लिए mYoga एप्प लांच करते हुए “योग से सहयोग तक” का मंत्र दिया है. उन्होंने कहा है की यह आधुनिक तकनीक और प्राचीन विज्ञान के फ्यूजन का एक बेहतरीन उदाहरण है. mYoga एप्प अंग्रेजी, हिंदी और फ्रेंच भाषाओं में उपलब्ध है.


    संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट के मुताबिक, किस देश ने वर्ष 2020 में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश में 64 बिलियन डालर प्राप्त किए है?

        • पाकिस्तान

        • भारत

        • बांग्लादेश

        • नेपाल

      उत्तर: भारत – संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत ने 2020 में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश में 64 बिलियन डालर प्राप्त किए है. वह विश्व में एफडीआई प्रवाह का पांचवां सबसे बड़ा प्राप्तकर्ता बन गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, 2020 में FDI 27% बढ़कर 64 अरब डॉलर हो गया है.


      23 जून को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?

          • अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस

          • अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान दिवस

          • अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा दिवस

          • अंतर्राष्ट्रीय विधवा दिवस

        उत्तर: अंतर्राष्ट्रीय विधवा दिवस – 23 जून को विश्वभर में अंतर्राष्ट्रीय विधवा दिवस मनाया जाता है. यह दिवस व्यापक रूप से विधवाओं की आवाज़ों और उन्हें होने वाले अनुभवों पर ध्यान आकर्षित करने और उनके द्वारा किए जाने वाले अद्वितीय समर्थन को प्रोत्साहित करने के लिए मनाया जाता है.


        बीसीसीआई ने ओलंपिक में खिलाड़ियों की तैयारियों के लिए कितने करोड़ रूपए की मदद देने की घोषणा की है?

            • 5 करोड़ रूपए

            • 10 करोड़ रूपए

            • 15 करोड़ रूपए

            • 20 करोड़ रूपए

          उत्तर: 10 करोड़ रूपए – भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने हाल ही में ओलंपिक में खिलाड़ियों की तैयारियों के लिए कितने करोड़ रूपए की मदद देने की घोषणा की है. बीसीसीआई ने भारतीय ओलंपिक संघ और खेल मंत्रालय के अनुरोध पर ओलंपिक जाने वाले भारतीय दल की मदद के लिए 10 करोड़ रुपये देने की घोषणा की है.


          भारत के किस राज्य की अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए पूर्व आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन आर्थिक सलाहकार परिषद में शामिल हुए है?

              • केरल

              • गुजरात

              • महाराष्ट्र

              • तमिलनाडु

            उत्तर: तमिलनाडु – तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन की एडवाइजरी काउंसिल में राज्य की अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए कई और आर्थिक विशेषज्ञ को शामिल हैं जिसमे हाल ही में आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन आर्थिक सलाहकार परिषद में शामिल हुए है. साथ ही इस सलाहकार परिषद में अरविंद सुब्रमणियन को जगह दी गयी है.


            मलेशिया हाल ही में किस देश को पीछे छोड़कर 2020-21 में भारत का सबसे बड़ा क्रूड पाम ऑयल निर्यातक बन गया है?

                • सऊदी अरब

                • इंडोनेशिया

                • ऑस्ट्रेलिया

                • अफ्रीका

              उत्तर: इंडोनेशिया – सॉल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के आंकड़ों के मुताबिक, भारत में मलेशिया का पाम ऑयल निर्यात वर्ष, 2020-21 के पहले सात महीनों में 238 प्रतिशत बढ़कर 2.42 मिलियन टन हो गया है जिसके साथ ही मलेशिया, इंडोनेशिया को पीछे छोड़कर 2020-21 में भारत का सबसे बड़ा क्रूड पाम ऑयल निर्यातक बन गया है.


              निम्न में से किस क्रिकेट टीम को हराकर न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने पहला विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीता है?

                  • पकिस्तान क्रिकेट टीम

                  • साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम

                  • भारतीय क्रिकेट टीम

                  • इंग्लैंड क्रिकेट टीम

                उत्तर: भारतीय क्रिकेट टीम – विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारतीय क्रिकेट टीम को आठ विकेट से हराकर न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने पहला विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीता है. केन विलियमसन की कप्तानी में न्यूजीलैंड की टीम ने पहले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का ताज अपने नाम किया है.


                26 जून को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?

                    • अत्याचार के पीड़ितों के समर्थन में अंतर्राष्ट्रीय दिवस

                    • विश्व प्रशीतन दिवस

                    • नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस

                    • तीनो दिवस

                  उत्तर: तीनो दिवस – 26 जून को विश्वभर में “अत्याचार के पीड़ितों के समर्थन में अंतर्राष्ट्रीय दिवस” , “विश्व प्रशीतन दिवस” और “नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस” मनाया जाता है. नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस विश्वभर में नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ जागरूकता फ़ैलाने के लिए मनाया जाता है.


                  श्री रविशंकर प्रसाद ने हाल ही में नई दिल्ली में आयकर अपीलीय न्यायाधिकरण के किस ई-फाइलिंग पोर्टल की औपचारिक शुरुआत की है?

                      • ई आईटीएटी ई-पोर्टल

                      • ई फाइल ई-द्वार

                      • ई टैक्स ई-द्वार

                      • ई आईटीएटी ई-द्वार

                    उत्तर: ई आईटीएटी ई-द्वार – केंद्रीय विधि एवं न्याय, संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्री रविशंकर प्रसाद ने हाल ही में नई दिल्ली में आयकर अपीलीय न्यायाधिकरण के ई-फाइलिंग पोर्टल “ई आईटीएटी ई-द्वार” की औपचारिक शुरुआत की है. उन्होंने कहा है की डिजिटल इंडिया का अर्थ है एक आम भारतीय को प्रौद्योगिकी की ताकत के साथ सशक्त बनाना है.


                    विदेशी प्रजातियों वाले फलों के निर्यात को बढ़ावा देने के लिए “ड्रैगन फ्रूट” को हाल ही में किस देश में निर्यात किया गया है?

                        • श्री लंका

                        • संयुक्त अरब अमीरात

                        • नेपाल

                        • अफगानिस्तान

                      उत्तर: संयुक्त अरब अमीरात – विदेशी प्रजातियों वाले फलों के निर्यात को बढ़ावा देने के लिए हाल ही में फाइबर और खनिज से भरपूर ‘ड्रैगन फ्रूट’, जिसे कमलम भी कहा जाता है की पहले खेप संयुक्त अरब अमीरात के दुबई में निर्यात की गयी है. इस खेप को महाराष्ट्र के सांगली जिले के तडासर गांव के किसानों से मंगाई गई थी. इस ड्रैगन फ्रूट का वैज्ञानिक नाम हाइलोसेरेसुंडाटस है.


                      Pages: 1 2 3 4 5

                      Previous Post Next Post

                      Leave a Reply

                      Your email address will not be published. Required fields are marked *