KBC Session 11 Episode 24 Quiz in Hindi – कौन बनेगा करोड़पति प्रश्न और उत्तर हिंदी में
- विवेक कुमार
- 0
- Posted on
Here you will find most important Kaun Banega Crorepati (KBC) general knowledge questions with answers in hindi
केबीसी के प्रश्न और उत्तर एपिसोड – 24: यहाँ हमने कौन बनेगा करोड़पति के Episode 24 में पूछे गए सभी महत्वपूर्ण प्रश्न व् उत्तर अंकित किये है ये सभी केबीसी क्विज पहले ही टेलीविज़न पर श्री अमिताभ बच्चन जी द्वारा पूछे जा चुके है यहाँ अंकित किये गए सभी केबीसी जीके प्रश्न आपको केबीसी के तयारी और विभिन्न परीक्षाओ व् इंटरव्यू में आपके लिए सहायक होंगे. Check for: KBC in Hindi Question Archive
Kaun Banega Crorepati (KBC) Session 11 Episode 24 Questions and Answers in Hindi – 19 September 2019
प्रश्न 1. वाल्मीकि रामायण के अनुसार, सीता अपने बालो में इनमे से कौन सा देवीय आभूषण पहनती थी?
क. कौस्तुभ मणि
ख. स्यमंतक मणि
ग. चूड़ामणि
घ. नागमणि
प्रश्न 2. महाराष्ट्र की सबसे ऊँची, कल्सूबाई शिखर और तक़रीबन 200 वर्ष पुन रतनगढ़ किला, किस पर्वतीय स्थल के मुख्य आकर्षण है?
क. महिसमाल
ख. भंडारदरा
ग. तोरणमल
घ. पन्हाला
प्रश्न 3. दुनिया के सबसे बाद टायर का व्यास कितना है?
क. 17.5 मीटर
ख. 31.6 मीटर
ग. 22.3 मीटर
घ. 24.4 मीटर
प्रश्न 4. किस दिग्गज क्रिकेटर ने 2019 आईसीसी क्रिकेट विश्वकप के पहले मैच से बतोर कमेन्ट्रेटर अपनी शुरुआत की?
क. राहुल द्रविड़
ख. रिकी पोंटिंग
ग. ब्रान लारा
घ. सचिन तेंदुलकर
प्रश्न 5. महाराष्ट्र के किस समाज सुधारक को लोकहितवादी के नाम से जाना जाता था?
क. गोपाल हरि देशमुख
ख. ज्योतिबा फूले
ग. गोपाल कृष्ण गोखले
घ. बाल गंगाधर तिलक
प्रश्न 6. इनमे से किस देश ने सबसे पहले मानव-निर्मित वस्तु चंद्रमा पर भेजी?
क. अमेरिका
ख. इंग्लैंड
ग. रूस
घ. फ्रांस
Question 7. The source “Chandi Path” in Maa Shakti, which is recited especially during Durga Puja, is a part of which Purana?
a. Markadeya Purana
b. Shiva Purana
c. Linga Purana
d. Skanda Purana
प्रश्न 8. इनमे से कौन लन्दन में आयोजित तीनो गोलमेज सम्मेलनों में शामिल हुए थे?
क. बी आर अम्बेडकर
ख. जवाहरलाल नेहरु
ग. महात्मा गाँधी
घ. मोहमद अली जिन्ना
प्रश्न 9. मुग़ल शासक बहादूर शाह जफ़र के किस दरबारी कवि ने “दास्तान-ए-ग़दर” लिखी थी, जिसमे उन्होंने 1857 के विद्रोह के अपने निजी अनुभव के बारे में लिखा है?
क. मीर तकी मीर
ख. मोहमद इब्राहिम जोक
ग. जहीर देहलवी
घ. अबू अल कासिम फिरदोसी
प्रश्न 10. इनमे से किस राज्य के सबसे ज्यादा राज्यपाल आगे जाकर राष्ट्रपति बने?
क. राजस्थान
ख. बिहार
ग. पंजाब
घ. आन्ध्र प्रदेश
प्रश्न 11. इनमे से कौन सा स्नैक आलू की पैटी के साथ दही और चटनिया मिलाकर बनाया जाता है?
क. आलू लच्छा
ख. आलू टिक्की चाट
ग. आलू सेव
घ. आलू भुजिया
Question 12. With which of these events is the ritual of Gaune associated?
a. Death
b. Naming
c. Shaving
d. Marriage
Question 13. Which of these actors has appeared in both the films “Singham” and “Simmba”?
a. Akshay Kumar
b. Ranveer Singh
c. Ajay Devgan
d. Sanjay Dutt
प्रश्न 14. एक इंच में कितने मिलीलीटर होते है?
क. 25.4 मिलीलीटर
ख. 252.4 मिलीलीटर
ग. 10.4 मिलीलीटर
घ. 100.4 मिलीलीटर
Read Also: