KBC Session 12 Episode 11 Quiz in Hindi – कौन बनेगा करोड़पति प्रश्न और उत्तर
- विवेक कुमार
- 0
- Posted on
Here you will find most important Kaun Banega Crorepati (KBC) Session 12 questions with answers in hindi
केबीसी के प्रश्न और उत्तर एपिसोड – 11: यहाँ हमने कौन बनेगा करोड़पति के Episode 11 में पूछे गए सभी महत्वपूर्ण प्रश्न व् उत्तर अंकित किये है ये सभी केबीसी क्विज पहले ही टेलीविज़न पर श्री अमिताभ बच्चन जी द्वारा पूछे जा चुके है. यहाँ अंकित किये गए सभी केबीसी जीके प्रश्न आपको केबीसी की तैयारी, सामान्य ज्ञान और विभिन्न परीक्षाओ व् इंटरव्यू में आपके लिए सहायक होंगे. Check for: KBC Questions in Hindi (Archive)
KBC Session 12 Episode 11 Questions and Answers in Hindi – 12 October 2020
प्रश्न 1. इनमे से क्या गुजराती परिवार पर आधारित एक हिंदी शीर्षक धारावाहिक का नाम है जिसका शीर्षक चावल और दाल बनने वाले एक व्यजंन से मेल खाता है?
फाफाडा
खिचड़ी
ढोकला
पुलाव
प्रश्न 2. इनमे से कौन ऊर्जा का एक गैर नवीनकरनी स्त्रोत यानी जिसे फिर से नहीं बनाया जा सकता है?
सौर ऊर्जा
जलीय ऊर्जा
पवन ऊर्जा
प्राक्रतिक गैस
प्रश्न 3. प्राचीन हिंदी धर्मग्रन्थ के अनुसार, सीता को इनमे से किस नाम से भी नहीं जाना जाता था?
मैथिलि
जानकी
वैदेही
सुनयना
प्रश्न 4. धर्मवीर भारती का कौन सा उपन्यास एक युवा छात्र, चन्द्र के बारे में है, जिसे अपने कॉलेज के प्रोफ़ेसर की बेटी सुधा से प्यार हो जाता है?
गुनाहों का देवता
सूरज का सातवाँ घोडा
ग्यारह सपनो का देश
प्रारम्भ व समापन
प्रश्न 5. कमला हेर्रिस किस देस में उपराष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार के तौर पर नामांकित होने वाली भारतीय मूल की पहली राजनेता है?
ऑस्ट्रेलिया
अमेरिका
जापान
कनाडा
प्रश्न 6. सबसे युवा नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मलाला युसुफ़जई ने इनमे से किस विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री पूरी की है?
हार्वर्ड
प्रिंसटन
ऑक्स्फ़र्ड
कैब्रिज
प्रश्न 7. स्वतंत्रता सेनानी अरुणा आसफ अली ने किस आन्दोलन के दौरान बॉम्बे के गोवलिया टैंक मैदान में भारत की स्वतंत्रता का झंडा फहराया था?
असहियोग आन्दोलन
सविनय अवज्ञा आन्दोलन
खेडा सत्याग्रह
भारत छोड़ो आन्दोलन
प्रश्न 8. आर्कटिक क्षेत्र में तापमान मापने के लिए किस तरह के थर्मामीटर का उपयोग किया जाता है?
पारा
अल्कोहल
इन्फ्राऐड
लिक्विड क्रिस्टल
प्रश्न 9. 1999 में कारगिल युद्ध के दौरान, भारतीय नौसेना द्वारा चलाये गए ऑपरेशन का कोडनेम क्या था?
ऑपरेशन तलवार
ऑपरेशन कतार
ऑपरेशन कृपाण
ऑपरेशन ढाल
प्रश्न 10. इन शब्दों को इस क्रम में सजाये की ये आयुष्मान खुराना की एक फिल्म का शीर्षक बन जाये?
A. ज्यादा
B. मंगल
C. शुभ
D. सावधान
प्रश्न 11. 2019 की हिंदी कॉमेडी फिल्म “उजड़ा चमन” किस बारे में है?
गंजेपन का शिकार एक बेचलर
सुर्ग्रीकल स्ट्राइक
शेयर बाजार का गिरना
अकाल
प्रश्न 12. बहुत कम शब्दों में गहरी बार कह देने के लिय प्रयोग होने वाले मुहावरे में किसमे सागर भरने की बात की जाती है?
लोटा
बाल्टी
गागर
कठोती
प्रश्न 13. इनमे से क्या एक द्वि-आयामी आकृति है?
घन
गोला
शंकू
समचतुर्भुज
Read Also: