केबीसी 15 एपिसोड 28 प्रश्न और उत्तर – 20 सितम्बर 2023

Here you will find most important Kaun Banega Crorepati (KBC) Session 15 Episode 28 questions with answers in hindi

केबीसी के प्रश्न और उत्तर एपिसोड – 28: यहाँ हमने कौन बनेगा करोड़पति के Episode 28 में पूछे गए सभी महत्वपूर्ण प्रश्न व् उत्तर अंकित किये है ये सभी केबीसी क्विज पहले ही टेलीविज़न पर श्री अमिताभ बच्चन जी द्वारा पूछे जा चुके है. यहाँ अंकित किये गए सभी केबीसी जीके प्रश्न आपको केबीसी की तैयारी, सामान्य ज्ञान और विभिन्न परीक्षाओ व् इंटरव्यू में आपके लिए सहायक होंगे.

KBC Session 15 Episode 28 Questions and Answers in Hindi – 20 Sep 2023

प्रश्न:- मुंबई के पैदा हुए विवेक रणडिवे किस NBA बास्केटबॉल टीम के मालिक हैं जो संयुक्त राज्य अमेरिका में है?

  • लॉस एंजिल्स लेकर्स
  • सैक्रामेंटो किंग्स
  • न्यू यॉर्क निक्स
  • इंडियाना पेसर्स

उत्तर:- सैक्रामेंटो किंग्स

प्रश्न:- ‘फिट फॉर 55′ यूरोपीय संघ की एक योजना है जिसका उद्देश्य 2030 तक क्या कम करना है?

  • महिलाओं के खिलाफ हिंसा
  • बचपन में मोटापा
  • कैंसर केस
  • हरित घर के उत्सर्जन

उत्तर:- हरित घर के उत्सर्जन

प्रश्न:- 1984 के सोयुज T-11 मिशन के लिए राकेश शर्मा के प्रति प्रतिस्थापन के रूप में किसने सेवा की?

  • लक्ष्मण माधव कात्रे
  • इद्रीस हसन लतीफ
  • रवीश मल्होत्रा
  • मेहर सिंह

उत्तर:- रवीश मल्होत्रा

प्रश्न:- इनमें से कौन कम से कम दो कार्यकाल के रूप में भारत के प्रधानमंत्री नहीं रहे?

  • श्री पीवी नरसिंह राव
  • डॉ. मनमोहन सिंह
  • श्री एबी वाजपेयी
  • सुश्रीमती इंदिरा गांधी

उत्तर:- श्री पीवी नरसिंह राव

प्रश्न:- इनमें से कौन सा शब्द अहमदाबाद की IPL टीम और हैदराबाद की प्रो कबड्डी लीग टीम के नामों में समान है?

  • सुपर जायंट्स
  • लायंस
  • सनराइजर्स
  • टाइटंस
Read Also...  KBC-13 Episode-27 Questions and Answers in English

उत्तर:- टाइटंस

प्रश्न:- 19वीं सदी में महाराजा दुंगर सिंह के शासनकाल में पहला बच्चू बनाने वाले बच्चू की पहली श्रेणी किस प्रिय रियासत में उत्पन्न हुई थी?

  • जोधपुर
  • जयपुर
  • बूंदी
  • बीकानेर

उत्तर:- बीकानेर

प्रश्न:- इनमें से कौन सी चीज भारत के भीतर पूरी तरह से नहीं स्थित है?

  • पश्चिमी घाट
  • कान्हा नेशनल पार्क
  • थार मरुस्थल
  • सांभर झील

उत्तर:- थार मरुस्थल

Previous Post Next Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *