केबीसी 15 एपिसोड 37 प्रश्न और उत्तर – 3 अक्टूबर 2023
- विवेक कुमार
- Posted on
Here you will find most important Kaun Banega Crorepati (KBC) Session 15 Episode 37 questions with answers in hindi
केबीसी के प्रश्न और उत्तर एपिसोड – 37: यहाँ हमने कौन बनेगा करोड़पति के Episode 37 में पूछे गए सभी महत्वपूर्ण प्रश्न व् उत्तर अंकित किये है ये सभी केबीसी क्विज पहले ही टेलीविज़न पर श्री अमिताभ बच्चन जी द्वारा पूछे जा चुके है. यहाँ अंकित किये गए सभी केबीसी जीके प्रश्न आपको केबीसी की तैयारी, सामान्य ज्ञान और विभिन्न परीक्षाओ व् इंटरव्यू में आपके लिए सहायक होंगे.
KBC Session 15 Episode 37 Questions and Answers in Hindi – 3 Oct 2023
Question 1 (प्रश्न 1): इनमें से कौनसा संघर्ष 20वीं सदी में नहीं हुआ था?
A. फ्रांस-प्रस्तावी युद्ध
B. प्रथम विश्व युद्ध
C. द्वितीय विश्व युद्ध
D. वियतनाम युद्ध
उत्तर: A. फ्रांस-प्रस्तावी युद्ध
Question 2 (प्रश्न 2): एक ऑपरेटिंग सिस्टम का भी नाम होने वाला, उन रोबोटों के लिए कौनसा शब्द प्रयुक्त होता है जो मानव जैसे दिखते हैं?
A. ट्रांसफॉर्मर
B. एंड्रॉयड
C. ड्रोन
D. टेलीपोर्टर
उत्तर: B. एंड्रॉयड
Question 3 (प्रश्न 3): इनमें से कौनसा धरोहर शहर कहलाता है, जिसमें कहा जाता है कि गुरु नानक देव जी ने ग्यान प्राप्त किया था?
A. सुलतानपुर लोढ़ी
B. आनंदपुर साहिब
C. करतारपुर साहिब
D. अमृतसर
उत्तर: A. सुलतानपुर लोढ़ी
Question 4 (प्रश्न 4): दिल्ली मेट्रो की नारंगी लाइन, जो न्यू दिल्ली को द्वारका सेक्टर 21 से जोड़ती है, उसे किस नाम से भी जाना जाता है?
A. एयरपोर्ट एक्सप्रेस
B. कुरुक्षेत्र एक्सप्रेस
C. कैपिटल एक्सप्रेस
D. संसद एक्सप्रेस
उत्तर: A. एयरपोर्ट एक्सप्रेस