KBC 16 एपिसोड 1 में पूछे गए सवाल – KBC 2024 Season 16 Episode-1 – KBC-16 Gk Questions
- Gk Section
- 0
- Posted on
Kaun Banega Crorepati (KBC) Session 16 Episode 1 Gk Questions and Answers in Hindi
KBC Season 16 Episode-1 Gk Quiz- यहाँ हमने कौन बनेगा करोड़पति सीजन 16 Episode-1 में पूछे गए सभी महत्वपूर्ण जीके प्रश्न व् उत्तर अंकित किये है, KBC 16 एपिसोड-1 के ये सभी क्विज पहले ही टेलीविज़न पर श्री अमिताभ बच्चन जी द्वारा पूछे जा चुके है.
Q1. पहला तस्वीर से जुड़ा सवाल था. उत्कर्ष से तस्वीर दिखाकर पूछा गया- ऐसी सुविधा आपको आमतौर पर इनमें से किसमें मिलेगी?
सही जवाब – लिफ्ट.
Q2. मालपुआ बनाने में पारंपरिक रूप से इनमें से किसका उपयोग नहीं होता है?
सही जवाब – नीम.
Q3. फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ में कृति सेनन द्वारा निभाया गया एंड्रॉयड SIFRA के नाम में ‘R’ का मतलब क्या है?
सही जवाब – ‘रोबोट.’
Q4. इनमें से किस खेल की प्रतियोगिता को नॉकआउट के माध्यम से समाप्त किया जा सकता है?
सही जवाब – मुक्केबाजी
Q5. आर्कटिक समुद्री बर्फ के पिघलने के कारण किस प्रकार के भालू भुखमरी का सामना कर रहे हैं?
सही जवाब – ध्रुवीय भालू
Q6. इनमें से कौन सा शहर उसी राज्य में नहीं है, जिसमें बेंगलुरु है?
सही जवाब – सेलम
Q7. भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा विकसित ‘केवाईसी’ नामक ऐप में ‘सी’ का मतलब क्या है?
सही जवाब – कैंडिडेट
Q8. अपने बहुमुखी प्रदर्शन के लिए 2024 आईपीएल सीजन में ‘मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर’ कौन बने?
सही जवाब – सुनील नारायण
Q9. बृहस्पति मुख्यत: हीलियम और किस अन्य गैस से बना है?
सही जवाब – हाइट्रोजन
Q10. 2024 जी-7 शिखर सम्मेलन का आयोजन किस देश में हुआ था?
सही जवाब – इटली
Q11. नेपाली और लेप्चा भारत के किस पूर्वोतर राज्य की कुछ आधिकारिक भाषाएं हैं?
सही जवाब – सिक्किम
Q12. व्यापारिक समूह हिंदूजा समूह का मुख्यालय 1979 तक इनमें से किस देश में स्थित था?
सही जवाब – ईरान
Q13. महाभारत के अनुसार, किस भगवान ने अम्बा को एक माला भेंट की थी और कहा था कि जो इसे पहनेगा, वह भीष्म को मारेगा?
सही जवाब – भगवान कार्तिकेय
Visit Also: KBC Questions in Hindi