किसान क्रेडिट कार्ड योजना के माध्यम से हो सकती किसानो की आर्थिक स्थिति मजबूत, जानें पात्रता और कैसे करे आवेदन

Kisan Credit Card Yojana – किसान क्रेडिट कार्ड योजना – Online Application, Status, List

Kisan Credit Card Yojana How to Download KCC FormKisan Credit Card Scheme in Hindi | Kisan Credit Card Yojana Apply Online – केंद्र सरकार द्वारा भारतीय नागरिकों के लिए विभिन्न सरकारी योजनाएं आरंभ की जाती हैं, और इसी सराहनीय प्रयास का एक उदाहरण किसानों के लिए Kisan Credit Card Yojana है, जिसका उद्देश्य किसानों की आय को दोगुना करना है। इस योजना के अंतर्गत, Kisan Credit Card प्रदान किया जाएगा, जिसका उपयोग उनकी कृषि और पेशेवर आवश्यकताओं के लिए किया जा सकेगा। यह Kisan Credit Card Yojana किसानों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के साथ-साथ उन्हें बेहतर कृषि अवस्थाओं तक पहुंचने का मौका भी प्रदान करती है। कृपया हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें, क्योंकि हमने इसमें Kisan Credit Card Yojana के सभी महत्वपूर्ण पहलुओं के बारे में जानकारी प्रदान की है, जैसे की आवेदन कैसे करें, योजना के उद्देश्य, लाभ, और पात्रता क्या है।

Kisan Credit Card Yojana:- किसान क्रेडिट कार्ड योजना

अधिक किसान भाई सरकार द्वारा उनके लिए शुरू की गई योजनाएं से अक्सर वंचित रह जाते है और ज्ञान न होने के कारण वह उन सभी योजनाओं से वंचित रहते है जो सरकार के उनके विकास के लिए लागू की गई है. ऐसी ही एक योजना किसान क्रेडिट कार्ड योजना जो किसान भाईओं के लिए उतनी ही फायदेमंद है जैसे की अन्य. चलिए इस लेख के जरिए हम जाने की आधिक किसान क्रेडिट योजना क्या है हिंदी में.

Kisan Credit Card: किसानों की आर्थिक स्थिति को मजबूत और जटिल बनाने के लिए सरकार कई अहम् कदम उठा रही है जिससे की उनकी अपनी किसानी और निजी जीवन में कर्ज का बोझ कम हो सके. हाल ही वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जी ने किसानों के हित के लिए एक ऐलान किया था की भारत देश के 2.5 करोड़ किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) मुहैया कराए जाएंगे. और इस कार्ड के जरिए 2 लाख करोड़ रुपए तक की राशि दी जा सकेगी. भारत सरकार ने पिछले कुछ महीनों में ही 25 लाख कृषि क्षेत्र से जुड़े किसानों के लिए किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit Card) जारी किए हैं. सरकार किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) के माध्यम से किसानी भाई को लोन लेने में आसानी होगी.

Read Also...  वरिष्ठ नागरिक बचत योजना में खोले 1000 रुपए में खाता और पाएं इतनी ब्याज दर का लाभ, जानें पात्रता

किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit Card) की जानकारी को और अधिक समझने के लिए निचे दी गई जानकारी को पढ़े जिससे की आप जान सकोगे की यदि आप एक किसान हो या किसान परिवार में हो और अब तक इस कार्ड को आप प्राप्त नहीं कर पाए तो इसे कैसे प्राप्त करें और इस स्कीम का फायेदा कैसे लें,

किसान क्रेडिट कार्ड योजना के माध्यम से लोन लेना आसान और सस्ता होगा और कृषि से जुड़ें कार्य के लिए यह कर्ज दिया जाता है. किसान क्रेडिट कार्ड को पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम में जोड़ा गया है.

Kisan Credit Card Yojana:-किसान क्रेडिट कार्ड क्या है?

किसानो के लिए किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit Card) बैंक जारी करते है. भारतीय सरकार का मकसद किसान भाइयों को कृषि से जुड़े समान जैसे खाद, बीज, कीटनाशक इत्यादि को खरीदने के लिए कम ब्याज पर कर्ज उपलब्ध कराना है. और दूसरा मकसद, किसानो को किसी भी साहूकार या व्यापारी से कर्ज लेने की जरुरत नहीं पड़ेगी जो मनचाहा ब्याज पर किसानो को कर्ज देते है और कर्ज पूरा न होने पर बाद में उनकी जमीन हड़प लेते है. किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से लोन लेना आसान होगा और यह 2-4 प्रतिशत तक सस्ता होता है, बशर्ते की लोन को ब्याज सहित समय-समय पर चुकाते रहा जाए.

Kisan Credit Card Yojana:- कहां से मिलेगा किसान क्रेडिट कार्ड (KCC)?

निचे दिए कुछ सरकारी बैंकों में किसान क्रेडिट कार्ड बनावाएं जा सकते हैं.

  • को-ऑपरेटिव बैंक
  • क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
  • नैशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया
  • स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
  • बैंक ऑफ इंडिया
  • इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बैंक ऑफ इंडिया

Kisan Credit Card Yojana:- कहां से डाउनलोड करें KCC फॉर्म?

KCC फॉर्म को ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाना होगा, वेबसाइट पूरी खुलने के बाद फॉर्मर टैब की दाईं तरफ डाउनलोड किसान क्रेडिट फार्म (Download KKC Form) का विकल्प दिखाई दे रहा होगा. इस विकल्प पर क्लिक करें और फ़ार्म को प्रिंट करवा ले और इस फॉर्म के अनुसार अपनी पहचान उसमें भरे. सब कुछ करने के बाद आप इसे भरकर नजदीकी बैंक में जमा करा सकते है. सरकार ने इस कार्ड की अवधि पांच वर्ष तक राखी है.

Read Also...  पीएम सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना के जरिए लगवा सकते है अपने घरों की छतों पर मुफ्त सोलर पैनल, जानें पात्रता और कैसे करे आवेदन

Kisan Credit Card Yojana:- क्या देखते हैं बैंक KCC बनवाने के लिए?

आपको ऋण देने से पहले बैंक सहकारी/आवेदक किसान का सत्यापन करेंगे. इस विषय में यह देखा जाता है की आप किसान है या नहीं. इसके बाद आपका राजस्व रिकॉर्ड जांच किया जायेगा. आपकी पहचान के लिए आपका, पैन, आधार और फोटो ली जाती है इन वेरिफिकेशन के बाद एक एफीडेविट लिया जाता है की आपका किसी और बैंक शाखा में कोई बकाया तो नहीं है.

Kisan Credit Card Yojana:- KCC के लिए फीस और चार्ज में दी छूट

किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने पर सरकार ने इसकी फीस और चार्ज पर छूट दी है. केसीसी बनवाने के लिए करीब 2 से 5 हजार रुपए तक का खर्च आ जाता है, लेकिन सरकारी निर्देश के अनुसार इन्डियन बैंक एसोसिएशन ने एडवाइजरी जारी कर बैंकों से फीस और चार्ज पर छूट देने के लिए कहा था.

Kisan Credit Card Yojana:- कौन प्राप्त कर सकता है किसान क्रेडिट कार्ड (KCC)?

  1. किसान क्रेडिट कार्ड प्राप्त करने का पात्र वही व्यक्ति होगा जो कृषि, खेती, किसानी, मछलीपालन और पशुपालन से जुड़ा हो.
  2. यदि कोई किसान अपनी या किसी और की जमीन पर खेती करता हो तो तो वह ही इस कार्ड का लाभ उठा सकता है.
  3. इस कार्ड को प्राप्त करने की न्यूनतम आई 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 75 वर्षी होनी चाहिए.
  4. यदि किसान 60 वर्ष की आयु का है तो उसपर एक को-अप्लीकेंट बनाया जाएगा जिसकी आयु 60 वर्ष से कम हो.
  5. किसान के द्वारा इस कार्ड का फॉर्म भरने के बाद बैंक कर्मचारी जांच करेंगा की आप इसके योग्य हो या नहीं.
  6. जो व्यक्ति पशुपालन और मछलीपालन से जुड़े वह भी इस कार्ड के माध्यम से 2 लाख तक की राशि कर्ज के रूप में ले सकेंगे.
  7. यह सब जानकारी पूर्ण होने के बाद बैंक आपका किसान क्रेडिट कार्ड इश्यू कर देगा.
Read Also...  बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना का मकसद लैंगिक असमानता को दूर करना और लड़कियों को शिक्षित और प्रभावशीलता बनाने में जागरूकता फैलाना

Kisan Credit Card Yojana:- क्या है किसान क्रेडिट कार्ड के फायदे?

  1. किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम किसे कृषि क्षेत्र से जुड़े किसान कृषि के लिए जरुरत मंद चीजे खरीद सकते है और बाद से उसे बेचकर अपना कर्ज चूका सकते है.
  2. 1.60 लाख रुपए तक कर्ज लेने को किसान को जमीन का बंधक रखने की कोई जरुरत नहीं होती है.
  3. इसके माध्यम से बिना कोई सिक्योरिटी पर कर्ज मिल जाता है..
  4. SBI के अनुसार, सभी केसीसी धारक को ATM कारक भी मुफ्त में दिए जाते है.
  5. 3 लाख रुपए तक के कर्ज पर वार्षिक आधार पर 2 प्रतिशत ब्याज में राहत का प्रावधान भी इस योजना में है.
  6. समय से पहला कर्ज चुकाने पर वार्षिक ब्याज पर 3 प्रतिशत तक की राहत मिल सकती है.
  7. किसान क्रेडिट कार्ड पर ऋण दरें भिन्न-भिन्न बैंकों पर निर्भर करती है. आमतौर पर यह यह 9-11.50 प्रतिशत तक होता है.
  8. भविष्य में किसी आपदा के कारण या कीड़ों द्वारा हुए हमले पर फसल की बर्बादी पर बीमा कवर भी इस कार्ड में जुड़ा हुआ है. फिलहाल फसल बीमा कराना किसानों के लिए स्वैच्छिक कर दिया गया है.
  9. किसान क्रेडिट कार्ड के साथ डेयरी से जुड़ा कर्ज भी मुहैया कराया जाता है.
  10. हर वर्ष किसान क्रेडिट कार्ड में रिन्युअल पर 10 प्रतिशत बढ़ोतरी के साथ पांच वर्ष तक का कार्ड बनाया जाता है.

Kisan Credit Card Yojana:- क्या से डॉक्यूमेंट चाहिए केसीसी के लिए?

किसान क्रेडिट कार्ड प्राप्त करने के लिए मुख्य डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होती है जैसे.-
आईडी प्रूफ के लिए पैन कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट आदि,
एड्रेस प्रूफ के लिए आधार कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस या अन्य कोई सरकारी आईडी और पासपोर्ट साइज फोटो आदि.

इसे भी पढ़ें: दिल्ली मुख्यमंत्री वकील कल्याण योजना में वकीलों को 10 लाख रुपए का लाइफ इंश्योरेंस कवरेज, जानें कैसे करें आवेदन

Previous Post Next Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *