LHMC Jobs 2025: लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज 2025 सीनियर रेजिडेंट भर्ती 273 पदों पर भर्ती, करें आवेदन
- Gk Section
- Posted on
LHMC Senior Resident Recruitment 2025 for Post-Graduated Eligibility, Apply Online
LHMC Senior Resident Recruitment 2025- लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज ने सीनियर रेजिडेंट भर्ती के 273 पदों के लिए भर्ती निकली है. आवेदक आधिकारिक वेबसाइट lhmc-hosp.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. साथ ही आवेदन की अंतिम तिथि 7 April 2025 निर्धारति की गयी है.
LHMC Senior Resident Recruitment 2025 Job Details in Hindi
आवेदन तिथि:
- आवेदन शुरू: 20 मार्च 2025
- आवेदन की अंतिम तिथि: 7 अप्रैल 2025
सीनियर रेजिडेंट, कुल पद 273 – (विभाग के अनुसार रिक्तियां)
- एनीस्थिसिया पद 82
- रेडियोडायग्नोसिस पद 15
- पैथोलॉजी पद 11
- कम्यूनिटी मेडिसिन पद 06
- फिजियोलॉजी पद 06
- रेडियोथेरेपी पद 06
- बायोकेमिस्ट्री पद 05
- फार्माकोलॉजी पद 05
- ब्लड बैंक पद 01
- पीडियाट्रिक मेडिसिन पद 33
- नियोनेटोलॉजी पद 06
- सर्जरी पद 14
- ऑर्थोपेडिक्स पद 08
- डर्मेटोलॉजी पद 06
- माइक्रोबायोलॉजी पद 04
- ऑफ्थेमोलॉजी पद 03
- पीएमआर पद 01
- मेडिसिन पद 22
- न्यूरोलॉजी पद 06
- ऑब्स्टेट्रिक्स एंड गायनाकोलॉजी पद 13
- ऑब्स्टेट्रिक्स एंड गायनाकोलॉजी आईवीएफ पद 02
- एनाटॉमी पद 07
- फॉरेंसिक मेडिसिन पद 03
- साइकेट्री पद 03
- टी एंड चेस्ट पद 03
- डेंटल पद 02
एजुकेशन क्वालिफिकेशन:
- किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एमबीबीएस , बीडीएस, पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री, एमडी, एमएस, डीएनबी, एमडीएस की डिग्री
उम्र सीमा:
- न्यूतम:- 18 वर्ष
- जनरल : अधिकतम 45 साल
- ओबीसी उम्मीदवारों को 3 वर्ष की छूट दी जाएगी
- एससी/एसटी उम्मीदवारों को 5 वर्ष की छूट
- पीडब्ल्यूडी (सामान्य) को 10 वर्ष की छूट
- पीडब्ल्यूडी (ओबीसी) को 13 वर्ष की छूट
- पीडब्ल्यूडी (एससी/एसटी) को 15 वर्ष की छूट
सैलरी:
- 67,700 – 2,08,700 रुपए प्रति माह
आवेदन फीस:
- जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस (पुरुष) : नि:शुल्क
- एससी, एसटी, दिव्यांग, महिला : नि:शुल्क
सिलेक्शन प्रोसेस:
- रिटन एग्जाम
- इंटरव्यू
आवेदक कैसे आवेदन कर सकते है?
- आधिकारिक वेबसाइट lhmc-hosp.gov.in जाएं.
- होम पेज पर, ‘Careers’ या “Recruitment” टैब पर क्लिक करें.
- “Apply Online” बटन पर क्लिक करें.
- एक नया पेज ओपन होगा, जहां रजिस्ट्रेशन करने के लिए मांगी गई जानकारी दर्ज करें.
- सब्मिट पर क्लिक करके पेज पर लॉग इन करें.
- सभी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करके फॉर्म लास्ट में सब्मिट कर दे.
- आगे की जरूरत के लिए इसका प्रिंटआउट संभाल कर रखें.
Official नोटिफिकेशन देखें: https://lhmc-hosp.gov.in/showfile.php?lid=1556