भारत की खुफिया एजेंसियों की सूची:- संगठन, स्थापित, मुख्यालय, अध्यक्ष

भारत की खुफिया एजेंसियों की सूची और संगठन का नाम, स्थापित, मुख्यालय, अध्यक्ष

एक खुफिया एजेंसी एक सरकारी संगठन होता है जिसको कानूनी प्रवर्तन, राष्ट्रीय सुरक्षा, सैन्य, सार्वजनिक सुरक्षा और विदेश नीति के उद्देश्यों का समर्थन करने के लिए जानकारी का संग्रहण, विश्लेषण और उपयोग करने का कार्य सौंपा जाता है।

टिकटॉक बैन देशो की सूची; जाने कहाँ कहाँ टिकटॉक पर लगा प्रतिबन्ध

इन एजेंसियाँ खुले और गुप्त प्रक्रियाओं में शामिल होती हैं, जिसमें जासूसी, संचार की अवरोधन, शब्द-शब्दों की विश्लेषण, अन्य संगठनों के साथ सहयोग, और सार्वजनिक स्रोतों की मूल्यांकन शामिल है। इस जानकारी का संकलन और प्रसारण खुफिया विश्लेषण या मूल्यांकन के रूप में जाना जाता है। सशस्त्र बलों के अलावा, खुफिया एजेंसियाँ देश की सुरक्षा के लिए आंतरिक और बाहरी खतरों का संघटन करके राष्ट्र की सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका भी निभाती हैं।

संगठनस्थापितमुख्यालयअध्यक्ष
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए)2009नई दिल्ली, भारतआईपीएस कुलदीप सिंह
वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो (डब्ल्यूसीसीबी)2006नई दिल्ली, भारततिलोत्तमा वर्मा
राष्ट्रीय तकनीकी अनुसंधान संगठन (एनटीआरओ)2004नई दिल्ली, भारतअनिल धस्माना
गंभीर धोखाधड़ी जांच कार्यालय (एसएफआईओ)2003नई दिल्ली, भारतकेशव चन्द्र
रक्षा ख़ुफ़िया एजेंसी (डीआईए)2002नई दिल्ली, भारतलेफ्टिनेंट जनरल केजेएस ढिल्लों
राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी)1986नई दिल्ली, भारतआईपीएस रामफल पवार
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी)1986नई दिल्ली, भारतआईपीएस सत्य नारायण प्रधान
अनुसंधान एवं विश्लेषण विंग (रॉ)1968नई दिल्ली, भारतसामंत गोयल
केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी)1944नई दिल्ली, भारतआईआरएस विवेक जौहरी
केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई)1942नई दिल्ली, भारत-सुबोध कुमार जयसवाल
इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी)1887नई दिल्ली, भारतअरविंद कुमार
संयुक्त सिफर ब्यूरो2002नई दिल्ली, भारतअज्ञात

दलाई लामाओं सूची; मूल नाम, जीवनकाल, कब से कब तक जाने पूरी जानकारी

Previous Post Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *