मैनचेस्टर सिटी ने इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) 2023-24 का खिताब जीता

मैनचेस्टर सिटी ने लगातार चौथा EPL खिताब जीता

हाल ही में मैनचेस्टर सिटी बे इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) 2023-24 का खिताब जीता है. उस ख़िताब को जीतकर यह टीम लगातार चार बार इंग्लिश प्रीमियर लीग का खिताब जीतने वाली पहली टीम बन गई है।

अभी तक कितने जीते खिताब
सिटी ने अभी तक कुल आठवीं बार ईपीएल की खिताबी ट्रॉफी जीती है।

किस टीम को हराकर मैनचेस्टर सिटी ने जीता यह ख़िताब
मैनचेस्टर सिटी ने EPL की चैंपियन, फाइनल में 3-1 की बढ़त से वेस्ट हैम को हराकर यह खिताब जीता।

जुर्जेन क्लोप का आखिरी मैच

मैनचेस्टर सिटी इंग्लिश प्रीमियर लीग का आठवां खिताब जीता है। मैनचेस्टर सिटी 91 अंक के साथ पहले स्थान पर रही जबकि 89 अंक के साथ आर्सेनल के का दूसरा स्थान रहा। जुर्जेन क्लोप का यह आस्खिरी मैच था जोकि उन्होंने लिवरपूल के लिए कोच के तौर खेला। लिवरपूल ने अपने करियर के आखिरी मैच में वोल्व्स को 2-0 से हराया।

Read Also: “20 मई 2024 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर” हिंदी में SSC, UPSC के लिए

Previous Post Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *