मैनचेस्टर सिटी ने इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) 2023-24 का खिताब जीता
- Gk Section
- Posted on
मैनचेस्टर सिटी ने लगातार चौथा EPL खिताब जीता
हाल ही में मैनचेस्टर सिटी बे इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) 2023-24 का खिताब जीता है. उस ख़िताब को जीतकर यह टीम लगातार चार बार इंग्लिश प्रीमियर लीग का खिताब जीतने वाली पहली टीम बन गई है।
FULL-TIME | CHAMPIONS AGAIN!!!!
— Manchester City (@ManCity) May 19, 20243-1
#ManCity | @okx pic.twitter.com/QOtkJQuR1S
अभी तक कितने जीते खिताब
सिटी ने अभी तक कुल आठवीं बार ईपीएल की खिताबी ट्रॉफी जीती है।
किस टीम को हराकर मैनचेस्टर सिटी ने जीता यह ख़िताब
मैनचेस्टर सिटी ने EPL की चैंपियन, फाइनल में 3-1 की बढ़त से वेस्ट हैम को हराकर यह खिताब जीता।
जुर्जेन क्लोप का आखिरी मैच
मैनचेस्टर सिटी इंग्लिश प्रीमियर लीग का आठवां खिताब जीता है। मैनचेस्टर सिटी 91 अंक के साथ पहले स्थान पर रही जबकि 89 अंक के साथ आर्सेनल के का दूसरा स्थान रहा। जुर्जेन क्लोप का यह आस्खिरी मैच था जोकि उन्होंने लिवरपूल के लिए कोच के तौर खेला। लिवरपूल ने अपने करियर के आखिरी मैच में वोल्व्स को 2-0 से हराया।