1 से 7 मार्च 2022 पहला साप्ताहिक :- Current Affairs in Hindi

1 से 7 मार्च 2022 – पहला साप्ताहिक करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर हिंदी में

Weekly hindi current affairs Gk Section team published here very important top current affairs of Weekly Every months in Hindi with the help of you will know what happened in monthly week with questions and answers in Hindi.

1st to 7 March – 1st Week Current Affairs 2022

1 मार्च को पूरे विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?

  • विश्व नागरिक रक्षा दिवस
  • विश्व पक्षी रक्षा दिवस
  • विश्व नदी रक्षा दिवस
  • विश्व महासागर स्वच्छता दिवस
Show Answer
उत्तर: विश्व नागरिक रक्षा दिवस - 1 मार्च को पूरे विश्वभर में विश्व नागरिक रक्षा दिवस मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने का उद्देश्य नागरिक को सुरक्षा मुहैया कराने की जिम्मेदारी है। इसका लक्ष्य है कि नागरिक सुरक्षा के जीवनाधार महत्व की ओर ध्यान आकर्षित करना है.

अशनीर ग्रोवर ने हाल ही में किस भारतीय फिनटेक कंपनी के एमडी और निदेशक के पद से इस्तीफ़ा दे दिया है?

  • पेटीएम
  • गूगल पे
  • भारतपे
  • फ़ोनपे
Show Answer
उत्तर: भारतपे - अशनीर ग्रोवर ने हाल ही में भारतीय फिनटेक कंपनी भारतपे के एमडी और निदेशक के पद से इस्तीफ़ा दे दिया है. जबकि वे कंपनी में 1915 करोड़ रुपये की 9.5 फीसदी हिस्सेदारी रखने वाले अशनीर ग्रोवर कंपनी के सबसे बड़े व्यक्तिगत शेयरधारक बने रहेंगे. वर्ष 2021 में भारतपे यूनिकॉर्न बनने वाला 19वां भारतीय स्टार्टअप बना.

निम्न में से किस क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज स्पिनर सोनी रामदीन का हाल ही में 92 साल की उम्र में निधन हो गया है?

  • इंग्लैंड क्रिकेट टीम
  • न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम
  • दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम
  • वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम
Show Answer
उत्तर: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम - वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज स्पिनर सोनी रामदीन का हाल ही में 92 साल की उम्र में निधन हो गया है. वे इंग्लैंड की सरजमीं पर साल 1950 में पहली बार सीरीज जीतने वाली वेस्टइंडीज की टीम के सदस्य भी रहे थे. उनके नाम 1957 में टेस्ट पारी में सबसे ज्यादा गेंद फेंकने का रिकॉर्ड दर्ज है जिससे आज तक को भी नहीं तोड़ पाया है.

न्यू डेवलपमेंट बैंक को हाल ही में किस इंटरनेशनल फाइनेंस टेक सिटी में कार्यालय खोलने के लिए मंजूरी मिल गयी है?

  • दिल्ली इंटरनेशनल फाइनेंस टेक सिटी
  • बंगलौर इंटरनेशनल फाइनेंस टेक सिटी
  • केरल इंटरनेशनल फाइनेंस टेक सिटी
  • गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक सिटी
Show Answer
उत्तर: गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक सिटी - न्यू डेवलपमेंट बैंक को हाल ही में गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक सिटी में हाल ही में कार्यालय खोलने के लिए मंजूरी मिल गयी है. इसके साथ न्यू डेवलपमेंट बैंक इस टेक सिटी में कार्यालय खोलने वाली पहली बहुपक्षीय एजेंसी बन जाएगी. न्यू डेवलपमेंट बैंक मई 2022 में गिफ्ट सिटी में कार्यालय खोलेगा.

टीएस रामकृष्णन को हाल ही में किस म्यूचुअल फंड ने अपना प्रबंध निदेशक और सीईओ नियुक्त किया है?

  • एसबीआई म्यूचुअल फंड
  • बीओआई म्यूचुअल फंड
  • एचडीएफसी म्यूचुअल फंड
  • एलआईसी म्यूचुअल फंड
Show Answer
उत्तर: एलआईसी म्यूचुअल फंड - एलआईसी म्यूचुअल फंड ने हाल ही में टीएस रामकृष्णन को अपना प्रबंध निदेशक और सीईओ नियुक्त किया है. वे दिनेश पांगटे जो की पूर्व पूर्णकालिक निदेशक और सीईओ है उनकी जगह स्थान लेंगे. टीएस रामकृष्णन ने बैचलर ऑफ कॉमर्स और पीजीडीआईएम किया है.

अंतर्राष्ट्रीय हैक्टिविस्ट समूह और आंदोलन “एनोनिमस” ने हाल ही में किस देश के खिलाफ साइबर युद्ध की घोषणा की है?

  • जापान
  • यूक्रेन
  • ऑस्ट्रेलिया
  • रूस
Show Answer
उत्तर: रूस - अंतर्राष्ट्रीय हैक्टिविस्ट समूह और आंदोलन "एनोनिमस" ने हाल ही में रूस के खिलाफ साइबर युद्ध की घोषणा की है. वर्ष 2003 में, एनोनिमस की उत्पत्ति इमेजबोर्ड 4chan पर हुई थी. यह एक साथ डिजीटल अराजक हाइवमाइंड के रूप में काम करने वाले कई ऑफ़लाइन और ऑनलाइन समुदाय उपयोगकर्ताओं के विचार का प्रतिनिधित्व करता है.

12 से 23 मई, 2022 तक 31वें दक्षिण पूर्व एशियाई खेल का आयोजन किस देश में किया जायेगा?

  • थाईलैंड
  • इंडोनेसिया
  • मलयेशिया
  • वियतनाम
Show Answer
उत्तर: वियतनाम - 12 से 23 मई, 2022 तक 31वें दक्षिण पूर्व एशियाई खेल का आयोजन वियतनाम में किया जायेगा. इन खेलो में 526 आयोजनों के साथ 40 खेल होंगे. जिसमे लगभग 10,000 प्रतिभागी शामिल होंगे. इस 31वें दक्षिण पूर्व एशियाई खेल का मोटो "एक मजबूत दक्षिण पूर्व एशिया के लिए" है.

हाल ही में हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड और किसने हरित ऊर्जा लक्ष्यों की दिशा में एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है?

  • सेबी
  • कोल इंडिया
  • सोलर एनर्जी कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड
  • बैंक ऑफ़ बड़ोदा
Show Answer
उत्तर: सोलर एनर्जी कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड - हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड और सोलर एनर्जी कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने हाल ही में हरित ऊर्जा लक्ष्यों और कार्बन-तटस्थ अर्थव्यवस्था की दिशा में एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है. इस समझोते पर जैव ईंधन और नवीकरणीय के लिए एचपीसीएल के मुख्य महाप्रबंधक शुवेंदु गुप्ता और एसईसीआई के कार्यकारी निदेशक संजय शर्मा ने हस्ताक्षर किये है.

प्रोफेसर दीपक धर हाल ही में बोल्ट्जमान पदक से सम्मानित होने वाले कौन से भारतीय बन गए हैं?

  • पहले
  • दुसरे
  • तीसरे
  • चौथे
Show Answer
उत्तर: पहले - भौतिक विज्ञानी प्रोफेसर, दीपक धर हाल ही में बोल्ट्जमान पदक से सम्मानित होने वाले पहले भारतीय बन गए हैं. इंटरनेशनल यूनियन ऑफ प्योर एंड एप्लाइड फिजिक्स के सांख्यिकीय भौतिकी पर आयोग सांख्यिकीय भौतिकी के क्षेत्र में योगदान के लिए तीन वर्ष के लिए यह बोल्ट्जमान पदक दिया जाता है. वर्तमान में प्रोफेसर दीपक धर इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च पुणे में एमेरिटस फैकल्टी हैं.

गंगा कायाकल्प के लिए हाल ही में किस मिशन को “विशेष जूरी पुरस्कार” से सम्मानित किया गया है?

  • जिज्ञासा मिशन
  • स्वामित्व मिशन
  • आत्मनिर्भर भारत मिशन
  • स्वच्छ गंगा के लिए राष्ट्रीय मिशन
Show Answer
उत्तर: स्वच्छ गंगा के लिए राष्ट्रीय मिशन - 7वें भारत उद्योग जल सम्मेलन और फिक्की जल पुरस्कारों के 9वें संस्करण के दौरान हाल ही में गंगा कायाकल्प के लिए "स्वच्छ गंगा के लिए राष्ट्रीय मिशन" को "विशेष जूरी पुरस्कार" से सम्मानित किया गया है. इस स्वच्छ गंगा के लिए राष्ट्रीय मिशन के लिए जी अशोक कुमार को नए महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है.

Current Affairs in Hindi – 8 March 2022

Previous Post Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *