22 से 31 मार्च 2022 चौथा साप्ताहिक :- Current Affairs in Hindi

22 से 31 मार्च 2022 – चौथा साप्ताहिक करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर हिंदी में

Weekly hindi current affairs Gk Section team published here very important top current affairs of Weekly Every months in Hindi with the help of you will know what happened in monthly week with questions and answers in Hindi.

22nd to 31 March – 4th Week Current Affairs 2022

निम्न में से किस पूर्व भारतीय क्रिकेटर को मालदीव स्पोर्ट्स अवार्ड्स 2022 में प्रतिष्ठित “स्पोर्ट्स आइकन 2022” पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?

  • महेंद्र सिंह धोनी
  • युवराज सिंह
  • आशीष नेहरा
  • सुरेश रैना
Show Answer
उत्तर: सुरेश रैना - पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना को हाल ही में मालदीव स्पोर्ट्स अवार्ड्स 2022 में प्रतिष्ठित "स्पोर्ट्स आइकन 2022" पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. रैना को 16 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के साथ नामांकित किया गया था. सुरेश रैना ट्वेंटी 20 करियर में 6000 और साथ ही 8000 रन बनाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी हैं.

निम्न में से किसने हाल ही में “यूपीआई लाइट – ऑन-डिवाइस वॉलेट” कार्यक्षमता तैयार की है?

  • भारतीय रिजर्व बैंक
  • निति आयोग
  • वित मंत्रालय
  • नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया
Show Answer
उत्तर: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया - नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने हाल ही में छोटी राशि के लेनदेन के लिए यूपीआई उपयोगकर्ताओं के लिए "यूपीआई लाइट - ऑन-डिवाइस वॉलेट" कार्यक्षमता तैयार की है. भारत में खुदरा लेनदेन (नकदी सहित) की कुल मात्रा का लगभग 75% लेनदेन मूल्य 100 रुपये से कम है.

निम्न में से किस पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान की जीवनी पर आधारित “रिस्ट एश्योर्ड: एन ऑटोबायोग्राफी” हाल ही में आर कौशिक ने द्वारा लिखी गयी है?

  • कपिल देव
  • महेंद्र सिंह धोनी
  • गुंडप्पा रंगनाथ विश्वनाथ
  • सुनील गावस्कर
Show Answer
उत्तर: गुंडप्पा रंगनाथ विश्वनाथ - पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान गुंडप्पा रंगनाथ विश्वनाथ की जीवनी पर आधारित "रिस्ट एश्योर्ड: एन ऑटोबायोग्राफी" हाल ही में वरिष्ठ पत्रकार आर कौशिक द्वारा लिखी गयी है. उन्होंने 1969 और 1986 के बीच भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेला, जिसमें 91 मैच खेले और 6000 से अधिक रन बनाए है.

निम्न में से कितने ग्रैंड स्लैम एकल खिताब जीतने वाली एशले बार्टी ने हाल ही में टेनिस से संन्यास की घोषणा की है?

  • 2 ग्रैंड स्लैम
  • 3 ग्रैंड स्लैम
  • 4 ग्रैंड स्लैम
  • 5 ग्रैंड स्लैम
Show Answer
उत्तर: 3 ग्रैंड स्लैम - 3 ग्रैंड स्लैम एकल खिताब जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई महिला टेनिस खिलाड़ी एशले बार्टी ने हाल ही में 25 वर्ष की उम्र में टेनिस से संन्यास की घोषणा की है. उन्होंने वर्ष 2019 में फ्रेंच ओपन, 2021 में विंबलडन और 2022 में ऑस्ट्रेलियन ओपन जीता है.

निम्न में से किस मंत्रालय द्वारा विश्व का पहला बहुकेंद्र चरण III नैदानिक ​​परीक्षण शुरू किया गया है?

  • शिक्षा मंत्रालय
  • महिला बाल विकास मंत्रालय
  • जनजातीय मंत्रालय
  • आयुष मंत्रालय
Show Answer
उत्तर: आयुष मंत्रालय - आयुष मंत्रालय द्वारा हाल ही में विश्व का पहला बहुकेंद्र चरण III नैदानिक ​​परीक्षण शुरू किया गया है. जो की रूमेटोइड आर्थराइटिस उपचार में आयुर्वेद की प्रभावकारिता का आकलन करेगा. जिसका परीक्षण डॉ. डेनियल एरिक फर्स्ट की निगरानी में किया गया है. जो कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय के विश्व-प्रसिद्ध रुमेटोलॉजिस्ट हैं.

नीति आयोग द्वारा हाल ही में निर्यात तैयारी सूचकांक का कौन सा संस्करण जारी किया गया है?

  • चौथा संस्करण
  • चौथा संस्करण
  • पांचवा संस्करण
  • दूसरा संस्करण
Show Answer
उत्तर: दूसरा संस्करण - नीति आयोग द्वारा प्रतिस्पर्धात्मकता संस्थान के सहयोग से हाल ही में निर्यात तैयारी सूचकांक का दूसरा संस्करण जारी किया गया है. जिसमे गुजरात लगातार दूसरी बार पहले स्थान पर रहा है. इसके बाद महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और हरियाणा का स्थान है.

निम्न में से किस राइड-हेलिंग स्टार्टअप कंपनी ने जल्द ही नियो बैंक एवेल फाइनेंस का अधिग्रहण करने की घोषणा की है?

  • उबेर
  • ओला
  • फेसबुक
  • रैपिडो
Show Answer
उत्तर: ओला - भारतीय राइड-हेलिंग स्टार्टअप कंपनी ओला हाल ही में नियो बैंक एवेल फाइनेंस का अधिग्रहण करने के लिए सहमत हुई है. इस समझौते की वित्तीय शर्तों का खुलासा ओला द्वारा नहीं किया गया था, जो एवेल फाइनेंस में 9% हिस्सेदारी का मालिक है.

भारतीय नौसेना की किस नौसेना कमान ने हाल ही में सुरक्षा अभ्यास कार्यक्रम “प्रस्थान” का आयोजन किया है?

  • पूर्वी नौसेना कमान
  • पश्चिमी नौसेना कमान
  • उत्तरी नौसेना कमान
  • दक्षिणी नौसेना कमान

उत्तर: पश्चिमी नौसेना कमान – भारतीय नौसेना की पश्चिमी नौसेना कमान ने मुंबई से दूर अपतटीय विकास क्षेत्र में हाल ही में प्रत्येक 6 महीने के बाद आयोजित किये जाने वाले सुरक्षा अभ्यास कार्यक्रम “प्रस्थान” का आयोजन किया है. यह अभ्यास मुंबई के पश्चिम में लगभग 38 nm स्थित ओएनजीसी के B-193 प्लेटफॉर्म पर आयोजित किया गया था.

यूरोपीय संघ और किस देश ने हाल ही में डाटा ट्रांसफर संधि को मंज़ूरी दे दी है?

  • जापान
  • रूस
  • अमेरिका
  • ऑस्ट्रेलिया

उत्तर: अमेरिका – यूरोपीय संघ और अमेरिका ने हाल ही में सीमा पार डेटा हस्तांतरण के उद्देश्य के लिए एक नया ढांचा बनाने के लिए डाटा ट्रांसफर संधि को मंज़ूरी दे दी है. यह घोषणा गूगल और मेटा जैसे कंपनियों के लिए एक बहुत जरूरी राहत के रूप में आई है, यह एक ऐसी व्यवस्था जो फर्मों को यूरोपीय लोगों के डेटा को अमेरिका के साथ साझा करने की अनुमति देती है.

उपभोक्ताओं को वित्तीय सुरक्षा प्रदान करने के लिए मैक्स लाइफ इंश्योरेंस ने हाल ही में किस पेमेंट कंपनी के साथ हाथ मिलाया है?

  • गूगल पे
  • पेटीएम
  • फोनपे
  • मोबिक्विक

उत्तर: फोनपे – उपभोक्ताओं को वित्तीय सुरक्षा प्रदान करने के लिए उद्देश्य से हाल ही में मैक्स लाइफ इंश्योरेंस ने फोनपे के साथ हाथ मिलाया है. यह एक गैर-लिंक्ड गैर-भाग लेने वाला व्यक्तिगत शुद्ध जोखिम प्रीमियम जीवन बीमा योजना है. इस ग्राहक 10 करोड़ रुपये तक की बीमा राशि को चुन सकते है.
Current Affairs in Hindi – 1 April 2022

Previous Post Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *