22 से 30 मई 2022 चौथा साप्ताहिक :- Current Affairs in Hindi

22 से 30 मई 2022 – चौथा साप्ताहिक करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर हिंदी में

Weekly hindi current affairs Gk Section team published here very important top current affairs of Weekly Every months in Hindi with the help of you will know what happened in monthly week with questions and answers in Hindi.

22th to 30 May – 4th Week Current Affairs 2022

निम्न में से किसके द्वारा हाल ही में वैश्विक 2000 सार्वजनिक कंपनियों की सूची जारी की है?

  • मूडीज
  • फोर्ब्स
  • फार्च्यून
  • यूनेस्को
Show Answer
Ans. फोर्ब्स - फोर्ब्स के द्वारा हाल ही में वैश्विक 2000 सार्वजनिक कंपनियों की सूची जारी की है. कंपनियों को चार मापदंडों पर रैंक किया गया है: बाजार मूल्य, बिक्री, लाभ, और संपत्ति जो अप्रैल 2022 को समाप्त पिछले 12 महीनों के दौरान हासिल की गई है, यह सूची 2003 से प्रकाशित की जा रही है.

निम्न में से कितने करोड़ रुपये में स्थापित भारत के पहले 5G टेस्टबेड का उद्घाटन किया गया है?

  • 20 करोड़ रुपये
  • 120 करोड़ रुपये
  • 220 करोड़ रुपये
  • 320 करोड़ रुपये
Show Answer
Ans. 220 करोड़ रुपये - 220 करोड़ रुपये में स्थापित भारत के पहले 5G टेस्टबेड का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में किया गया है. इसका उद्देश्य दूरसंचार उद्योग को भारत के भीतर अपने उत्पादों का परीक्षण और सत्यापन करने और विदेशों में सुविधाओं पर उनकी निर्भरता को कम करने में सक्षम बनाना है.

भारत और किस देश ने हाल ही में उर्वरक क्षेत्र में सहयोग के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये है?

  • ऑस्ट्रेलिया
  • अफ्रीका
  • जापान
  • जॉर्डन
Show Answer
Ans. जॉर्डन - भारत और जॉर्डन ने हाल ही में उर्वरक क्षेत्र में सहयोग के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये है. जिसका उद्देश्य छोटी और लंबी अवधि के लिए उर्वरकों को सुरक्षित करना है. यह समझोता भारत को फॉस्फेटिक और पोटेशियम उर्वरकों की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए किया गया है.

बीसीसीआई ने हाल ही में महिला टी20 चैलेंज के लिए किसके साथ करार किया है?

  • ड्रीम 11
  • टाटा
  • रिलायंस
  • एनएफटी पार्टनर
Show Answer
Ans. एनएफटी पार्टनर - भारतीय क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई ने हाल ही में महिला टी20 चैलेंज के लिए एनएफटी पार्टनर के साथ करार किया है. अब बीसीसीआई ने अब अपूरणीय टोकन (एनएफटी) का उपयोग करके जांच करने का फैसला किया है.

सुप्रीम कोर्ट ने खनन कंपनियों को किस राज्य के खदानों से निकाले गए लौह अयस्क के खनन और निर्यात की मजूरी दे दी गयी है?

  • महाराष्ट्र
  • पंजाब
  • बिहार
  • कर्नाटक
Show Answer
Ans. कर्नाटक - सुप्रीम कोर्ट ने खनन कंपनियों को कर्नाटक के बल्लारी, चित्रदुर्ग और तुमकुरु जिलों में खदानों से निकाले गए लौह अयस्क के खनन और निर्यात की मजूरी दे दी गयी है. सुप्रीमकोर्ट ने वर्ष 2012 में कर्नाटक से लौह अयस्क के निर्यात पर रोक लगा दी थी.

निम्न में से किस राज्य में हाल ही में “इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना” के कार्यान्वयन के लिए नए दिशानिर्देशों को मंजूरी मिल गयी है?

  • केरल
  • गुजरात
  • महाराष्ट्र
  • राजस्थान
Show Answer
Ans. राजस्थान - राजस्थान राज्य में हाल ही में "इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना" के कार्यान्वयन के लिए नए दिशानिर्देशों को मंजूरी मिल गयी है. इस योजना के क्रियान्वयन पर सरकार सालाना 800 करोड़ रुपये खर्च करेगी.

फिनटेक स्टार्टअप महाग्राम ने हाल ही में किस बैंक के साथ साझेदारी की है?

  • बैंक ऑफ़ इंडिया
  • केनरा बैंक
  • यस बैंक
  • इंडसइंड बैंक
Show Answer
Ans. इंडसइंड बैंक - फिनटेक स्टार्टअप महाग्राम ने हाल ही में देश को डिजिटल रूप से सशक्त समाज और ज्ञान अर्थव्यवस्था में बदलने की दृष्टि से इंडसइंड बैंक के साथ साझेदारी की है. इन साझेदारी का उद्देश्य वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देना, सामाजिक-आर्थिक विकास को प्रोत्साहित करना, छाया अर्थव्यवस्था के जोखिम को कम करना है.

टोक्यो ओलिंपिक में बोंज़ मैडल जितने वाली किस खिलाडी को आईबीए एथलीट समिति का अध्यक्ष चुना गया है?

  • गीता फोघट
  • बबिता फोघट
  • लवलीना बोर्गोहेन
  • दुति चन्द्र
Show Answer
Ans. लवलीना बोर्गोहेन - टोक्यो ओलिंपिक में बोंज़ मैडल जितने वाली भारतीय खिलाडी लवलीना बोर्गोहेन को आईबीए एथलीट समिति का अध्यक्ष चुना गया है. साथ ही भारतीय मुक्केबाज शिव थापा को भी 2021 आईबीए पुरुष विश्व चैंपियनशिप के दौरान हुए चुनाव के बाद आईबीए एथलीट समिति के सदस्य के रूप में चुना गया है.

निम्न में से किस बैंक ने एजेस फेडरल लाइफ इंश्योरेंस में अपना एक चौथाई शेयर बेचने के लिए एक शेयर खरीद समझौता किया है?

  • बैंक ऑफ़ इंडिया
  • केनरा बैंक
  • यस बैंक
  • आईडीबीआई बैंक
Show Answer
Ans. आईडीबीआई बैंक - आईडीबीआई बैंक ने हाल ही में जीवन बीमा कंपनी एजेस फेडरल लाइफ इंश्योरेंस में 25 प्रतिशत हिस्सेदारी यानी अपना एक चौथाई शेयर 580 करोड़ रुपये में बेचने के लिए एक शेयर खरीद समझौता किया है. यह समझौता, लंबित नियामक अनुमोदन और शेयर खरीद समझौते के नियमों और शर्तों की पूर्ति Q2 FY23 में होने वाला है.

निम्न में से किस मंत्रालय ने हाल ही में “स्वच्छ सर्वेक्षण 2023” लांच किया है?

  • शिक्षा मंत्रालय
  • खेल मंत्रालय
  • बाल विकास मंत्रालय
  • केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय
Show Answer
Ans. केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय - केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय ने हाल ही में "स्वच्छ सर्वेक्षण 2023" लांच किया है. इस स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 की थीम कचरा मुक्त शहरों के लिए "अपशिष्ट से धन" है. स्वच्छ सर्वेक्षण विश्व का सबसे बड़ा शहरी स्वच्छता सर्वेक्षण है.
Read Also...  8 अप्रैल 2022 - Current Affairs in Hindi
Previous Post Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *