Mps Allowance Increase 2025- केंद्र सरकार ने सांसदों का बढ़ाया वेतन- भत्ता, हर महीने मिलेगी इतनी सैलरी और पेंशन
- Gk Section
- Posted on
Mps Allowance Increase 2025- केंद्र सरकार ने सांसदों के वेतन-भत्ते में 24 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी, पेंशन में भी हुआ इजाफा
केंद्र सरकार ने सांसदों के वेतन और भत्तों में इजाफा कर दिया है. जहां इस फैसले के बाद अब सांसदों की सैलरी के साथ ही भत्ते और पेंशन में भी बढ़ोतरी कर दी है. 1 अप्रैल 2025 से यह बढ़ोतरी मान्य होगी.
सांसदों के वेतन और भत्तों में केंद्र सरकार ने बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया है. अब सभी सांसदों की सैलरी के साथ ही भत्ता भी बढ़ा दिया है. वहीं पूर्व सांसदों की पेंशन में भी इजाफा किया गया है. केंद सरकार के निर्देशों के लिए 1 अप्रैल 2025 से यह इजाफा मान्य होगा. जहां सांसदों की तनख्वाह में 24 हजार रूपये और पेंशन में 6 हजार रूपये की बढ़ोतरी की गई है. दैनिक भत्ता में भी 2500 रूपये का इजाफा करने की घोषणा की गई है. यह बढ़ोतरी सांसद सदस्यों के वेतन, भत्ते और पेशन अधिनियम, 1954 के तहत की गई है.
पेंशन और वेतन के साथ दैनिक भत्ते में भी इजाफा
संसदीय कार्य मंत्रालय द्वारा जारी की गई सूचना के तहत सभी सांसदों की तनख्वाह के साथ ही पेंशन और दैनिक भत्ते में भी बढ़ोतरी कर दी गई है. दरअसल सांसदों को अब हर महीने 1,24,000 रूपये तनख्वाह मिलेगी. हालांकि यह राशि पहले 1,00,000 रूपये थी. केंद्र सरकार ने तनख्वाह ने 24 हजार रूपये बढ़ा दिए हैं. दैनिक भत्ते को 2,000 रूपये से बढ़ाकर 2,500 रूपये कर दिया गया है. वहीं पूर्व सांसदों की पेंशन भी 25 हजार रूपये से बढ़ाकर 31 हजार रूपये कर दी है. यानी की पेंशन में 6 हजार रूपये की बढ़ोतरी हुई है.
सांसदों को मिलती हैं ये सुविधाएं
केंद्र सरकार की ओर से सभी सांसदों को विशेष सुविधाएं प्रदान की जाती हैं. सांसदों को 60,000 रुपये प्रतिमाह कार्यालय भत्ता और संसदीय सत्रों के दौरान 2,000 रुपये दैनिक भत्ता दिया जाता है. वहीं फोन और इंटरनेट के लिए भी हर वर्ष भत्ता प्रदान किया जाता है. साथ ही सांसदों को परिवार के साथ 34 मुफ्त हवाई यात्रा की सुविधा भी हर साल मिलती है. ट्रेन में भी सांसद किसी भी वक्त व्यक्तिगत उपयोग के लिए प्रथम श्रेणी में यात्रा कर सकते हैं. वहीं उन्हें सालाना मुफ्त 50,000 यूनिट बिजली और 4,000 किलोलीटर पानी मिलता है.