एमपी अविवाहित एकल महिला पेंशन योजना – यदि आप भी हो अविवाहित तो सरकार दे रही है 600/- रूपये प्रतिमाह , जानें पात्रता और आवेदन प्रक्रिया

MP Mukhyamantri Avivahit Pension Yojana 2024:- अविवाहित एकल महिला पेंशन योजना पात्रता, ऑनलाइन आवेदन

Mukhyamantri Avivahit Pension Yojana Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश सरकार राज्य में रहने वाली अविवाहित एकल बुज़ुर्ग और बेसहारा महिलाओं को आर्थिक लाभ पहुंचाने के लिये 2018 से ‘MP Mukhyamantri Avivahit Pension Yojana‘ चला रही है। जिसके तहत पचास वर्ष से अधिक की अविवाहित एकल महिलाओं को सरकार द्वारा 600/- रूपये प्रतिमाह दिया जायेगा।

 ‘मध्य प्रदेश MP Mukhyamantri Avivahit Pension Yojana‘ का लाभ लेने हेतु महिलाओं को निर्धारित आवेदन-पत्र पर आवेदन भरकर ग्राम स्तर पर ग्राम-पंचायत और नगरीय स्तर पर नगरपालिका/नगर-निगम के कार्यालय में आवश्यक अभिलेखों के साथ जमा करना होता है। यह आवेदन-पत्र पंचायत समिति, तहसील कार्यालय और ‘जिला कलेक्टर के कार्यालय में निःशुल्क उपलब्ध है। ज्यादा जानकारी के लिये समाज कल्याण विभाग से भी संपर्क किया जा सकता है। ज्यादा जानकारी के लिए समाज कल्याण विभाग में संपर्क कर सकते है।

MP Mukhyamantri Avivahit Pension Yojana 2024:- अविवाहित एकल महिला पेंशन योजना के तहत लाभ पाने हेतु ज़रूरी पात्रता इस प्रकार है

 1- महिला मध्य प्रदेश की निवासिनी हो।

2- उसकी उम्र पचास वर्ष से अधिक हो।

3- वह आयकर दाता न हो।

4- वह शासकीय कर्मचारीगण अथवा अधिकारी न हो।

5- शासकीय/अशासकीय कार्यालय में कार्यरत मानदेय कर्मचारी न हो।

6- इसके अलावा वह अविवाहित एकल महिला परिवार पेंशन न प्राप्त कर रही हो।

7- और उसका नाम ‘समग्र पोर्टल’ पर अंकित हो।

MP Mukhyamantri Avivahit Pension Yojana 2024:- अविवाहित एकल महिला पेंशन योजना आवेदन करने हेतु आवश्यक अभिलेख

1- आवेदक की तीन फोटो,

2- आयु की पुष्टि के लिये आवश्यक प्रमाण-पत्र,

3- बैंक पासबुक की छायाप्रति।

आपके आवेदन का निराकरण लोकसेवा गारंटी अधिनियम-2010 के तहत पंद्रह कार्य-दिवस के भीतर हो जाना चाहिये।

‘MP Mukhyamantri Avivahit Pension Yojana 2024:- अविवाहित एकल महिला पेंशन योजना ‘ के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन भी किया जा सकता है.

1- सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट — http://socialsecurity.mp.gov.in/ पर जायें।

2- यहां होमपेज पर ‘सामाजिक सुरक्षा पेंशन एवं आर्थिक सहायता योजनायें’ विकल्प दिखता है, इस पर क्लिक करना है।

3- अब जो पेज खुलकर आता है वहां ‘पेंशन योजनाओं हेतु ऑनलाइन आवेदन’ के विकल्प पर क्लिक करना है।

4- इसके बाद जो नया पेज खुलकर आता है उस पर लाभार्थी को अपनी — जिला, स्थानीय निकाय और ‘समग्र सदस्य की आईडी’ भरनी होती है। और फिर नीचे ‘पेंशन हेतु ऑनलाइन आवेदन करें’ वाले विकल्प पर क्लिक करें।

5- अब आपके सामने ‘मध्य प्रदेश अविवाहित एकल महिला पेंशन योजना’ का एप्लीकेशन फॉर्म खुलकर आ जाता है। इसमें मांगी गईं सभी आवश्यक जानकारियां यथोचित ढंग से भरकर जमा करें अथवा ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करें।

 इस तरह इस योजना के अंतर्गत आपका आवेदन सरकार प्राप्त कर लेती है। और उसकी सरकारी मशीनरी द्वारा जांच/सत्यापन व स्वीकृति के पश्चात् लाभार्थी को छः सौ रूपये प्रतिमाह मिलने शुरू हो जाते हैं।

MP Mukhyamantri Avivahit Pension Yojana 2024:- अविवाहित एकल महिला पेंशन योजना आवेदन करने के बाद उसकी स्थिति जानने का तरीका यह है

1- सबसे पहले लिंक इस लिंक पर जाएँ – http://socialsecurity.mp.gov.in/PensionManagement/Public/TrackStatusofPensionApplication.aspx

2- यहां आपको’मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री अविवाहित एकल महिला पेंशन योजना’ के अंतर्गत किये गये आवेदनों की स्वीकृति की स्थिति जानने हेतु एक पेज दिखता है। इस पर अपनी ‘समग्र आईडी’ दर्ज़ करें।

3- अब ‘शो-डिटेल्स’ पर क्लिक करते ही आपके आवेदन की स्थिति की पूरी जानकारी आपके सामने होगी।

इस प्रकार से कोई भी ‘मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री अविवाहित एकल महिला पेंशन योजना’ के तहत अपने किये गये आवेदन की निगरानी कर सकता है।

MP Mukhyamantri Avivahit Pension Yojana 2024:- अविवाहित एकल महिला पेंशन योजना पेंशनर का खाता चेक करने हेतु इस लिंक पर जायें

साथ ही, ‘मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री अविवाहित एकल महिला पेंशन योजना’ के बारे में अधिक जानकारियां प्राप्त करने के लिये इस लिंक पर जा सकते हैं — http://socialsecurity.mp.gov.in/Home.aspx

इसे भी पढ़ें: मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना से हो सकती है किसानो की आय में वृद्धि और ज़मीन की मिटटी का अध्य्यन, जाने पात्रता एवं अन्य लाभ

Previous Post Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *