एमपी मुख्‍यमंत्री लाड़ली बहना योजना में राज्य की हर बेटियों एवं महिलायों को मिल सकते है 1000 रुपए प्रतिमाह, जाने पात्रता

CM (Mukhyamantri )Ladli Behna Yojana; Women will get Rs 1000 every month, know its benefits, Check Status, Payment Status

Ladli Behna Yojana eKYC in Hindi: राज्य की लड़कियों और महिलाओं के आर्थिक स्वालम्बन तथा उन पर आश्रित बच्‍चों के स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सतत सुधार करने एवं परिवार में उनकी निर्णायक भूमिका सुदृढ़ करने हेतु मुख्यमंत्री जी, मध्यप्रदेश शासन द्वारा दिनांक 28 जनवरी 2023 को सम्पूर्ण मध्यप्रदेश राज्य में ’Ladli Behna Yojana’मुख्‍यमंत्री लाड़ली बहना योजना’’ लागू किये जाने की घोषणा की थी. इस Ladli Behna Yojana’मुख्‍यमंत्री लाड़ली बहना योजना’के अंतर्गत सभी महिलाओं को प्रतिमाह 1000 रूपए दिए जायेगेLadli Behna Yojana’मुख्‍यमंत्री लाड़ली बहना योजना’ का लाभ सिर्फ महिलाऐं ही ले सकती है. आइये और अधिक जानकारी बताते है आपको Ladli Behna Yojana’मुख्‍यमंत्री लाड़ली बहना योजना’ के बारे में इस पेज पर बने रहे और अंत तक पढ़ें.

CM (Mukhyamantri )Ladli Behna Yojana-मुख्‍यमंत्री लाड़ली बहना योजना क्या है किसे मिलेगा इसका लाभ; जानें

राज्य की लड़कियों और महिलाओं के जीवन को सशक्त एवं समृद्ध बनाने के लिए एक इस योजना की शुरुआत श्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा नर्मदा जयंती के शुभ अवसर पर पर की गई है इस योजना को राज्य सरकार द्वारा 25 मार्च 2023 लागू कर दिया गया है. इस योजना का नाम mukhyamantri ladli behna yojana” है. इस योजना में 1000 प्रतिमाह राज्य सरकार द्वारा प्रदेश की हर बेटियों एवं महिलायों को दिया जायेगा.

https://cmladlibahna.mp.gov.in/LBYApplicationStatus.aspx इस लिंक पर जाकर अपना पूंजीकरण अंक साथ ही कैप्चा भरने के बाद एक ओटिपी आयेगे उसे सबमिट कर आप अपना स्टेटस देख सकते है.

CM (Mukhyamantri )Ladli Behna Yojana-लाड़ली बहना योजना के मकसद

  • सरकार का उद्देश्य है की राज्य की महिलाओं की आर्थिक स्थिति में सुधार लाना व स्वावलम्बन एवं उनके आश्रित बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सुधार लाना.
  • सभी महिलाओं को आर्थिक रूप अधिक स्‍वावलम्‍बी बनाना.
  • परिवार स्तर पर लिए जाने वाले निर्णयों में महिलाओं की भूमिका अधिक करना.
बिंदुपहचान
आर्टिकललाड़ली बहना योजना स्टेटस देखे
राज्यमध्यप्रदेश
लाभार्थीसभी लाड़ली बहने
पेमेंट स्थितिचेक ऑनलाइन
डायरेक्ट लिंकCheck Now
वेबसाइटcmLadliBahna.mp.gov.in
हेल्पलाइन0755-2700800

CM (Mukhyamantri )Ladli Behna Yojana-लाड़ली बहना योजना: लाभ

  • इस योजना से महिलायों को आर्थिक मदद मिलेगी जिससे वे आर्थिक रूप से सशक्त बनाया जाएगा।
  • महिलओं को 1000 रुपए प्रतिमाह दिया जायेगा।
  • पैसा सीधा महिलाओं के सीधे बैंक खाते में डाल दिया जायेगा।
  • अगर कोई महिला पहले से किसी भी योजना का लाभ उठा रही है तो उसे भी लाभ दिया जायेगा।
  • सभी वर्ग की महिलाओं को इसका लाभ मिलेगा।
  • पेंशन पाने वाली महिलाएं भी इस योजना का लाभ प्राप्त कर पाएंगी।

CM (Mukhyamantri )Ladli Behna Yojana-लाड़ली बहना योजना: पात्रता

  • कोई भी महिला मध्यप्रदेश की स्थायी निवासी हो।
  • विवाहिता महिला हो, (जिनमें विधवा, तलाकशुदा एवं परित्यक्ता महिला भी सम्मिलित होंगी)।
  • महिलाएं जो आंगनबाड़ी, आशा बहु या स्वयं सहायता समूह में कार्यरत हो उन्हें भी इस योजना में शामिल किया जायेगा।
  • सभी वर्ग की महिलाओं को इस योजना में शामिल किया गया है।

CM (Mukhyamantri )Ladli Behna Yojana-लाड़ली बहना योजना: अपात्रता

  • महिला उम्मीदवार की वार्षिक आय 2.5 लाख रूपये से अधिक हो।
  • महीले के परिवार का कोई भी सदस्य आयकरदाता हो।
  • महिला उम्मीदवार को राज्य सरकार या केंद्र सरकार के किसी भी अन्य योजना के तहत 1000/- रुपये से अधिक राशि मिलती हो।
  • 5 एकड़ से अधिक भूमि हो।
  • किसी सदस्य (परिवार) के नाम पर चार पहिया वाहन ( ट्रेक्टर सहित ) हो।
  • परिवार का कोई भी सदस्य वर्तमान या भूतपूर्व विधायक या सांसद हो।

CM (Mukhyamantri) Ladli Behna Yojana-लाड़ली बहना योजना: आयु सीमा: लाभार्थी की 01 जनवरी 2024 के आधार पर

  • न्यूनतम आयु – 23 वर्ष
  • अधिकतम आयु – 60 वर्ष
  • प्रमुख दस्तावेज
  • आधार कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • रजिस्टर मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • समग्र परिवार आईडी
  • मूल निवासी प्रणाम पत्र
  • जन्म प्रणाम पत्र

CM (Mukhyamantri )Ladli Behna Yojana-लाड़ली बहना योजना: Gmail and Contact Number

  • जीमेल आईडी – ladlibahna.wcd@mp.gov.in
  • हेल्पलाइन नम्बर – 0755-2700800

इसे भी पढ़ें: दिल्ली मुख्यमंत्री किराएदार बिजली मीटर योजना में माफ़ होगा इलेक्ट्रिक बिल, जानें अन्य जानकारी

Previous Post Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *