एमपी ऑनलाइन समाधान पोर्टल की मदद से घर बैठे करे शिकायत, जाने हेल्पलाइन नंबर और भाषा
- श्वेता कुमारी
- 0
- Posted on
MP Online Samadhan Portal Yojana: MP Online Samadhan Portal Yojana: You will read here detailed information about the MP Online Samadhan Portal Yojana. The available government scheme about MP Online Samadhan Portal Yojana provides a useful summary and details.
नमस्कार मित्रों आज हम एक योजना के बारे में बात करेंगे जिसका ताल्लुक मध्य प्रदेश से हैं और इस योजना या पोर्टल का नाम है मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री ऑनलाइन समाधान पोर्टल 2021.
चलिए इस पोर्टल को जानने से पहले हम यह जान समझ लेते हैं कि समाधान का मतलब क्या है?
समाधान का अंग्रेजी में मतलब सॉल्यूशन होता है. आप किसी भी समस्या में है या किसी परेशानी में है तो आपको उसका सॉल्यूशन निकालना जरूरी है.
इसी बात को ध्यान में रखते हुए मध्य प्रदेश सरकार ने इस पोर्टल को आरंभ किया आप अगर किसी भी सरकारी काम से जुड़ी हुई शिकायत करना चाहते हैं तो अब आपको दर-दर भटकना नहीं पड़ेगा आप घर बैठे ही शिकायत दर्ज करवा सकते हैं.
MP Online Samadhan Portal Yojana – मुख्यमंत्री समाधान पोर्टल
इस पोर्टल को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा आरंभ किया गया है आप इस पोर्टल के माध्यम से घर बैठे ही शिकायत कर सकते हैं अब आपको किसी भी सरकारी दफ्तर में भटकना नहीं पड़ेगा और यह बहुत ही आसान है.
MP Online Samadhan Portal Yojana – मुख्यमंत्री समाधान पोर्टल – MP CM HELPLINE NUMBER
मध्य प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार ‘ CM HELPLINE NO. ‘ को जारी किया गया है. इससे नागरिकों को बहुत सी सुविधा, पोर्टल से जुड़ी हुई दे रहे हैं. यह पूरे मध्यप्रदेश के लोगों के लिए हर्ष उल्लास का विषय है क्योंकि अब आपको कहीं भी भटकना नहीं पड़ेगा आपका काम घर बैठे ही पूरा हो सकता है.
अगर आपको CM HELPLINE NUMBER पर कॉल करना है तो आप नीचे दिए गए नंबर पर कॉल करके शिकायत दर्ज करवा सकते हैं :-
टोल फ्री नंबर :- 181 तथा 1800-23310-183
आप इस पोर्टल में सुबह 7:00 से 11:00 के बीच शिकायत दर्ज करा सकते हैं.
यह पोर्टल मध्य प्रदेश के लोगों को बहुत राहत देने वाला है. इससे लोग घर बैठे ऑनलाइन अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते है
MP Online Samadhan Portal Yojana – मुख्यमंत्री समाधान पोर्टल विभिन्न भाषाओं में शिकायत दर्ज
मुझे इस पोर्टल की यह बात बहुत अच्छी लगी कि हम किसी भी भाषा में शिकायत दर्ज कर सकते हैं.
मान लीजिए कि मुझे हिंदी नहीं आती मैं तमिल हूं तो मैं तमिल में ही शिकायत दर्ज कर सकता हूं.
इसी को ध्यान में रखते हुए इस पोर्टल में विभिन्न भाषा दी गई है और आगे भी इस पोर्टल को लगातार डिवेलप किया जाएगा और अत्यधिक सुलभ और सुगम बनाया जाएगा ताकि उपयोगकर्ता को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो.
MP Online Samadhan Portal Yojana – मुख्यमंत्री समाधान पोर्टल – CONTACT INFORMATION
आपने इस आर्टिकल के माध्यम से मध्य प्रदेश ऑनलाइन समाधान पोर्टल 2021 के बारे में सब जान लिया है. अगर आप इस सेवा का लाभ उठाना चाहते हैं तो इस टोल फ्री नंबर पर कॉल करें :-
181 तथा 1800-23310-183
सुबह 7:00 से 11:00
इसे भी पढ़ें: एमपी सिंगल क्लिक पेंशन योजना – राज्य के बुजुर्ग सिंगल क्लिक के माध्यम से प्राप्त करें पेंशन, पात्रता एवं आवश्यक दस्तावेज