18th to 24th November 2019 Current Gk Questions and Answers in Hindi

November-2019 Third week hindi current affairs GS team published here very important top current affairs of 18th to 24th November in Hindi with the help of you will know what happened in November 2019 Third with questions and answers in Hindi. Daily Current Affairs in Hindi and Questions with Answer for SSC, Bank, Railway, UPSC Exams

नवम्बर तीसरे सप्ताह की सामयिकी प्रश्नोत्तरी हिंदी में


प्रश्‍न 1. जस्टिस शरद अरविंद बोबडे ने हाल ही में सुप्रीम कोर्ट के कौन से मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ ली है?
क. 25वें मुख्य न्यायाधीश
ख. 33वें मुख्य न्यायाधीश
ग. 47वें मुख्य न्यायाधीश
घ. 58वें मुख्य न्यायाधीश

सही उत्तर देखे
उत्तर: ग. 47वें मुख्य न्यायाधीश - जस्टिस शरद अरविंद बोबडे ने हाल ही में सुप्रीम कोर्ट के 47वें मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ ली है. उनका कार्यकाल 17 महीनों का होगा वे 23 अप्रैल 2021 में रिटायर होंगे. उन्होंने सेवानिवृत्त हुए चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की जगह ली है.

प्रश्‍न 2. इनमे से कौन सी कंपनी 9.5 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का वैल्यूएशन हासिल करने वाली देश की पहली कंपनी बन गई है?
क. एचडीएफसी ग्रुप
ख. रिलायंस इंडस्ट्रीज
ग. कोल इंडस्ट्रीज
घ. महिंद्रा इंडस्ट्रीज

सही उत्तर देखे
उत्तर: ख. रिलायंस इंडस्ट्रीज - मुकेश अम्बानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज हाल ही में 9.5 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का वैल्यूएशन हासिल करने वाली देश की पहली कंपनी बन गई है. रिलायंस इंडस्ट्रीज का 18 अक्टूबर को मार्केट कैप 9 लाख करोड़ रुपए पर पहुच गए है. दुसरे स्थान पर टीसीएस है.

प्रश्‍न 3. अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के वैज्ञानिकों ने किस ग्रह के चांद यूरोपा की सतह के ऊपर जलवाष्प मौजूद होने की पुष्टि की है?
क. बुध
ख. मंगल
ग. शुक्र
घ. बृहस्पति

सही उत्तर देखे
उत्तर: घ. बृहस्पति - अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के वैज्ञानिकों ने बृहस्पति ग्रह के चांद यूरोपा की सतह के ऊपर जलवाष्प मौजूद होने की पुष्टि की है. नासा के मुताबिक, बृहस्पति के चांद की मीलो मोटी बर्फ की परत के नीचे पानी की तरल अवस्था में महासागर मौजूद है.

प्रश्‍न 4. निम्न में से कौन सी प्रसिद्ध भारतीय मुक्केबाज को अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी महासंघ की पहली एथलीट आयोग में चुना गया है?
क. सरिता देवी
ख. मैरी कोम
ग. मंजू रानी
घ. सिमरनजीत कौर

सही उत्तर देखे
उत्तर: क. सरिता देवी - प्रसिद्ध भारतीय मुक्केबाज सरिता देवी को अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी महासंघ की पहली एथलीट आयोग में चुना गया है. वे एशियाई संघ का प्रतिनिधित्व करेंगी. इस आयोग में 5 क्षेत्रीय संघों एशिया, ओसनिया, यूरोप, अमेरिका और यूरोप से एक महिला और एक पुरुष मुक्केबाज को चुना गया है.

प्रश्‍न 5. दार्जिलिंग टी एसोसिएशन ने पहाड़ी क्षेत्र की ‘ग्रीन’ और कौन सी चाय को जीआई टैग उत्पादों के रूप में पंजीकृत किया है?
क. ब्लैक चाय
ख. व्हाइट चाय
ग. ऑरेंज चाय
घ. ब्लू चाय

सही उत्तर देखे
उत्तर: ख. व्हाइट चाय - दार्जिलिंग टी एसोसिएशन ने पहाड़ी क्षेत्र की ‘ग्रीन’ और व्हाइट चाय को जीआई टैग उत्पादों के रूप में पंजीकृत किया गया है. इससे दार्जिलिंग चाय के बौद्धिक संपदा अधिकारों की सुरक्षा को और मजबूती मिलेगी.

प्रश्‍न 6. भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किस राज्य में सिसेरी नदी पर पुल का उद्घाटन किया है?
क. पंजाब
ख. गुजरात
ग. अरुणाचल प्रदेश
घ. मध्य प्रदेश

सही उत्तर देखे
उत्तर: ग. अरुणाचल प्रदेश - भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हाल ही में अरुणाचल प्रदेश में सिसेरी नदी पर पुल का उद्घाटन किया है. सिसेरी नदी पुल जोनाई-पासीघाट-रानाघाट-रोइंग सड़क के बीच 200 मीटर लंबा पुल है.

प्रश्‍न 7. फॉर्च्यून के द्वारा जारी बिजनेसपर्सन ऑफ द ईयर की लिस्ट के टॉप 10 में पहला स्थान किस सीईओ को मिला है?
क. एलिजाबेथ गेन्स
ख. ब्रायन निकॉल
ग. सत्या नडेला
घ. मुकेश अम्बानी

सही उत्तर देखे
उत्तर: ग. सत्या नडेला - फॉर्च्यून के द्वारा जारी बिजनेसपर्सन ऑफ द ईयर की लिस्ट के टॉप 10 में पहला स्थान 2014 में माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ बने सत्या नडेला को मिला है. इस लिस्ट में भारतीय मूल के अजय बंगा और जयश्री उलाल को भी जगह मिला है.

प्रश्‍न 8. इनमे से किस राज्य के 52 साल में पहली बार 5 साल कार्यकाल पूरा करने के बाद कोई दोबारा मुख्यमंत्री बना है?
क. केरल
ख. महाराष्ट्र
ग. गुजरात
घ. दिल्ली

सही उत्तर देखे
उत्तर: महाराष्ट्र - महाराष्ट्र राज्य के 52 साल में पहली बार 5 साल कार्यकाल पूरा करने के बाद कोई दोबारा मुख्यमंत्री बना है हाल ही में देवेंद्र फडणवीस दोबारा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बने है वे के 28वें मुख्यमंत्री बने हैं. उनके साथ राकांपा के नेता और शरद पवार के भतीजे अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली है.

प्रश्‍न 9. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने हाल ही में सार्वजनिक क्षेत्र के कितने केन्‍द्रीय उपक्रमों में अपनी हिस्‍सेदारी बेचने की घोषणा की है?
क. 2 केन्‍द्रीय उपक्रमों
ख. 3 केन्‍द्रीय उपक्रमों
ग. 4 केन्‍द्रीय उपक्रमों
घ. 5 केन्‍द्रीय उपक्रमों

सही उत्तर देखे
उत्तर: घ. 5 केन्‍द्रीय उपक्रमों - केंद्रीय मंत्रिमंडल ने हाल ही में सार्वजनिक क्षेत्र के 5 केन्‍द्रीय उपक्रमों में अपनी हिस्‍सेदारी बेचने की घोषणा की है. साथ ही सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों में सरकार की हिस्सेदारी को 51 प्रतिशत से नीचे लाने की भी मंजूरी दी है.

प्रश्‍न 10. निम्न में से कौन सा भारतीय बल्लेबाज टेस्ट क्रिकेट में 4000 रन पूरे करने वाला 16वा भारतीय बल्लेबाज बन गया है?
क. रोहित शर्मा
ख. चेतेश्वर पुजारा
ग. अजिंक्य रहाणे
घ. मयंक अगरवाल

सही उत्तर देखे
उत्तर: ग. अजिंक्य रहाणे - भारतीय बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे टेस्ट क्रिकेट में 4000 रन पूरे करने वाले 16वें भारतीय बल्लेबाज बन गए है. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच में 86 रन की पारी खेलकर यह उपलब्धि हासिल की. उन्होंने 62वें टेस्ट की 104 पारियों में 43.66 की औसत से 4061 रन बनाये हैं.

Previous Post Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *