November 2nd Week Current Affairs (8th-14th Nov 2020) in Hindi

November 2nd Week (8th to 14th) 2020 Current Affairs Quiz in Hindi for Every Competitive Exams

November-2020 2nd Week hindi current affairs GkSection team published here very important top current affairs of 8th to 14th November in Hindi with the help of you will know what happened in November 2020 Second week with questions and answers in Hindi.

November 2nd Week Hindi Current Affairs for Every Competitive Exam


प्रश्न 1. इनमे से कितने वर्ष की उम्र में किताब “हैप्पीनेस आल अराउंड” लिखने वाली अभिजीता गुप्ता सबसे कम उम्र की लेखिका बन गई हैं?

  • 5 वर्ष
  • 7 वर्ष
  • 9 वर्ष
  • 12 वर्ष
  • सही उत्तर
    उत्तर: 7 वर्ष - हाल ही में 7 वर्ष की उम्र में किताब "हैप्पीनेस आल अराउंड" लिखने वाली अभिजीता गुप्ता सबसे कम उम्र की लेखिका बन गई हैं. उन्हें अब तक एशिया बुक ऑफ रिकॉर्डस और इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड्स से सम्मानित किया जा चुका है. अभिजीता गुप्ता ने मात्र 3 महीनो में यह किताब लिखी है.

    प्रश्न 2. भारतवंशी कमला हैरिस अमेरिका में पहली उपराष्ट्रपति होने के साथ पद पर काबिज होने वाली कौन सी साउथ एशियन और अश्वेत बन गयी है?

  • पहली
  • दूसरी
  • तीसरी
  • चौथी
  • सही उत्तर
    उत्तर: पहली - भारतवंशी कमला हैरिस अमेरिका की पहली महिला उपराष्ट्रपति होंगी साथ ही वे उपराष्ट्रपति पद पर काबिज होने वाली पहली साउथ एशियन और अश्वेत है. 56 साल की कमला के पिता जमैकन, जबकि मां भारतीय थीं. इसके पहले कोई अमेरिकी महिला इस ऊंचाई तक नहीं पहुंची है. प्रधानमंत्री मोदी ने हैरिस को जीत की बधाई दी है.

    प्रश्न 3. निम्न में से किस टेनिस स्टार खिलाडी ने पीट सैम्प्रास के 6 बार साल का अंत वर्ल्ड नंबर-1 रहकर करने के रिकॉर्ड की बराबर की है?

  • राफेल नडाल
  • रोजर फेडरर
  • नोवाक जोकोविच
  • इनमे से कोई नहीं
  • सही उत्तर
    उत्तर: नोवाक जोकोविच - हाल ही में वर्ल्ड नंबर-1 सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने अमेरिका के पूर्व टेनिस प्लेयर पीट सैम्प्रास के 6 बार साल का अंत वर्ल्ड नंबर-1 रहकर करने के रिकॉर्ड की बराबर की है. इससे पहले जोकोविच ने 2011, 2012, 2014, 2015, 2018 का अंत वर्ल्ड नंबर-1 रहकर किया था. जबकि सैम्प्रास ने 1993 से 1998 तक 6 बार साल का अंत वर्ल्ड नंबर-1 रहने का रिकॉर्ड बनाया.

    प्रश्न 4. हाल ही में किसने डीआरडीओ भवन के परिसर में स्थापित एंटी सैटेलाइट (ए-सैट) मिसाइल का अनावरण किया है?

  • नरेंद्र मोदी
  • राजनाथ सिंह
  • नरेंद्र सिंह
  • रामनाथ कोविंद
  • सही उत्तर
    उत्तर: राजनाथ सिंह - रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने हाल ही में डीआरडीओ के अध्यक्ष डॉ. जी. सतीश रेड्डी की उपस्थिति में डीआरडीओ भवन के परिसर में स्थापित एंटी सैटेलाइट (ए-सैट) मिसाइल का अनावरण किया है "मिशन शक्ति" भारत का पहला एंटी-सैटेलाइट (ए-सैट) मिसाइल टेस्ट था. जिसका 2019 में उड़ीसा के डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप से सफलतापूर्वक संचालन किया गया था.

    प्रश्न 5. भारत के किस प्रसिद्ध लेखक को टाटा लिटरेचर लाइव! लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड 2020 से सम्मानित किया गया है?

  • रस्किन बॉन्ड
  • अरुंधती भट्टाचार्य
  • सलमान रुश्दी
  • विक्रम सेठ
  • सही उत्तर
    उत्तर: रस्किन बॉन्ड - भारत के किस प्रसिद्ध लेखक रस्किन बॉन्ड को टाटा लिटरेचर लाइव! लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड 2020 से सम्मानित किया गया है. भारत के किस प्रसिद्ध लेखक रस्किन बॉन्ड के पास बच्चों और वयस्कों के लिए अलग-अलग शैलियों में लिखी गई लगभग 100 पुस्तकों के करीब का अनुभव है.

    प्रश्न 6 भारत के किस कॉमिक्स हीरो को “नमामि गंगे परियोजना” का ब्रांड एम्बेसडर चुना गया है?

  • जूनियर जी
  • चाचा चौधरी
  • छोटा भीम
  • चीकू
  • सही उत्तर
    उत्तर: चाचा चौधरी - भारत के कॉमिक्स हीरो चाचा चौधरी को "नमामि गंगे परियोजना" का ब्रांड एम्बेसडर चुना गया है. चाचा चौधरी का दिमाग कम्प्यूटर से भी तेज चलता है. नमामि गंगे परियोजना वर्ष 2014 में शुरू की गयी योजना है जिसका उद्देश्य राष्ट्रीय नदी गंगा का प्रदूषण, संरक्षण और कायाकल्प करना है.

    प्रश्न 7. 9 नवम्बर को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?

  • विश्व हिंदी दिवस
  • विश्व तमिल दिवस
  • विश्व उर्दू दिवस
  • विश्व तेलगु दिवस
  • सही उत्तर
    उत्तर: विश्व उर्दू दिवस - 9 नवम्बर को विश्वभर में विश्व उर्दू दिवस (World Urdu Day)(आलमी यौम-ए-उर्दू) मनाया जाता है. यह दिवस उर्दू के प्रसिद्ध शायर मुहम्मद इक़बाल का जन्म दिवस पर भी मनाया जाता है.

    प्रश्न 8. हाल ही में किसने अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण (बैंकिंग) विनियम, 2020 को मंजूरी दे दी है?

  • योजना आयोग
  • आईएफएससी प्राधिकरण
  • दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी
  • सूचना और प्रसारण मंत्रालय
  • सही उत्तर
    उत्तर: आईएफएससी प्राधिकरण - हाल ही में आईएफएससी प्राधिकरण ने विस्‍तृत विचार-विमर्श के बाद अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण (बैंकिंग) विनियम, 2020 को मंजूरी दे दी है. आईएफएससी का मुख्‍य पहलू बैंकिंग इकाइयां स्‍थापित करने की जरूरतों को क्रम से स्‍थापित करना है.

    प्रश्न 9. हाल ही में किसने यशवर्धन कुमार सिन्हा को मुख्य सूचना आयुक्त (सीआइसी) के तौर पर शपथ दिलाई है?

  • अनिल बैजल
  • रामनाथ कोविंद
  • एम वेंकटेश न्याडू
  • हरिदास पूरी
  • सही उत्तर
    उत्तर: रामनाथ कोविंद - हाल ही में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपति भवन में यशवर्धन कुमार सिन्हा को मुख्य सूचना आयुक्त (सीआइसी) के तौर पर शपथ दिलाई है. वे 3 साल तक इस पद पर कार्यरत रहेंगे. इस वर्ष 26 अगस्त को बिमल जुल्का का कार्यकाल पूरा होने के बाद दो महीने से ज्यादा समय से मुख्य सूचना आयुक्त का पद खाली पड़ा था.

    प्रश्न 10. 12 नवम्बर को पूरे विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?

  • विश्व टीबी दिवस
  • विश्व एड्स दिवस
  • विश्व निमोनिया दिवस
  • विश्व कैंसर दिवस
  • सही उत्तर
    उत्तर: विश्व निमोनिया दिवस - 12 नवम्बर को पूरे विश्वभर में विश्व निमोनिया दिवस (World Pneumonia Day) मनाया जाता है. सर्दी के मौसम में निमोनिया के मामले ज्यादा आते हैं। इस बीमारी से पांच साल से कम उम्र के बच्चे ज्यादा प्रभावित होते हैं.
    Previous Post Next Post

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *