November 4th Week Current Affairs (22nd-30th Nov 2020) in Hindi
- Gk Section
- 0
- Posted on
November 4th Week (22nd to 30th) 2020 Current Affairs Quiz in Hindi for Every Competitive Exams
November-2020 4th Week hindi current affairs GkSection team published here very important top current affairs of 22nd to 30th November in Hindi with the help of you will know what happened in November 2020 Fourth week with questions and answers in Hindi.
November 4th Week Hindi Current Affairs for Every Competitive Exam
वनवेब ने भारती एंटरप्राइजेज के चेयरमैन _____ को एक्जीक्यूटिव चेयरमैन नियुक्त किया है?
- संजय कुमार
- ब्रिजेश कुमाशर्मा
- सुनील भारती मित्तल
- माहिर सिंह मेहता
भारत सरकार ने हाल ही में किस योजना के तहत 72,480 करोड़ रुपये किये अर्जित किये है?
- जिज्ञासा योजना
- विवाद से विश्वास योजना
- आयुष्मान योजना
- आत्मनिर्भर भारत योजना
निम्न में से किस देश के खिलाड़ी अर्लिंग हालंद ने गोल्डन बॉय और वेरोना की स्ट्राइकर एशिया ब्रेगोंजी ने गोल्डन गर्ल का अवॉर्ड जीता है?
- अर्जेंटीना
- अफ्रीका
- नॉर्वे
- ऑस्ट्रेलिया
25 नवम्बर को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?
- विश्व मांसाहार रहित दिवस
- विश्व मांसाहार दिवस
- विश्व समझोता दिवस
- विश्व कैंसर दिवस
निम्न मे से किस राज्य सरकार ने हाल ही में विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन परिवर्तन प्रतिषेध अध्यादेश, 2020 पास कर दिया है?
- बिहार सरकार
- उत्तर प्रदेश सरकार
- महाराष्ट्र सरकार
- दिल्ली सरकार
निम्न में से किस राज्य की सरकार ने 6 महीने के लिए आवश्यक सेवा अनुरक्षण कानून लागू किया है?
- महाराष्ट्र सरकार
- उत्तर प्रदेश सरकार
- पंजाब सरकार
- बिहार सरकार
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 25 नवंबर, 2020 लखनऊ विश्वविद्यालय की स्थापना के कितने वर्ष पूरे होने पर एक स्मारक सिक्का जारी करेंगे?
- 50 वर्ष
- 100 वर्ष
- 150 वर्ष
- 200 वर्ष
मिशन ओलंपिक इकाई ने किस खिलाडी को अमेरिका में एक महीने के प्रशिक्षण शिविर की मंजूरी दी है?
- सुशिल सिंह
- बजरंग पूनिया
- गीता फोघट
- बबिता फोघाट
निम्न मे से किस देश के प्रधानमंत्री को नोबेल शांति पुरस्कार 2021 के लिए नामित किया गया है?
- जापान
- इटली
- अमेरिका
- इज़राइल
वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2021 के मुताबिक कौन सा इंस्टीट्यूट भारत का टॉप इंस्टीट्यूट बन गया है?
- आईआईटी दिल्ली
- आईआईटी कोलकाता
- आईआईटी खडगपुर
- आईआईटी बॉम्बे