List of Important Days in November 2023 – नवम्बर महत्वपूर्ण दिवस (राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय)

November 2022 Important Days in Hindi – भारत और विश्व में नवम्बर माह में कई ऐसी मुख्य तिथियाँ है जिनमें कोई न कोई विशेष दिन मनाया जाता है, नवम्बर महीने में कई त्यौहार और मुख्य दिन आते है जिनमे से मुख्य है, राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस, राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस, राष्ट्रीय शिक्षा दिवस, बाल दिवस आदि, निचे हमने नवम्बर महीने में आने वाले मुख्य दिवस प्रकशित किए है जोकि अक्सर परीक्षाओं में पूछे जाते है नवम्बर महीने की मुख्य दिन एवं तिथियाँ की सहायता से आप मालुम कर पयोगे की नवम्बर महीने में आने वाले कौनसे दिवस नवम्बर की किस तिथि को मनाया जाता है.

November 2022 important days and dates in Hindi

1-नवंबर ➜ विश्व शाकाहारी दिवस (World Vegan Day)

1-नवंबर ➜ सेना उड्डयन दिवस (Army Aviation Day)

2-नवम्बर ➜ पत्रकारों के खिलाफ अपराधों के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस की समाप्ति (International Day to End Impunity for Crimes against Journalists)

5-नवम्बर ➜ राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस (National Ayurveda Day)

5-नवम्बर ➜ विश्व सुनामी जागरूकता दिवस (World Tsunami Awareness Day)

6-नवम्बरयुद्ध और सशस्त्र संघर्ष में पर्यावरण के शोषण को रोकने के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस (International Day for Preventing the Exploitation of the Environment in War and Armed Conflict)

6 नवंबर को प्रतिवर्ष युद्ध और सशस्त्र संघर्ष में पर्यावरण के शोषण को रोकने के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाया जाता है। 5 नवंबर वर्ष 2001 को, संयुक्त राष्ट्र महासभा ने हर वर्ष के 6 नवंबर को युद्ध और सशस्त्र संघर्ष में पर्यावरण के शोषण को रोकने के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस के रूप में घोषित किया था.

7-नवम्बर ➜ राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस (National Cancer Awareness Day)

National Cancer Awareness Day Hindi: राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस पूरे विश्वभर में 7 नवम्बर को मनाया जाता है.

8-नवम्बर ➜ अंतर्राष्ट्रीय रेडियोलॉजी दिवस या विश्व रेडियोलॉजी दिवस (International Day Of Radiology or World Radiography Day)

10-नवम्बर ➜ विश्व विज्ञान दिवस शांति और विकास के लिए (World Science Day for Peace and Development)

हर 10 नवंबर को मनाया जाने वाला विश्व विज्ञान दिवस, शांति और विकास के लिए समाज में विज्ञान की महत्वपूर्ण भूमिका पर ध्यान केंद्रित करता है और विश्वभर में उभरते वैज्ञानिक मुद्दों पर चर्चा में व्यापक जनता को शामिल करने की आवश्यकता को उजागर करता है।

11-नवम्बर ➜ राष्ट्रीय शिक्षा दिवस (National Education Day)

भारत में राष्ट्रीय शिक्षा दिवस 11 नवंबर को मनाया जाता है। यह मौलाना अबुल कलाम जी के जन्म दिवस के रूप में मनाया जाता है। वर्ष 2008 को मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा अबुल कलाम जयंती पर राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के रूप में मनाने की परंपराकी शुरुआत हुई

12-नवम्बर ➜ विश्व निमोनिया दिवस (World Pneumonia Day)

13-नवम्बर ➜ विश्व दयालुता दिवस (World Kindness Day)

World Kindness Day in Hindi:- जैसे की आप सब जानते है की हर वर्ष विश्व दयालुता दिवस 13 नवंबर को मनाया जाता है.

13 -19 नवंबर 2018 ➜ विश्व एंटीबायोटिक जागरूकता सप्ताह (World Antibiotic Awareness Week)

14-नवम्बर ➜ बाल दिवस (Children’s Day)

World Childrens Day in Hindi: हर साल 14 नवंबर को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस दिन का उद्देश्य विश्व भर के लोगों को बच्चों की शिक्षा, अधिकार और बेहतर भविष्य की ओर जागरूकता बढ़ाना है. 

14-नवम्बर ➜ विश्व मधुमेह दिवस (World Diabetes Day)

14-नवम्बर ➜ पश्चिम बंगाल में रोसोगोला दिवस (Rosogolla Day in West Bengal)

15-Nov-18 ➜ विश्व दर्शन दिवस (World Philosophy Day)

16-नवम्बर ➜ राष्ट्रीय प्रेस दिवस (National Press Day)

16-नवम्बर ➜ सहिष्णुता के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस (International Day for Tolerance)

17-नवम्बर ➜ अंतर्राष्ट्रीय छात्र दिवस (International Students Day)

18-नवम्बर ➜ प्राकृतिक चिकित्सा दिवस (Naturopathy Day)

18-Nov-18 ➜ सड़क यातायात पीड़ितों के लिए विश्व दिवस की याद (World Day of Remembrance for Road Traffic Victims)

19-नवम्बर ➜ विश्व शौचालय दिवस (World Toilet Day)

19-नवम्बर ➜ अंतर्राष्ट्रीय पुरुष दिवस (International Men’s Day)

19 से 25 नवंबर ➜ कौमी एकता सप्ताह (राष्ट्रीय एकता सप्ताह) (“Qaumi Ekta Week” (National Integration Week))

20-नवम्बर ➜ यूनिवर्सल चिल्ड्रन डे (Universal Children’s Day)

21-नवम्बर ➜ विश्व नमस्कार दिवस (World Hello Day)

21-नवम्बर ➜ विश्व मत्स्य दिवस (World Fisheries Day)

21-नवम्बर ➜ विश्व टेलीविजन दिवस (World Television Day)

25-नवम्बर ➜ महिलाओं के खिलाफ हिंसा के उन्मूलन के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस (International Day for the Elimination of Violence Against Women)

26-नवम्बर ➜ संविधान दिवस / समविभाग दिवस (Constitution Day/Samvidhan Divas)

26-नवम्बर ➜ राष्ट्रीय दुग्ध दिवस (National Milk Day)

List of Important Days in October 2023 – अक्टूबर महत्वपूर्ण दिवस (राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय)List of Important Days in September 2023 – सितंबर महत्वपूर्ण दिवस (राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय)
Previous Post Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *