October 3rd Week Current Affairs (18th-24th Oct 2020) in Hindi

October 3rd Week (18th to 24th) 2020 Current Affairs Quiz in Hindi for Every Competitive Exams

October-2020 3rd Week hindi current affairs GkSection team published here very important top current affairs of 18th to 24th October in Hindi with the help of you will know what happened in October 2020 Second week with questions and answers in Hindi.

October 3rd Week Hindi Current Affairs for Every Competitive Exam


प्रश्न 1. हाल ही में जारी ग्लोबल हंगर इंडेक्स रिपोर्ट-2020 में 107 देशों की सूची में भारत कौन से स्थान पर रहा है?

  • 56वें स्थान
  • 62वें स्थान
  • 86वें स्थान
  • 94वें स्थान
  • सही उत्तर
    उत्तर: 94वें स्थान - हाल ही में जारी ग्लोबल हंगर इंडेक्स रिपोर्ट-2020 में 107 देशों की सूची में भारत 94वें स्थान पर रहा है. जारी रिपोर्ट के मुताबिक, 27.2 के स्कोर के साथ भारत भूख के मामले में 'गंभीर' स्थिति में है. जबकि इस रिपोर्ट में भारत सारे पड़ोसी देशों नेपाल, पाकिस्तान, बांग्लादेश, इंडोनेशिया से पीछे चल रहा है. भारत से पीछे इस रिपोर्ट में रवांडा (97), नाइजीरिया (98), अफगानिस्तान (99), लीबिया (102), मोजाम्बिक (103), चाड (107) है.

    प्रश्न 2. आईबीए ने हाल ही में किस बैंक के प्रबंध निदेशक और सीईओ राजकिरण राय को चेयरमैन नियुक्त किया है?

  • नाबार्ड
  • यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
  • बैंक ऑफ़ बड़ोदा
  • यस बैंक
  • सही उत्तर
    उत्तर: यूनियन बैंक ऑफ इंडिया - यूनियन बैंक ऑफ इंडिया बैंक के प्रबंध निदेशक और सीईओ राजकिरण राय को हाल ही में भारतीय बैंक संघ (आईबीए) ने चेयरमैन नियुक्त किया है. इस भारतीय बैंक संघ (आईबीए) की स्थापना भारतीय बैंकिंग के विकास, समन्वयन एवं मजबूत बनाने के उद्देश्य से की गयी थी. साथ ही भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के चेयरमैन दिनेश कुमार खारा को संघ का उपाध्यक्ष चुना गया है.

    प्रश्न 3. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने हाल ही में किस राज्य में 15,592 करोड़ रुपये की राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन किया है?

  • केरल
  • गुजरात
  • महाराष्ट्र
  • आंध्र प्रदेश
  • सही उत्तर
    उत्तर: आंध्र प्रदेश - केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने हाल ही में आंध्र प्रदेश राज्य में 15,592 करोड़ रुपये की राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन करते हुए आधारशिला रखी. इस राजमार्ग परियोजनाओं में 16 परियोजनाएं शामिल हैं जो 1,411 किलोमीटर से अधिक जबकि लंबी हैं.

    प्रश्न 4. आईसीएमआर ने किस आईआईटी इंस्टीट्यूट द्वारा तैयार “कोविडरैप टेस्ट किट” को मंजूरी दे दी है?

  • आईआईटी खड़गपुर
  • आईआईटी दिल्ली
  • आईआईटी मद्रास
  • आईआईटी गुजरात
  • सही उत्तर
    उत्तर: आईआईटी खड़गपुर - आईसीएमआर ने आईआईटी खड़गपुर इंस्टीट्यूट द्वारा तैयार 500 रूपये लागत वाली "कोविडरैप टेस्ट किट" को मंजूरी दे दी है. इस किट से एक घंटे में रिजल्ट मिल जाएगा. आईआईटी खड़गपुर के निदेशक प्रोफेसर वी.के. तिवारी ने कहा की यह किट एक बड़े पैमाने पर PCR आधारित टेस्ट की जगह लेने के लिए भी तैयार है.

    प्रश्न 5. डीसीजीआई ने किस देश की वैक्सीन स्पुतनिक वी के दूसरे और तीसरे चरण के क्लीनिकल ट्रायल की मंजूरी दे दी है?

  • अमेरिकी वैक्सीन
  • जापानी वैक्सीन
  • रुसी वैक्सीन
  • अफ़्रीकी वैक्सीन
  • सही उत्तर
    उत्तर: रुसी वैक्सीन - भारत में ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीसीजीआई) ने रुसी वैक्सीन स्पुतनिक वी के दूसरे और तीसरे चरण के क्लीनिकल ट्रायल की मंजूरी दे दी है. जबकि स्पुतनिक वैक्सीन एडिनोवायरल वेक्टर प्लेटफॉर्म पर आधारित है. इस वैक्सीन को रशियन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट फंड और गमालेया साइंटिफिक रिसर्च इंस्टिट्यूट ऑफ एपिडेमोलॉजी ने मिलकर तैयार किया है.

    प्रश्न 6. यूनिसेफ की पहल पर एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम के तहत किस राज्य को देश के 29 राज्यों की सूची में पहला स्थान मिला है?

  • महाराष्ट्र
  • हरियाणा
  • दिल्ली
  • कोलकाता
  • सही उत्तर
    उत्तर: हरियाणा - यूनिसेफ की पहल पर एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम के तहत हरियाणा राज्य को देश के 29 राज्यों की सूची में पहला स्थान मिला है. हाल ही में जारी सूची के स्कोर कार्ड में हरियाणा को 46.7 अंक के साथ हरियाणा पहले स्थान पर है. चंडीगढ़ में राष्‍ट्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मिशन की राज्‍य स्‍वास्‍थ्‍य सोसाइटी की 8वीं बैठक के दौरान दी गई.

    प्रश्न 7. विशाल वी शर्मा को हाल ही में किसने भारत के स्थाई प्रतिनिधि के रूप में नियुक्त किया है?

  • मूडीज
  • यूनेस्को
  • विश्व बैंक
  • डब्लूएचओ
  • सही उत्तर
    उत्तर: यूनेस्को - विशाल वी शर्मा को हाल ही में राजदूत के पद के साथ संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन (यूनेस्को) के लिए भारत के स्थाई प्रतिनिधि के रूप में नियुक्त किया है. वे जावेद अशरफ की जगह अपने स्थान ग्रहण करेंगे.

    प्रश्न 8. चीन की कंपनी अलीबाबा ने हॉन्ग कॉन्ग की हाइपरमार्केट चेन सन आर्ट ग्रुप लिमिटेड में कितने फीसदी हिस्सेदारी खरीदने की घोषणा की है?

  • 21 फीसदी
  • 34 फीसदी
  • 51 फीसदी
  • 62 फीसदी
  • सही उत्तर
    उत्तर: 51 फीसदी - चीन की कंपनी अलीबाबा ने हॉन्ग कॉन्ग की हाइपरमार्केट चेन सन आर्ट ग्रुप लिमिटेड में 51 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने की घोषणा की है जिसके लिए कंपनी ने सन आर्ट में 2.6 बिलियन डॉलर करीब 26 हजार करोड़ रुपए का निवेश करने की घोषणा की है. हॉन्ग कॉन्ग की हाइपरमार्केट चेन सन आर्ट ग्रुप लिमिटेड चीन में 481 हाइपरमार्केट और मिड साइज के 3 सुपरमार्केट का संचालन करती है.

    प्रश्न 9. निम्न में से किस स्पेस एजेंसी का अंतरिक्ष यान हाल ही में बेन्नू एस्टेरोइड की सतह छूकर धूल और कंकड़ एकत्रित करने में सफल हुआ है?

  • ईसा
  • नासा
  • इसरो
  • इनमे से कोई नहीं
  • सही उत्तर
    उत्तर: नासा - अमेरिका की स्पेस एजेंसी नासा का अंतरिक्ष यान हाल ही में बेन्नू एस्टेरोइड की सतह छूकर धूल और कंकड़ एकत्रित करने में सफल हुआ है. यह क्षुद्रग्रह वर्तमान में पृथ्वी से 200 मिलियन मील से अधिक दूरी पर है. यह यान इन एकत्रित कणों को वर्ष 2023 तक पृथ्वी पर पहुंचा देगा.

    प्रश्न 10. 20 अक्टूबर को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?

  • विश्व टीबी दिवस
  • विश्व एड्स दिवस
  • विश्व विज्ञान दिवस
  • विश्व ऑस्टियोपोरोसिस दिवस
  • सही उत्तर
    उत्तर: विश्व ऑस्टियोपोरोसिस दिवस - 20 अक्टूबर को विश्वभर में "विश्व ऑस्टियोपोरोसिस दिवस" (World Osteoporosis Day) मनाया जाता है. यह दिवस हर वर्ष ऑस्टियोपोरोसिस की रोकथाम, निदान एवं उपचार के लिए वैश्विक जागरूकता पैदा करने के लिए मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने का उद्देश्य विश्व में लोगों को अपने मांसपेशी स्वास्थ्य एवं अपनी हड्डियों को सुरक्षित करने के प्रति जागरूक करना है.
    Previous Post Next Post

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *