वन नेशन, वन इलेक्शन प्रश्न और उत्तर – One Nation One Election Bill Gk Questions in Hindi

One Nation One Election Gk Questions in Hindi – 17 दिसम्बर 2024 को सरकार ने ‘वन नेशन, वन इलेक्शन‘ (One Nation One Election ) या ‘एक देश, एक चुनाव’ से जुड़ा विधेयक लोकसभा में पेश कर दिया है. इस विधेयक को 12 दिसंबर को प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने इस विधेयक को मंजूरी दी थी. यहाँ पर वन नेशन, वन इलेक्शन पर प्रश्न और उत्तर (One Nation One Election General Knowledge Questions) प्रकाशित किए गए है. वन नेशन, वन इलेक्शन प्रश्नोत्तरी SSC, UPSC, Banking, Railway, Police आदि प्रतियोगी परीक्षा के लिए सहायक हो सकते है.

वन नेशन, वन इलेक्शन सवाल और जवाब – One Nation One Election Gk Questions in Hindi

Q1. ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ (one nation one election) का क्या अर्थ है?
Answer. वन नेशन वन इलेक्शन का मतलब पूरे देश (भारत) में लोकसभा और विधानसभाओं का चुनाव एक समय पर किया जाना.

Q2. ‘एक देश, एक चुनाव’ (one nation one election) का क्या उद्देश्य है?
Answer. एक देश, एक चुनाव का उद्देश्य लोकसभा और विधानसभा चुनावों को एक साथ एक समय पर कराना है जिससे की चुनावी खर्च और बार-बार चुनाव के कारण होने वाली परेशानियाँ को कम किया जा सकें.

Q3. क्या ‘एक देश, एक चुनाव’ प्रस्ताव को कैबिनेट द्वारा मंजूरी दी गई है?
Answer. हां, इसे केंद्रीय कैबिनेट द्वारा मंजूरी दी गई.

Q4. ‘एक देश, एक चुनाव’ बिल लोकसभा में कब पेश किया गया?
Answer. यह बिल 17 दिसंबर 2024 को लोकसभा में पेश किया जाएगा.

Q5. ‘एक देश, एक चुनाव’ के लिए बनाई गई समिति का अध्यक्ष कौन थे?
Answer. इस समिति के अध्यक्ष देश के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद थे.

Read Also...  300 Hindi Gk Questions on Physics for Competitive Exams

Q6. इस समिति का गठन कब हुआ था?
Answer. 2 सितंबर 2023 को इस समिति का गठन किया गया था.

Q7. इस समिति ने अपनी रिपोर्ट कब सौंपी?
Answer. समिति ने अपनी रिपोर्ट 14 मार्च 2024 को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को सौंपी थी.

Q8. ‘एक देश, एक चुनाव’ प्रस्ताव के समर्थकों का तर्क क्या है?
Answer. समर्थकों का तर्क है कि इससे चुनावी प्रक्रिया सरल होगी, खर्चे कम होंगे और बार-बार चुनावों से होने वाली परेशानियाँ समाप्त होंगी.

Q9. ‘एक देश, एक चुनाव’ का विचार पहली बार देश में कब सामने आया था?
Answer. यह विचार 1983 में पहली बार चुनाव आयोग द्वारा सामने रखा गया था.

Q10. कौन-कौन से चुनाव वर्ष 1951-52 में एक साथ हुए थे?
Answer. साल 1951-52 में लोकसभा और सभी राज्य विधानसभाओं के चुनाव एक साथ हुए थे.

Q11. किस वर्ष तक भारत में एक साथ चुनाव कराए जाते रहे?
Answer. यह प्रक्रिया 1967 तक जारी रही.

Q12. 1968-69 में एक साथ चुनाव कराने की प्रक्रिया क्यों बाधित हुई?
Answer. 1968 और 1969 में कुछ विधानसभाओं के समय से पहले भंग होने के कारण यह चक्र बाधित हुआ.

Q13. लोकसभा को समय से पहले कब भंग किया गया था?
Answer. लोकसभा को 1970 में समय से पहले भंग किया गया था.

Q14. ‘एक देश, एक चुनाव’ के लिए समिति में कितने सदस्य थे?
Answer. इस समिति में 8 सदस्य थे.

Q15. समिति के अन्य प्रमुख सदस्य कौन थे?
Answer. प्रमुख सदस्य थे हरीश साल्वे (सीनियर एडवोकेट), गृह मंत्री अमित शाह, अधीर रंजन चौधरी और गुलाम नबी आजाद.

Read Also...  भारत के पहले CDS बिपिन रावत से जुड़े 31 महत्वपूर्ण GK प्रश्न और उत्तर - परीक्षा की तैयारी के लिए

Q16. भारत में एक साथ चुनाव कराने की परंपरा क्यों समाप्त हुई?
Answer. राज्यों के पुनर्गठन, नए राज्यों के उभरने और कुछ विधानसभाओं के समय से पहले भंग होने के कारण यह परंपरा समाप्त हो गई.

Q17. कौन-कौन से वर्ष में भारत में एक साथ चुनाव हुए थे?
Answer. साल 1952, 1957, 1962, और 1967 में लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ हुए थे.

Q18. ‘एक देश, एक चुनाव’ का सबसे बड़ा लाभ क्या बताया गया है?
Answer. इसका सबसे बड़ा लाभ है चुनावी खर्च में कटौती और प्रशासनिक संसाधनों का सही उपयोग.

हमें उम्मीद है एक देश, एक चुनाव पर प्रश्न और उत्तर (One Nation One Election Gk Quiz in Hindi) आपने पढ़ लिए होंगे. हिंदी में ‘एक देश, एक चुनाव’ पर प्रश्न और उत्तर में यदि आपको कुछ गलत दिखा हो तो कृपया हमें कमेंट करैं.

Previous Post Next Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *